-
REPORT BY:NITIN TIWARI || EDITED BY:AAJ NATIONAL NEWS DESK
लखनऊ।अवैध मदिरा के निर्माण और बिक्री एवं परिवहन की रोकथाम को लेकर राजधानी के विभिन्न स्थानों पर छापेमारी की कार्रवाई की गई।इस छापेमारी की कार्रवाई में दो मुकदमे दर्ज कर करीब 45 लीटर अवैध शराब बरामद हुई।जिला आबकारी अधिकारी राकेश कुमार सिंह ने बताया कि प्रवर्तन अभियान में आबकारी निरीक्षक विजय राठी ने अपनी टीम के साथ सीतापुर लखनऊ हाईवे पर स्थित इटौंजा टोल प्लाजा से गुजरने वाले ट्रकों और टैंकरों और अन्य भारी वाहनों की चेकिंग कर हाईवे के किनारे स्थित ढाबों पर भी जाँच पड़ताल की ।जिला आबकारी अधिकारी राकेश कुमार सिंह ने बताया कि आबकारी टीम ने थाना नगराम के ग्राम भज्जा खेड़ा, मोती का पुरवा और कनेरी गांव के संदिग्ध घरों, खेतों, बगीचों, तालाबों के किनारे छापेमारी की कार्रवाई कर मौक़े से लगभग 45 लीटर अवैध कच्ची शराब और 340 किलोग्राम लहन बरामद किया। आबकारी टीम ने लहन को मौक़े पर नष्ट करते हुए आबकारी अधिनियम के दो मुकदमे दर्ज किये। इस मौके पर प्रधान आबकारी सिपाही प्रभात कुमार और स्मिता मौजूद थे।