- REPORT BY:प्रतापगढ़ ब्यूरो || EDITED BY-आज नेशनल न्यूज डेस्क
डीएम ने सुनीं शिकायतें,जमीन पर कब्जे की शिकायत,टीम गठित करके जांच के निर्देश
प्रतापगढ़ जिलाधिकारी संजीव रंजन ने कलेक्ट्रेट कार्यालय में जन सुनवाई के दौरान फरियादियों की समस्याएं सुनीं। कई शिकायतें सुनने के बाद उन्होंने संबंधित अधिकारियों को त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए।एक पीडि़त, शिवेंद्र बहादुर सिंह, ने बताया कि उसके पड़ोसी उसकी भूमिधरी जमीन पर जबरन अतिक्रमण कर रहे हैं। इस पर डीएम ने राजस्व और चकबंदी की संयुक्त टीम गठित करने का आदेश दिया और एसडीएम लालगंज को निर्देशित किया कि वे मौके पर जाकर समस्या का समाधान करें।इसके अलावा, दिनेश कुमार मिश्र ने शिकायत की कि उनके गांव में इण्डिया मार्का हैंडपंप लगभग एक महीने से खराब है, लेकिन प्रधान द्वारा इसे ठीक नहीं कराया जा रहा। इस पर डीएम ने खंड विकास अधिकारी को निर्देश दिया कि वे ग्राम प्रधान को नल मरम्मत कराने का आदेश दें। डीएम ने यह भी सुनिश्चित किया कि सभी राजस्व शिकायतों का निष्पक्षता से निस्तारण हो और इसके लिए राजस्व और पुलिस की संयुक्त टीम मौके पर जाकर जांच करें।
सीडीओ ने किया हरी झंडी दिखाकर पान किसानों को रवाना
विकास भवन मे सीडीओ ने पान किसानो को हरी झंडी दिखा रवाना किया। 50 पान किसानों को भ्रमण पर भेजा गया है।स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम में प्रतिभाग करने विकास खंड मंगरौरा पहुंची सीडीओ समूह की महिलाओें ने पीएम आवास दिलाने की मांग की। सीडीओ ने बीडीओ को महिलाओं की पात्रता की जांच कर आवास आवंटित कराने का निर्देश दिया।प्रतापगढ़ के विकास खंड मंगरौरा में स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के तहत
सीडीओ डॉ. दिव्या मिश्रा ने अफसरों से कहा कि शासन की योजनाएं हर हाल में।पात्र लाभार्थियों तक पहुंचाई जाएं। इसमें किसी तरह की कोताही बर्दास्त नहीं की जाएगी। इसके बाद डीडीओ एस कृष्णा जिला कार्यक्रम अधिकारी ज्योति शाक्य सहित मौजूद रहे। अफसरों ने अपने अपने विभाग से संचालित योजनाओं की जानकारी ग्राम प्रधान व बीडीसी को दिया। सीडीओ ने इलाके के चंदौका का बंधा और सराय शंकर में समतलीकरण का निरीक्षण किया।
विकास भवन सभागार से सात दिवसीय भ्रमण पर जाने वाले जिले के पान किसानों की बस को सीडीओ डॉ. दिव्या मिश्रा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।उन्होंने बताया कि जिले के 50 पान किसानों को भ्रमण पर भेजा गया है। यह किसान चन्द्रशेखर आजाद कृषि विश्वविद्यालय कानपुर, महोबा व कृषि विज्ञान केंद्र छतरपुर मध्यप्रदेश का भ्रमण करेंगे।