बस्ती सावन मास कांवड़ यात्रा सकुशल संपन्न कराने को लेकर शासन के सख्त निर्देश के बाद आज जिलाधिकारी बस्ती रवीश गुप्ता और पुलिस अधीक्षक बस्ती मुंडेरवा भदेसर नाथ कारण मंदिर सहित अन्य मंदिरों का निरीक्षण किया गया साथ ही अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए गए कि मंदिरों पर जाने वाले रास्तों का तत्काल मरमत कराया जाए जहां गड्ढे हो वहां गढ़े को भरा जाए वही सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए कहां-कहां फोर्स लगाई जाए कहां से रास्ते को डायवर्ट किया जाएगा जिससे सावन माह में कावड़ भक्तों को कोई दिक्कतों का सामना न करना पड़े।
बस्ती जिले से लगभग 5 लाख से अधिक अधिक भक्त अयोध्या जाते हैं सावन माह में और घाघरा नदी से जल भरकर 65 किलोमीटर से अधिक दूरी पैदल चलकर बस्ती पहुंचते हैं और यहां भदेसर नाथ बाबा भोलेनाथ के मंदिर पर जल चढ़ाते हैं साथ ही साथ ही बस्ती जिले के अन्य भोलेनाथ के मंदिरों में कांवरिया जल अयोध्या से लाकर चढ़ते हैं वहीं जिला प्रशासन यह तैयारी कर रही है कि छपे छपे पर और तैनात किया जाएगा साथ ही शादी वर्दी में महिला पुलिस और जेंट्स पुलिस भी लगाए जाएंगे पूरे कांवड़ यात्रा सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में की जाएगी जिससे कोई घटना ना घटित हो।
वहीं जिलाधिकारी बस्ती ने यह भी निर्देश दिया की जगह-जगह सावन माह में जो कावड़ जल लेकर बस्ती आएंगे और मंदिरों पर अपनी मन्नतें पूरा करने के लिए जल चढ़ाएंगे उनको रास्ते में जगह-जगह पंडाल मिलेगा उनको बैठने के लिए सोने के लिए यहां तक प्रशासन द्वारा दवा की भी व्यवस्था जगह-जगह कैंप लगाकर कराया जाएगा जिससे किसी भी कंवर भक्तों पर कोई दिक्कतों का सामना न करना मंदिरों की सुरक्षा के कड़े इंतजाम जिला प्रशासन द्वारा किया जा रहा है।
रिपोर्ट अमृत लाल