Breaking News

LUCKNOW:SI भर्ती परीक्षा में खेल व एसोसिएट प्रोफेसर को डिजिटल अरेस्ट करने वालों को STF नें दबोचा

  • REPORT BY:ATUL TIWARI
  • EDITED BY:AAJNATIONAL NEWS

-दिल्ली में रहकर काट रहा था फरारी,हुसेनगंज थाने में किया गया दाखिल

लखनऊ।यूपी एसटीएफ ने उ ० प्र ० पुलिस उपनिरीक्षक नागरिक पुलिस एवं समकक्षा भर्ती परीक्षा- 2020-21 में कुछ परीक्षा सेन्टर के कर्मचारियों के मिली भगत से परीक्षा पास कराने वाले गिरोह के सदस्य और राजधानी के थाना कोतवाली हुसैनगंज में दर्ज मुकदमे के वांछित और पच्चीस हजार के इनामी शशिकान्त राम को नई दिल्ली से गिरफ्तार किया।एसटीएफ के मुताबिक पकड़ा गया आरोपी शशिकान्त उत्तर प्रदेश पुलिस उपनिरीक्षक एवं समकक्ष भर्ती की घोषणा होने पर वह अजय चौहान व वी 0 के 0 सिंह तीनों व्यक्ति अपने को सचिवालय कर्मचारी बताते थे यह सचिवालय कर्मचारी नहीं थे। उपनिरीक्षक भर्ती परीक्षा में परीक्षा केन्द्रों पर नियुक्त आईटी कर्मचारियों के मिली भगत से परीक्षा पास कराते थे । रितेश यादव से शशिकान्त राम ने कहा कि यदि परीक्षा में पास होना चाहते हो तो 15 लाख रूपये की व्यवस्था करो । इस पर रितेश यादव ने अतुल यादव को यह बताया । जिस पर अतुल यादव उस गिरोह से सम्पर्क करके अन्य अभ्यर्थियों से इस परीक्षा पास कराने के नाम पर पैसा इकठ्ठा करने लगा ताकि उसका पैसा बच जाय । इसी गिरोह के माध्यम से परीक्षा पास करके रितेश यादव का चयन हुआ था , परन्तु उसका मूल दस्तावेज अजय चौहान के पास था । अतुल यादव कई अभ्यर्थियों से मोटी रकम लिया था और उसमे से इस गिरोह के अन्य सदस्यों को भी पैसा दिया था । अतुल यादव भी अभ्यर्थी था जो इस परीक्षा में पास होने के लिए प्रयासरत था । परन्तु उसका सेन्टर अन्यत्र जहाँ इस गिरोह की सेटिंग नहीं थी । पड़ने की वजह से वह परीक्षा पास नहीं हो सका ।पकड़े गए आरोपी को थाना हुसैनगंज में दाखिल किया गया।

एसजीपीजीआई की एसोसिएट प्रोफेसर को डिजिटल अरेस्ट कर दो करोड़ की फिरौती मांगने वाले छह लोग गिरफ्तार

एसजीपीजीआई की एसोसिएट प्रोफेसर को डिजिटल अरेस्ट करके लगभग दो करोड़ रूपये की ठगी करने वाले गैंग के छह सदस्यों को यूपी की राजधानी लखनऊ से गिरफ्तार किया है।पकड़े गए आरोपी फैज उर्फ आदिल और दीपक शर्मा व आयुष यादव और फैजीबेग और मो ० उसामा व मनीष कुमार के पास से आठ मोबाइल और आठ पासबुक तथा नौ एच ० डी ० एफ ० सी ० बैंकिंग किट जिसमें पासबुक , एटीएम कार्ड , चेकबुक बरामद कर विभिन्न बैंक खातों में तीस लाख रूपये फीज कराया गया।एडीजी कानून व्यवस्था /एसटीएफ अमिताभ यश ने बताया कि पकड़े गए लोगो का एक गिरोह है जो लोगों के मोबाईल नम्बरों पर काल करके खुद को पुलिस और सीबीआई अधिकारी बताकर किसी न किसी बहाने से डराते – धमकाते है और उनकी डिटेल लेकर उनके खाते से अपने गिरोह द्वारा उपलब्ध कराये गये खाते में ट्रांसफर कर लेते है ।यह लोग बायनेन्स ऐप द्वारा पीटूपी के माध्यम से यूएसडीटी की ट्रेडिंग करते है । जिसमें यह लोग यूएसडीटी आनलाइन खरीद कर आनलाइन ही बेच देते है । यदि उस यूएसडीटी को थर्ड पार्टी के माध्यम से बेचते है तो इन्हे अच्छे दाम मिल जाते है । जिस कारण यह लोग अधिकतर थर्ड पार्टी ही यूएसडीटी बेचते है । इस काम में ज्यादातर किसी न किसी से फ्राड करके लिए हुए पैसे होते है।उन्होंने बताया कि इसलिए यह लोग अपना एकाउण्ट इस्तेमाल न करके अलग – अलग लोगों को प्रलोभन देकर उनसे खाता खुलवाते है और उस खाते की किट एटीएम , पासबुक , चेकबुक , रजिर्स्ट मोबाइल नम्बर अपने पास रख लेते है । जिससे कि ओ ० टी ० पी ० व अन्य वेरिफिकेशन में कोई समस्या न आय और पैसा आसानी से निकाला जा सके ।उन्होंने बताया कि आरोपियों द्वारा बताये गये बैंक खाते और वालेट की जानकारी व गिरोह के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं ।पकड़े गए आरोपियों से बरामद इलेक्ट्रानिक उपकरणों का फारेंसिक परीक्षण कराया जोयेगा ।

 

http://Copyright © 2023 aajnational.com All Right Reserved

https://aajnational.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *