Breaking News

मोहनलालगंज:ACP की जाँच में सच साबित हुई पीडिता की बात,जालसाज भाइयों पर मुकदमा दर्ज,क्लिक करें और भी खबरें

-निगोहां के दखिना शेखपुर गांव में पूर्व में बेची गयी जमीन जालसाज ने कूटरचित दस्तावेज तैयार कर बुजुर्ग किसान को दोबारा बेची
-धोखाधड़ी का पता चलने पर सदमें में आकर बुजुर्ग किसान की हुयी एक साल पहले मौत,पीड़ित पत्नी ने डीसीपी से की शिकायत 

  • REPORT BY:A.S.CHAUHAN || EDITED BY:AAJ NATIONAL NEWS DESK

लखनऊ।निगोहां थाना क्षेत्र के दखिना शेखपुर गांव में जालसाज ने पूर्व में बेची गयी जमीन को दोबारा धोखाधड़ी व जालसाजी करते हुये कूटरचित दस्तावेज तैयार कर दस बिस्वा जमीन एक बुजुर्ग किसान को लाखो रूपये में बेच दिया।लेकिन उक्त जमीन पर कब्जा नही दिया।बुजुर्ग किसान ने जब तहसील में दस्तावेज चेक कराये तो उसे जालसाज की असलियत का पता चला।जिसके बाद उसके होश उड़ गये।बुजुर्ग किसान ने थाने से लेकर उच्चाधिकारियो से शिकायत की लेकिन जालसाज के रसूख के चलते कोई कार्यवाही नही हुयी।इसी बीच सदमें में आये बुजुर्ग किसान की मौत हो गयी।जिसके बाद मृतक किसान की पत्नी ने डीसीपी केशव कुमार से मिलकर जालसाज पर कार्यवाही की गुहार लगायी।डीसीपी‌ ने जांच के बाद निगोहां पुलिस को जालसाज व उसके भाई पर मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही के निर्देश दिये।पुलिस ने पीड़िता की तहरीर के आधार पर आरोपी सगे भाईयो पर जालसाजी,धोखाधड़ी,जान से मारने की धमकी देने समेत अन्य धाराओ में मुकदमा दर्ज कर जांच में जुट गयी है।निगोहां के कांटा करौदी गांव निवासी बुजुर्ग महिला शान्ति शुक्ला ने डीसीपी दक्षिणी केशव कुमार से उनके कार्यालय ‌में मिलकर लिखित शिकायत करते हुये बताया था उनके पति राजकिशोर शुक्ला को दखिना शेखपुर निवासी विकास तिवारी उर्फ अनमोल ने 2019 में अपनी दस बिस्वा जमीन 1लाख58हजार में विक्रय की थी लेकिन काफी टाइम बीत जाने के बाद भी कब्जा नही दिया ओर टाल मटोल करता रहा।पति ने तहसील में जाकर दस्तावेज चेक कराये तो पता चला जालसाज अनमोल ने 2015 में चार बिस्वा जमीन बेच चुका है और दोबारा से कूटरचित दस्तावेज तैयार कर उन्हे दस बिस्वा जमीन बेच दी जब कि उसके हिस्से में केवल दो बिस्वा जमीन ही है।जिसके बाद पति ने जालसाज अनमोल पर कार्यवाही के लिये निगोहां थाने से लेकर उच्चाधिकारियो तक से शिकायत की लेकिन जालसाज के रसूख के आगे कोई कार्यवाही नही हुयी।जिसके बाद सदमें में आये पति राज किशोर की 2023 में मौत हो गयी।पीड़िता बुजुर्ग महिला ने बताया पति की मौत के बाद अनमोल तिवारी के घर पर जाकर पति को विक्रय की गयी जमीन पर कब्जा देने की बात कही तो उग्र हो गया ओर अपने भाई आकाश तिवारी के साथ मिलकर गाली-गालौज करते हुये कहा अपनी जमीन को भूल जाओ वरना तुम्हे जान से मार देगे और  बेज्जत करते हुये घर से भगा दिया।पीड़ित बुजुर्ग महिला ने डीसीपी से की गयी शिकायत में आरोपी जालसाज भाईयो से खुद की जान का भी खतरा बताया।डीसीपी दक्षिणी केशव कुमार ने बुजुर्ग महिला की शिकायत को गम्भीरता से लेते हुये एसीपी मोहनलालगंज से जांच करायी तो मामला सही पाया।जिसके बाद उन्होने निगोहां पुलिस को मुकदमा दर्ज कर आरोपियो पर कड़ी कार्यवाही के निर्देश दिये।थाना प्रभारी अनुज कुमार तिवारी ने बताया पीड़ित बुजुर्ग महिला की तहरीर पर आरोपी सगे भाईयो पर धोखाधड़ी,जालसाजी समेत अन्य धाराओ में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गयी है।

मुकदमा दर्ज होने की भनक लगते ही जालसाज ने खाते में वापस किया पैसा…

पीड़ित बुजुर्ग महिला शांति ने बताया सोमवार को डीसीपी के आदेश पर मुकदमा दर्ज होने की भनक जालसाज विकास तिवारी उर्फ अनमोल को लगी तो उसने बिना कोई बातचीत किये खुद को बचाने के लिये जबरन खाते में 2 लाख 99हजार रूपये डाल दिये और पैसा वापस करने की अफवाह उड़ा दी।पीड़िता ने कहा उसके पति के साथ जो भी धोखाधड़ी व जालसाजी हुयी उसके  आरोपी पर  कड़ी कार्यवाही होनी चाहिए,जालसाज द्वारा खाते में डाला गया पैसा वो मगंलवार को खुद वापस कर देगी।

पत्रकार की कार में मारी टक्कर, घायल,मुकदमा दर्ज

मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र के कोराना गांव निवासी पत्रकार जय कृष्णा ने पुलिस से शिकायत करते हुये बताया बीते शनिवार की दोपहर वो अपनी होंडा अमेज कार से किसी काम से मोहनलालगंज जा रहे थे जैसे ही घनवारा गांव के पास पहुंचे ही थे की तेज रफ्तार कार यूपी32पीएच9191 के शराब के नशे में धुत चालक अज्ञात ने सामने से कार में जोरदार टक्कर मार दी।टक्कर इतनी तेज थी कि एयरबैग खुलने के साथ ही वो कार में फंस गये तभी चालक कार लेकर मौके से भाग निकला।सूचना के बाद मौके पर पहुंचे परिजनो ने कार में फंसे पत्रकार जयकृष्णा को बाहर निकालकर इलाज के लिये अस्पताल लेकर गये।इंस्पेक्टर आलोक राव ने बताया पीड़ित कार मालिक की तहरीर पर दुर्घटना करने वाली कार समेत चालक अज्ञात के विरूद्व मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गयी है।

 समरसेबिल पम्प चालू करने के दौरान कंरट लगने से युवती की मौत

निगोहां क्षेत्र के मीरखनगर गांव में घर में लगे समरसेबिल पम्प को चालू करने के दौरान करंट लगने से युवती की मौत हो गयी।जिसके बाद घर पर कोहराम मच गया।निगोहां के मीरखनगर गांव निवासी किसान दिनेश उर्फ नन्हऊ ने बताया वो फसलो की रखवाली करने के लिये खेतो में ही रहता है,सोमवार की सुबह पत्नी पू‌नम व बड़ी बेटी शालू भी पशुओ का चारा लेने के लिये खेत आ गयी थी।घर पर छोटी बेटी सलोनी(19वर्ष) व बेटा शिवा था।बेटी सलोनी ने पीने का पानी भरने के लिए समरसेबिल पम्प की मोटर चालू करने के लिये बिजली के बोर्ड में लगे स्वीच में तार लगाने लगी तभी करंट की चपेट में आ गयी ओर मौके पर ही बेटी की मौत हो गयी।छोटे बेटे शिवा ने बहन को मरणासन्न हालत में पड़ा देख पड़ोसियो को सूचना दी‌।जिसके बाद पड़ोसी मौके पर पहुंचे लेकिन तब तक युवती सलोनी की मौत हो चुकी थी जिसके बाद परिजन खेत से घर पहुंचे तो कोहराम मच गया।

बैखोफ चोरो ने अधिवक्ता की बाइक उड़ाई

गोसाईगंज के बेगरियामऊ गांव निवासी अधिवक्ता योगेश कुमार ने पुलिस से शिकायत करते हुये बताया वो मोहनलालगंज तहसील में प्रैक्टिस करते है।प्रतिदिन की तरह सोमवार की सुबह तहसील आकर राजस्व निरीक्षक गोसाईगंज के कार्यालय के सामने अपनी हीरो स्पेलेंडर बाइक खड़ी कर अपने चैंबर में चले गये तभी बैखोफ अज्ञात चोरो ने उनकी बाइक उड़ा दी। जब दो बजे के करीब वापस लौटे ओर बाइक गायब देखी तो उसके होश उड़ गये काफी खोजबीन के बाद भी बाइक का कुछ भी पता नही चल सका।जिसके बाद चौकी पर पहुंचकर पुलिस से शिकायत की।इंस्पेक्टर आलोक राव ने बताया पीड़ित अधिवक्ता की तहरीर पर अज्ञात चोरो पर मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी गयी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *