Breaking News

कानपुर देहात:पांच साल बाद फिर से पशुगणना कार्य होगा 25 अक्टूबर से शुरू,क्लिक करें और भी खबरें

  • REPORT BY:ATUL TIWARI
  • EDITED BY:AAJNATIONAL NEWS
कानपुर देहात। जिलाधिकारी आलोक सिंह के निर्देशन एवं मुख्य विकास अधिकारी के मार्गदर्शन में जनपद की 6 तहसीलों के 10 विकास खण्डो की 618 ग्राम पंचायतों एवं 2 नगर पालिका एवं 11 नगर पंचायतों में 25 अक्टूबर 2024 से 21वीं पशुगणना शुरू की जाएगी।इसके लिये पशुपालन विभाग द्वारा गणनाकार कार्मिकों की ट्रेनिंग सभी तहसीलों में करा ली गयी है।

20वीं पशुगणना 2019 में हुयी थी। जिसके हिसाब से 783944 (गौवंश व महिषवंश) पशुधन है इन पॉच वर्षों में जिले में पशुओें की संख्या बढी या घटी 21वीं पशुगणना में स्थिति साफ हो जायगी। पशुपालन विभाग द्वारा 21वीं पशुगणना के कार्य हेतु 25 सुपरवाइजर (उप मुख्य पशु चिकित्साधिकारी ,पशु चिकित्साधिकारी) के अन्तर्गत 130 गणनाकार को लगाया गया है। जिनमें पशुधन प्रसार अधिकारीध्पैरावेटध्पशु मैत्री सम्मिलित है। जो सभी अपने ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्रों में पशुगणना का कार्य करेगें। 21वीं पशुगणना का कार्य 25 अक्टूबर 2024 से प्रारम्भ होकर फरवरी 2025 के तक पूर्ण कर लिया जायेगा और पशुगणना का कार्य एन्ड्रॉइड मोबाइल एप के माध्यम से डिजिटल रूप से होगा। जिसका ऐप 25 अक्टूबर 2024 को लांच किया जा रहा है।तत्पश्चात संकलित पशुगणना का डाटा परीक्षण के पश्चात भारत सरकार को प्रेषित किया जायेगा। पशुगणना कि लिये मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ सुबोध कुमार को जनपद स्तरीय नोडल अधिकारी नामित किया गया है।

जिला निर्वाचन कार्यालय एवं समस्त तहसीलों पर मतदेय स्थलों की सूची निरीक्षण हेतु उपलब्ध

अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) उप जिला निर्वाचन अधिकारी अमित कुमार ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग एवं मुख्य निर्वाचन अधिकारी,उप्र लखनऊ के द्वारा विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र 205-रसूलाबाद (अजा), 206-अकबरपुर रनियां, 207-सिकन्दरा एवं 208-भोगनीपुर के मतदेय स्थलों के सम्भाजन को अनुमोदित कर दिया गया है। सर्वसाधरण की जानकारी हेतु मतदेय स्थलों की सूची का प्रकाशनध्डीओ पोर्टल पर अपलोड कर दिया गया है। सर्वसाधारण के लिये मतदेय स्थलों की सूची निरीक्षण हेतु जिला निर्वाचन कार्यालय एवं समस्त तहसीलों पर निःशुल्क उपलब्ध रहेगी।

कलश यात्रा के साथ भागवत शुरू

बेला कस्बे के बेला बिधूना मार्ग पर गंगाधर द्विवेदी के निवास स्थल पर श्री मद भागवत कथा का कार्यक्रम आज कलश यात्रा के साथ शुभारंभ किया गया। मंगलवार की शाम को कस्बे के बेला बिधूना मार्ग स्थित गंगाधर द्विवेदी के निवास स्थल पर चौत्र माह के शुभ दिनों में आयोजित श्री मद भागवत कथा का शुभारम्भ भव्य कलश यात्रा निकाल कर किया गया। कलश यात्रा कार्यक्रम स्थल से  भागवताचार्य आचार्य  पंडित रमेश महाराज के मन्त्रोचारण के साथ शुरू हुई कलश यात्रा में पीत वस्त्र पहनकर पुरूष एवं महिलाएं अपने अपने सिरो पर सजे हुये कलश लेकर चल रही थी। वही बैण्डवाजो की मधुर भक्तिमयी धुन पर युवा व युवतियां थिरकते हुये चल रहे थे। कलश यात्रा बिधूना मार्ग कथा प्रंगड़ से प्राचीन काली मंदिर में पूजन कर बेला तिराहे से होकर पुनः कार्यक्रम स्थल पर पहुँचकर कर समाप्त हुई। कलश यात्रा का जगह जगह पुष्पों की बौछार की गई। कार्यक्रम आयोजक गंगाधर द्विवेदी ने बताया कि कथा का प्रथम बार शुभारंभ किया गया।प्रभु की कृपा से हर वर्ष ऐसा ही कार्यक्रम होता रहे ग।कथा का कार्यक्रम 22 अक्टूबर दिन मंगलवार से प्रारम्भ होगा।जिसमें हर दिन दो बजे से  छह बजे तक श्री मद भागवत कथा का आयोजन किया जायेगा। इसके तपपश्चात 28 अक्टूबर दिन सोमवार को कथा विश्राम होगा।29 अक्टूबर दिन मंगलवार को भब्य भंडारे का आयोजन होगा। वही आयोजक गंगाधर द्विवेदी के पुत्र विद्याधर द्विवेदी, गोविंद द्विवेदी व रामस्वरूप द्विवेदी ने कस्बे व क्षेत्र के
लोगो से निवेदन करते हुए कहा अधिक से अधिक संख्या में भक्त पधार कर कथा को श्रवण कर कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की है। कथा विश्राम के बाद भंडारे में आने की अपील की है।

रोजगार मेले में 170 बेरोजगारों का हुआ चयन

जिला सेवायोजन कार्यालय के द्वारा राजकीय महाविद्यालय अकबरपुर परिसर में मंगलवार को एक दिवसीय रोजगार मेला एवं कॅरियर काउन्सिलिंग कार्यक्रम आयोजित हुआ जिसमें मुख्य काउन्सलर अनिल द्विवेदी प्रवक्ता सरला द्विवेदी अकबरपुर ने निजी क्षेत्र में रोजगार के अवसरों की जानकारी दी। रोजगार मेले में निजी क्षेत्र की 8 कम्पनियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। मेले में लगभग 285 अभ्यर्थियों ने प्रतिभाग किया जिसमें 170 अभ्यर्थियो का प्राइवेट कम्पनियों द्वारा
प्रारंभिक चयन किया गया। राजकीय महाविद्यालय अकबरपुर की प्राचार्य डॉ संन्जू व समस्त स्टाफ के सहयोग से मेले को सफलतापूर्वक संपन्न कराया गया।

आज विद्युत व्यवस्था बाधित रहेगी

23 अक्टूबर को सुबह 11 बजे से शाम 16 बजे तक विधुत उपखंड झींझक कस्बे में मशीनों को बदला जायेगा,जिसके चलते झींझक कस्बे की बिजली व्यवस्था बाधित रहेंगी,यह जानकारी एसडीओ झींझक आईसी तिवारी,एवं जेई झींझक करन सिंह यादव ने प्रेस नोट जारी कर दी।

http://Copyright © 2023 aajnational.com All Right Reserved

https://aajnational.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *