नई दिल्ली:महिलाएं वायुसेना से लेकर अन्य प्रत्येक क्षेत्र में कर रही अद्वितीय उत्कृष्टता का प्रदर्शन-नरेन्द्र मोदी

  • REPORT BY:NITIN/PIB
  • EDITED BY:AAJNATIONAL NEWS

नई दिल्ली:प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज नई दिल्ली के ऐतिहासिक लाल किले से 78वें स्वतंत्रता दिवस समारोह के दौरान राष्ट्रीय ध्वज फहराया और  राष्ट्र को संबोधित किया।देश भर से आए लोगों ने लाल किले पर स्वतंत्रता दिवस समारोह का आनंद लिया,इस मौके पर राष्ट्र को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि महिलाएं वायुसेना से लेकर अन्य प्रत्येक क्षेत्र में अद्वितीय उत्कृष्टता का प्रदर्शन करते हुए अग्रणी भूमिका निभा रही हैं। उनकी उपलब्धियां नारी शक्ति के सामर्थ्य और भावना का प्रमाण हैं,उन्होंने कहा कि हमें महिलाओं के उल्लेखनीय योगदान का समर्थन जारी रखना चाहिए और राष्ट्र की उन्नति में उनके उल्लेखनीय योगदान का उत्सव मनाना चाहिए।
प्रधानमंत्री ने कहा कि कामकाजी महिलाओं के लिए मातृत्व अवकाश 12 सप्ताह से बढ़ाकर 26 सप्ताह कर दिया गया है। हमारा उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि अपने बच्चे को एक उत्कृष्ट नागरिक बनाने की एक मां की क्षमता में सरकार बाधक न बने। उन्होंने कहा कि पिछले 10 वर्षों में 10 करोड़ महिलाएं स्वयं सहायता समूहों से जुड़ी हैं और आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर हुई हैं। जब महिलाएं वित्तीय स्वतंत्रता प्राप्त करती हैं, तो वे घरेलू निर्णय लेने में सक्रिय भागीदार बनती हैं, जिससे सामाजिक परिवर्तन होता है। आज तक, देश भर में स्वयं सहायता समूहों को 9 लाख करोड़ रुपये से अधिक धनराशि आवंटित की गई है।

दृढ़ समर्पण और सहनशक्ति नारी शक्ति का सार-अन्नपूर्णा देवी

78वें स्वतंत्रता दिवस समारोह के दौरान महिला एवं बाल विकास मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस के इस महत्वपूर्ण अवसर पर हम न केवल अपने देश की स्वाधीनता के प्रति गर्व की भावना का अनुभव करते हैं, बल्कि हमारी प्रगति में महिलाओं के अविश्वसनीय योगदान का भी सम्मान करते हैं। उनका दृढ़ समर्पण और सहनशक्ति नारी शक्ति का सार है। हम ‘विकसित भारत’ के मार्ग पर अग्रसर हैं, हमें महिलाओं का सशक्तिकरण और उत्थान जारी रखना चाहिए, हमारे भविष्य को आकार देने और हमारे समाज को आगे बढ़ाने में महिलाओं की महत्वपूर्ण भूमिका को पहचानना चाहिए।

विशेष अतिथि के रूप में महिला एवं बाल विकास मंत्रालय को मिला मेजबानी करने का सम्मान

महिला एवं बाल विकास मंत्रालय (एमडब्ल्यूसीडी) को इस वर्ष लाल किले में स्वतंत्रता दिवस समारोह के लिए विशेष अतिथि के रूप में 161 लाभार्थियों और उनके साथियों की मेजबानी करने का सम्मान मिला। इन प्रतिष्ठित अतिथियों में महिला एवं बाल विकास मंत्रालय के तहत विभिन्न सशक्तिकरण और कल्याण योजनाओं से जुड़ी समर्पित महिला कार्यकर्ता शामिल रहीं। इस समूह में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, वन-स्टॉप सेंटर (ओएससी) के कर्मचारी, महिला सशक्तिकरण के लिए संकल्प केंद्र और जिला बाल संरक्षण इकाइयां (डीसीपीयू) सम्मिलित थीं। नई दिल्ली में संसद भवन और प्रधानमंत्री संग्रहालय जैसे प्रतिष्ठित स्थलों का दौरा कराया गया। इन्होंने 14 अगस्त, 2024 को विज्ञान भवन में आयोजित एक व्यापक कार्यक्रम में भाग लिया तथा महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री सावित्री ठाकुर और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बातचीत की।यह प्रतिष्ठित अतिथिति 13 से 16 अगस्त, 2024 तक नई दिल्ली में रहेंगे। 78वां स्वतंत्रता दिवस समारोह न केवल भारत की स्वतंत्रता का उत्सव है, बल्कि राष्ट्र की प्रगति में अथक योगदान देने वालों को श्रद्धांजलि अर्पित करने का अवसर भी है।

 

http://Copyright © 2023 aajnational.com All Right Reserved

https://aajnational.com

Aaj National

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *