जकार्ता , 26 जुलाई। शुक्रवार की सुबह इंडोनेशिया के पूर्वी प्रांत मालुक में तेज झटके के साथ भूकंप आया।लोग भूकंप के झटके महसूस करते ही दहशत में आ गए।
समाचार एजेंसियों के मुताबिक इंडोनेशिया में शुक्रवार को सुबह करीब 03:32 बजे आये भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 6.0 मापी गयी ।न्यूज एजेंसियों की माने तो तेज भूकंप का केंद्र मालुकु बारात दया रीजेंसी से करीब 121 किलोमीटर दूर समुद्र तल के नीचे 170 किलोमीटर की गहराई में था ।
सरकारी एजेंसियों ने इसको लेकर कोई भी सुनामी की चेतावनी नही दी है।हालांकि इस भूकंप से बड़ी लहरें उठने की कोई संभावना नहीं जताई गई है। बतादें कि इंडोनेशिया पैसिफिक रिंग ऑफ फायर नामक क्षेत्र भूकंप प्रभावित क्षेत्र में स्थित है।जिसके चलते यहां अक्सर भूकंप आते रहते हैं ।हालांकि भूकंप को लेकर लोग खौफजदा है।https://aajnational.com