Breaking News

मोहनलालगंज:करोड़ो की जमीन फर्जीवाड़े में प्रापर्टी डीलर व सविंदाकर्मी‌ समेत सात गिरफ्तार,क्लिक करें और भी खबरें

  • REPORT BY:ANUPAM MISHRA|EDITED BY-आज नेशनल न्यूज डेस्क

-भेजा जेल,अन्य की गिरफ़्तारी को लेकर ACP ने की तैयारी,चल रहा मंथन

लखनऊ।मोहनलालगंज तहसील के धौरहरा व गौरियाकला गांवो के किसानो की करोड़ो की बेशकीमती जमीन फर्जी तरीके से बिना किसी आदेश के रियल टाइम खतौनी में डिजिटल की के जरिये जालसाजो के नाम दर्ज करने के फर्जीवाड़े में मास्टर माइंड प्रापर्टी डीलर व सविंदाकर्मी समेत सात लोगो को गिरफ्तार कर बुधवार को न्यायालय में पेश किया,जहां से सभी आरोपियो को जेल भेज दिया गया‌।जेल भेजे गये आरोपियो ने पूरे फर्जीवाड़े में एक बिचौलिये समेत सरकारी कर्मचारी के नाम भी पुलिस को बताये है।जिनकी गिरफ़्तारी का पुलिस तानाबाना बुन रही है।एसीपी की मानें तो इस फर्जीवाड़े में शामिल अन्य लोगो पर भी जांच के बाद कड़ी कार्रवाई की जायेगी।

ज्ञात हो मोहनलालगंज तहसील के धौरहरा गांव में प्रेमावती सावित्री कृष्णावती और कलावती के नाम दर्ज करोड़ो की बेशकीमती साढे आठ बीघे के आस-पास जमीन को फरवरी में रियल टाइम खतौनी तैयार करते समय बिना किसी आदेश के उन सबका नाम गायब कर फर्जी किसान राम आधार निवासी धौरहरा के नाम दर्ज कर दी गयी थी,इसी तरह गौरियाकला के मृतक बृज किशोर की जमीन भी बिना किसी आदेश के डिजिटल की के जरिये फर्जी तरीके से चार फर्जी किसानो के नाम दर्ज कर दी गयी थी।दोनो गांवो में हुये फर्जीवाड़े की शिकायत डीएम से हुयी थी जिसके बाद हड़कम्प मचा तो एसडीएम ने फर्जी इन्द्राज निरस्त कर जमीनो को वापस मूल किसानो के नाम खतौनी में दर्ज कराने के साथ ही राजस्व निरीक्षक हरेन्द्र सिंह से सविंदाकर्मी समेत जालसाजो के विरूद्व कार्यवाही के लिये तहरीर दी थी,जिसके बाद पुलिस ने सविंदाकर्मी हेरम्ब शुक्ला समेत आधा दर्जन जालसाजो को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की तो धौरहरा में करोड़ो की जमीन फर्जीवाड़े में एक प्रापटी डीलर राम सुचित उर्फ राजन यादव निवासी भोगनाथपुरवा थाना गोसाईगंज का नाम सामने आया,पुलिस ने प्रापर्टी डीलर को हिरासत में लेकर कड़ाई से पुछताछ शुरू की तो वो टूट गया और  एक बिचौलिये के जरिये तहसील के एक सरकारी कर्मचारी को एक लाख रूपये देकर साढे आठ बीघे जमीन फर्जी किसान राम आधार निवासी धौरहरा के नाम दर्ज कराने के बाद उससे अपने नाम एग्रीमेंट कराने की बात कबूली,जमीन बेशकीमती‌ थी और वह उस पर प्लाटिंग कर करोड़ो कमाना चाहता था।वही गौरियाकला में मृतक किसान बृजकिशोर की जमीन फर्जी तरीके से अपने नाम कराने वाले जालसाजो मो०तबलीक,मो०गुफरान,खुर्शीद अहमद,मो०हसीब निवासीगण रसूलपुर टिकनिया मऊ थाना गोसाईगंज को हिरासत में लेकर कड़ाई  की तो चारो ने फर्जी तरीके से जमीन अपने नाम कराने के लिये 30-30हजार रूपये के हिसाब से 1लाख20हजार की रकम तहसील के एक सरकारी कर्मचारी को दिये जाने की बात कबूली।

पुलिस ने दोनो ही गांवो की जमीनो के फर्जीवाड़े की घटना में शामिल सविंदाकर्मी हेरम्ब शुक्ला,प्रापर्टी डीलर रामसुचित उर्फ राजन यादव,फर्जी किसान राम आधार,मो०तबलीक,मो०गुफरान,खुर्शीद अहमद,मो०हसीब को  को न्यायालय में पेश किया जहां से सभी को जेल भेज दिया गया।एसीपी रजनीश वर्मा ने जमीन फर्जीवाड़े के मामले का खुलासा करने में अहम भूमिका निभाने वाले इंस्पेक्टर आलोक राव व वरिष्ठ उपनिरीक्षक यशवन्त सिंह समेत पूरी पुलिस टीम की पीठ थपथपाकर शबाशी दी।

तहसील के सरकारी कर्मचारी ने कराया दोनो गांवो में फर्जीवाड़ा….

पुलिस की पूछताछ में सामने आया है धौरहरा व गौरियाकला गांवो में जिन किसानो की करोड़ो कीमत की जमीन को रियल टाइम खतौनी में बिना‌ किसी प्रपत्र के फर्जी तरीके से डिजिटल की के जरिये फर्जी किसानो के नाम‌ जमीन दर्ज करने के मामले में कुछ बिचौलियो व तहसील में तैनात एक सरकारी कर्मचारी का नाम आया है जिसने दोनो गांवो में फर्जीवाड़ा करने के एवज में जालसाजो ने लाखो की रकम ली,आखिर इतने बड़े फर्जीवाड़े में अकेले एक कर्मचारी केवल शामिल हो सकता है ये बात किसी के गले नही उतर रही है।एसीपी रजनीश वर्मा ने बताया जांच के बाद कुछ ओर लोगो के नाम सामने आये है गहनता से पड़ताल के बाद उक्त लोगो पर भी कड़ी कार्यवाही की जायेगी।

चाऊमीन का ठेला लगाता था फर्जीवाड़े का मास्टरमाइंड रामसुचित…

करोड़ो रूपये कमाने व लग्जरी लाइफ स्टाइल के शौकीन रामसुचित उर्फ राजन यादव ने कुछ सालो में ही जालसाजी व फर्जीवाड़े से काफी पैसा कमा लिया था वो लग्जरी कार व निजी सुरक्षाकर्मियो के घेरे में चलता था,बताते है 2013 में राजन यादव चाऊमीन व कबाब पराठे का ठेला लगाता था उसके बाद डीजे बजाने का काम करने लगा था.2016 में फर्जी जमीन रजिस्ट्री के मामले में मोहनलालगंज कोतवाली में उसके विरूद्व पहला मुकदमा दर्ज हुआ था जिसले बाद से राजन ने विवादित जमीनो का काम शुरू किया ओर कुछ ही समय में मोटा पैसा कमा लिया,वही तहसील में अच्छी पैठ के चलते रामसूचित ने गोसाईगंज क्षेत्र के गांवो के मृतक किसानो की जमीने को खोजकर फर्जी तरीके से अपने लोगो के नाम कराने का खेल शुरू किया था लेकिन उसके इस खेल का भाडा करोड़ो कमाने के पहले ही फूट गया ओर वो सलाखो के पीछे पहुंच गया।

अज्ञात चोरो ने पानी की टंकी के पम्प हाउस से बैट्री व इनवर्टर उड़ाया

आंध्रप्रदेश के गुन्दुर निवासी शेख जलिल ने पुलिस से शिकायत करते हुये बताया जल जीवन मिशन के तहत ग्राम पंचायत गोविंदपुर व भसड़ा में एनसीसी कम्पनी पानी की टंकी का निर्माण कर रही है,जिसमें चौकीदार का काम हीरालाल उर्फ बदलु करता है,मगंलवार की सुबह चार बजे के करीब अज्ञात चोर कैम्पस में बने पम्प रूम से एक बैट्रा व इनवर्टर चुरा ले गये।चोरी की घटना की सूचना चौकीदार ने पुलिस कन्ट्रोल रूम समेत कम्पनी के अधिकारियो को दी‌।इंस्पेक्टर आलोक राव ने बताया तहरीर के आधार के पर अज्ञात चोरो पर मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी गयी हैं।

निगोहां पुलिस ने दो शातिर चोरो को गिरफ्तार,पांच मोबाइल फोन बरामद

निगोहां पुलिस ने बुद्ववार को दो शातिर चोरो को गिरफ्तार कर कई चोरी की घटनाओ का खुलासा किया।पुलिस ने पांच चोरी के मोबाइल फोन भी बरामद किये।पुलिस ने दोनो शातिर चोरो को बरामद माल के साथ न्यायालय में पेश किया,जहां से उन्हे जेल भेज दिया गया।ज्ञात हो निगोहां के अहिनवार गांव निवासी मोहित कुमार के घर से 2जून को दो मोबाइल फोन चोरी हो गये थे,पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा‌ दर्ज कर चोरो की तलाश के लिये पुलिस टीमो को लगाया गया था,बुद्ववार को थाना प्रभारी अनुज कुमार तिवारी के नेतृत्व में उपनिरीक्षक कुलदीप कुमार यादव ने पुलिस टीम के साथ निगोहां क्षेत्र में चोरी के मोबाइल फोन बेचने आये दो शातिर चोरो राहुल साहू निवासी औरांस,उन्नाव व सूरज निवासी पुरहिया थाना निगोहां को गिरफ्तार कर उनके पास से पांच चोरी के मोबाइल फोन बरामद किये।पूछताछ में दोनो शातिर चोरो ने निगोहां के अहिनिवार गांव से मोबाइल चुराये जाने की घटना को अजांम दिये जाने की बात कही।शातिर चोर सूरज के विरूद्व रायबरेली के बछरावां थाने में भी चोरी का मुकदमा दर्ज है।पुलिस ने दोनो शातिर चोरो को बरामद माल के साथ न्यायालय में पेश किया,जहां से दोनो को जेल भेज दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *