Breaking News

सरोजनीनगर:छात्र छात्राओं को किया गया सम्मानित,क्लिक करें और भी खबरें

  • REPORT BY:A.K. SINGH
  • EDITED BY:AAJNATIONAL NEWS

-आपका विधायक आपके द्वार जनसुनवाई शिविर में हरदोइया लालनगर वासियों ने रखे विकास सम्बंधित सुझाव

लखनऊ। सरोजनीनगर विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह सतत प्रयासों से जनसमस्याओं के समाधान का संकल्प निरंतर सिद्ध कर रहे हैं। इसी क्रम में रविवार को ग्राम पंचायत हरदोइया लालनगर में 84वें ‘आपका विधायक – आपके द्वार’ जनसुनवाई शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान ग्रामवासियों ने प्रधानमंत्री आवास सम्बंधित -25, सड़क निर्माण सम्बंधित -3, स्वच्छता, साइकिल और सोलर लाइट सम्बंधित 1-1 आवश्यकताओं से अवगत कराया।इस दौरान इंटरमीडिएट परीक्षा में सर्वाधिक अंक पाने वाले हरदोइया लालनगर के 2 मेधावियों रजनीश यादव (88%) तथा हिमांशु यादव (83.2%) और हाईस्कूल परीक्षा में सर्वाधिक अंक पाने वाले 2 मेधावियों कशिश राजपूत (72.4%) और अनुष्का यादव (67.4%) को साइकिल, दीवार घड़ी और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

राज्यपाल ने प्रा वि बनी के तीन बच्चों को किया सम्मानित

रविवार को किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के 20 वें दीक्षाँत समारोह कार्यक्रम में राज्यपाल आनन्दी पटेल ने प्राथमिक विद्यालय बनी के तीन बच्चों को सम्मानित किया गया। सहायक अध्यापक अंजू यादव ने विद्यालय के बच्चों को इसके लिए अच्छी तैयारी करवाई थी।पब्लिक हेल्थ एण्ड मेडिसन डिपार्टमेन्ट द्वारा बन्थरा क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय बनी, बेंती, दादूपुर और पहाड़पुर के विद्यालयों में भाषण, चित्रकला एवँ कहानी प्रतियोगिता का आयोजन विद्यालय स्तर पर करके चयन किया गया। बन्थरा के आर०एच०टी०सी० केन्र्द में चयनित छात्र-छात्राओं को राज्यपाल ने दीक्षाँत समारोह में पुरुष्कृत कर सम्मानित किया।

बंथरा में लगा भीषण जाम,सड़क पर रेंगते रहे वाहन

बंथरा में लखनऊ कानपुर हाईवे पर जाम लगने से यात्रियों को आए दिन जाम की समस्या से जूझना पड़ रहा है। जिसको लेकर दूर दराज से आने-जाने वाले लोग काफी परेशान है। रविवार को बंथरा कस्बा से लेकर बंथरा थाना के पास हनुमान मंदिर तक लगभग एक किलोमीटर दूर तक भीषण जाम की स्थिति उत्पन्न हो जाने के कारण लोगों को घंटा जाम में फंसे रहे। दूर तक जाम लगने से वाहन सड़क पर रेंगते रहे और एक किलोमीटर की दूरी का सफर तय करने में घंटों लग गया। एलिवेटेड एक्सप्रेस वें के चल रहे निर्माण-कार्य के चलते जाम की समस्या अब लोगों को नासूर की तरह चुभने लगी है। रविवार को बंथरा में बाजार भी लगती है जिसकी वजह से भीड़ अधिक हो जाती हैं।इस वजह से बुधवार और रविवार को बंथरा कस्बे में किलोमीटर जाम लगना लगभग पक्का हो चुका है। लेकिन इसके अलावा भी हाईवे सड़क पर बनी से लेकर गौरी तक जाम लगभग प्रतिदिन कहीं-न-कहीं लगा रहता है। जाम लगने से आम आदमी जहां परेशान हो रहा है, वहीं बीमार मरीजों को और सड़क दुर्घटनाओं में चोटिल एवं गंभीर लोगों को एम्बुलेंस फंस जाने से उपचार ना हो पाने के कारण जान से भी हाथ धोना पढ़ रहा है। यहां तक विद्यालय जाने वाले बच्चों को विद्यालय आने-जाने में बाधएं उत्पन्न हो रही हैं।

 

http://Copyright © 2023 aajnational.com All Right Reserved

https://aajnational.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *