Breaking News

अंबेडकरनगर:DM ने किया कंट्रोल रूम व नामांकन कक्ष का निरीक्षण,क्लिक करें और भी खबरें

-शिकायतों  के समय से निस्तारण के निर्देश 

  • REPORT BY:DIPAK SINGH
  • EDITED BY:AAJNATIONAL NEWS

अंबेडकरनगर।भारत निर्वाचन आयोग द्वारा 15 अक्टूबर को विधान सभा उप निर्वाचन 2024 की घोषणा के उपरांत 277- कटेहरी विधानसभा अंबेडकरनगर में सकुशल,पारदर्शी व निष्पक्ष चुनाव संपन्न कराने हेतु जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी अविनाश सिंह द्वारा एमसीएमसी,सी विजिल एवं कंट्रोल रूम तथा नामांकन कक्ष का निरीक्षण किया। कंट्रोल रूम में उपस्थित अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा अवगत कराया गया कि सभी टीमों द्वारा गहनता पूर्वक 24 घंटे कार्य किया जा रहा है।भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दिए गए निर्देशों का अक्षरशः पालन किया जा रहा है।कंट्रोल रूम में मौके पर हेल्पलाइन सी विजिल तथा शिकायतों के निस्तारण के सहायक प्रभारी अधिकारी व जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी छोटेलाल तथा ई डिस्टिक मैनेजर एजाज रसूल उपस्थित रहे। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कंट्रोल रूम में तैनात सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को प्राप्त शिकायतों का निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार समय से निस्तारण करने के निर्देश दिए।रिटर्निंग ऑफिसर/उप जिलाधिकारी भीटी द्वारा अवगत कराया गया कि विधानसभा उप निर्वाचन–2024 के अंतर्गत 277-कटेहरी विधानसभा में नामांकन प्रक्रिया के तीसरे दिन आज दिनांक 21 अक्टूबर को परशुराम निर्दल प्रत्याशी द्वारा दो सेट में नामांकन पत्र प्राप्त किया गया।उन्होंने बताया कि अब तक कुल आठ प्रत्याशियों द्वारा 16 सेट नामांकन पत्र प्राप्त किया जा चुका है।उन्होंने बताया कि बहुजन मुक्ति पार्टी प्रत्याशी ओमवीर वर्मा द्वारा एक सेट में अपना नामांकन पत्र दाखिल किया गया कलेक्ट्रेट में टेलीफोन एवं वायरलेस की सुविधा से युक्त निर्वाचन कंट्रोल रूम 24 घंटे कार्यरत है।कॉल सेंटर द्वारा मतदाताओं से वार्तालाप की व्यवस्था की गई।

मानसिक विक्षिप्त युवक ने की डॉ.अंबेडकर की प्रतिमा क्षतिग्रस्त

जहांगीरगंज नगर पंचायत के नरियावं की दलित बस्ती अबदरवा में स्थित बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा को गांव के एक मानसिक रूप से विक्षिप्त युवक द्वारा क्षतिग्रस्त कर दिए जाने से लोगों में आक्रोश फैल गया। सोमवार की भोर में जब ग्रामीणों ने प्रतिमा को क्षतिग्रस्त अवस्था में देखा,तो इसकी सूचना पूरे गांव में आग की तरह फैल गई। नाराज लोगों की भीड़ मौके पर जुटने लगी और विरोध प्रकट किया।घटना की सूचना मिलते ही थाना अध्यक्ष अजय प्रताप यादव, राजेसुल्तानपुर थाना अध्यक्ष विजय प्रताप तिवारी और एएसपी श्यामदेव पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने प्रदर्शनकारियों को समझा-बुझाकर स्थिति को शांत करने का प्रयास किया। पूछताछ के दौरान पता चला कि गांव के ही एक मानसिक रूप से विक्षिप्त युवक ने फावड़े से प्रतिमा के पैर को तोड़कर उसे क्षतिग्रस्त कर दिया था।घटना के बाद अधिशासी अधिकारी विनय कुमार द्विवेदी द्वारा क्षतिग्रस्त प्रतिमा की मरम्मत का काम शुरू कराया गया। पुलिस की देखरेख में प्रतिमा की मरम्मत की गई और जल्द ही उसे पूर्व स्थिति में लाया गया। इस बीच थानाध्यक्ष अजय प्रताप यादव ने बताया कि क्षतिग्रस्त प्रतिमा को ठीक करा दिया गया है और स्थिति नियंत्रण में है।घटना के बाद पुलिस प्रशासन ने बस्ती में सुरक्षा व्यवस्था को और भी सख्त कर दिया है ताकि किसी भी तरह की अप्रिय घटना से बचा जा सके। एएसपी श्यामदेव ने लोगों को विश्वास दिलाया कि प्रशासन उनकी भावनाओं का सम्मान करता है और ऐसी घटनाओं को दोबारा न होने देने के लिए सतर्क रहेगा।

गरुण वाहिनी टीम द्वारा चलाया गया सघन चेकिंग अभियान

जनपद में अपराध तथा अपराधियों पर नियंत्रण लगाये जाने तथा बैंकों के आसपास से टप्पेबाजी जैसी घटनाओं पर नियंत्रण लगाये जाने तथा संदिग्ध व्यक्तियों की तलाशी कर उन पर कार्यवाही किए जाने के क्रम में जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक व थानाध्यक्ष द्वारा अपने–अपने थाना क्षेत्रांतर्गत पड़ने वाले बैंकों तथा प्रमुख चौराहों पर विशेष चेकिंग अभियान चलाया जा रहा हैअभियान के क्रम में बैंकों के आसपास संदिग्ध व्यक्तियों,बॉर्डर से लगे बैरियर तथा वाहनों की चेकिंग की जा गई।बैंक के आसपास बिना किसी कारण घूमने वालों को कार्यवाही की चेतावनी भी दी जा रही है।बैंक के भीतर ग्राहकों को क्रमवार खड़ाकर अपनी बारी का इंतजार कर व्यवस्था को सुनिश्चित किया गया।किसी भी प्रकार की लूट,छिनैती या टप्पेबाजी जैसी घटना को रोकने के लिए प्रमुख मार्गों,चौराहों तथा सूनसान स्थानों पर समस्त थानों की गरुण वाहिनी पुलिस टीम द्वारा सघन चेकिंग अभियान चलाकर बिना नंबर प्लेट वाली गाड़ियों,काली फिल्म वाली गाड़ियों,पिक अप वाहनों पर बम्पर,दो पहिया वाहनों पर मॉडिफाई साइलेंसर व संदिग्ध व्यक्तियों/वाहनों की विशेष रूप से चेकिंग की गई। साथ ही दो पहिया वाहन पर तीन सवारी, बिना हेलमेट घूमने वाले लोगों की सघन चेकिंग कर चालान किया गया।

 दलित समाज के  उत्थान के लिए निरंतर कार्य कर रही भाजपा :राजेश गौतम

कटेहरी विधान सभा क्षेत्र के उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी की जीत सुनिश्चित करने के लिए भाजपा जिलाध्यक्ष त्रयंबक तिवारी के मार्गदर्शन में विभिन्न कार्यक्रम और बैठकें कर भाजपा नेता अनुसूचित समाज में बैठकें और चौपाल कर भाजपा सरकार की योजनाओं का प्रचार प्रसार करते हुए अनुसूचित समाज के लोगों से भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में मतदान का अनुरोध कर रहे हैं।सोमवार को कटेहरी विधान सभा क्षेत्र की ऐनवां ग्राम सभा में मुख्य अतिथि विधायक राजेश गौतम ने मण्डल अध्यक्ष राजेश कुमार की अध्यक्षता और विधान सभा विस्तारक जोनी सिंह राघव की उपस्थिति में अनुसूचित समाज की बैठक/चौपाल कर भाजपा सरकार द्वारा अनुसूचित समाज के लिए किए गए दर्जनों योजनाओं और कार्यों से उपस्थित लोगों को जानकारी देते हुए कहा कि भाजपा की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार और प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में चल रही भाजपा सरकार ने जितना कार्य अनुसूचित समाज की लोगों के लिए कर दिया है।इतिहास गवाह है कि इतना कार्य किसी भी विपक्षी दलों की सरकारों ने नहीं किया है कहा कि सपा,बसपा और कांग्रेस की पूर्ववर्ती सरकारों ने अनुसूचित जाति का शोषण किया है। कभी भी दलित और शोषित समाज के लिए विपक्षी पार्टियों ने कुछ नहीं किया है।उन्हें केवल दलित समाज की वोट से मतलब रहा है। कहा कि भाजपा ने डाक्टर भीम राव अंबेडकर के सम्मान में उनकी जन्म और कर्म स्थलों को जोड़ते हुए पंच तीर्थ के रूप में विकसित कर दलित समाज को बड़ा सम्मान दिया है।कहा कि भाजपा ही दलित समाज की उत्थान के लिए निरंतर कार्य कर रही है।बैठक में मुख्य रूप से अनुसूचित मोर्चा जिला महामंत्री अविनाश सोनकर, मण्डल महामंत्री प्रदीप कुमार भारती सहित अनुसूचित वर्ग के दर्जनों लोग शामिल रहे।

प्रेस क्लब में एक दिवसीय रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन

रक्तदान कैंप का उद्घाटन डॉक्टर विजय तिवारी ने किया। समाजसेवी ने कहा आए दिन लोगों को खून के लिए इधर-उधर भटकना पड़ता है इसी को देखते हुए समाजसेवी बरकत अली ने प्रेस क्लब के अध्यक्ष शैलेंद्र तिवारी से रक्तदान कैंप लगवाने का आग्रह किया था और कहा था कि यदि प्रेस क्लब के सदस्य को रक्त की जरूरत पड़ेगी तो अध्यक्ष के द्वारा कार्ड उपलब्ध कराकर प्रेस क्लब के सदस्यों को मदद किया जाएगा। सोमवार को प्रेस क्लब कैंपस में आधा दर्जन लोगों ने रक्तदान किया रक्तदान की शुरुआत समाजसेवी बरकत अली ने किया पत्रकार ज्ञानेंद्र पांडेय ज्ञानी,पत्रकार विधित्र नंदन तिवारी,पत्रकार सूरज सिंह,समाज सेवी राहुल गौड, समाज सेविका रंजन यादव ने रक्तदान किया प्रेस क्लब के अध्यक्ष शैलेंद्र तिवारी ने सभी का आभार व्यक्त किया।

http://Copyright © 2023 aajnational.com All Right Reserved

https://aajnational.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *