Breaking News

औरैया:शिक्षकों के प्रशिक्षण सहित अन्य आवश्यक उपायों पर भी करें विचार विमर्श: जिलाधिकारी,क्लिक करें और भी खबरें

  • REPORT BY:NITIN TIWARI
  • EDITED BY:AAJNATIONAL NEWS

औरैया। जिलाधिकारी डॉ० इन्द्रमणि त्रिपाठी ने कलेक्ट्रेट स्थित कार्यालय कक्ष में मिशन ज्योतिर्गमय योजनान्तर्गत कराये जाने वाले कार्यों की समीक्षा करते हुए जनपद के परिषदीय विद्यालयों के शैक्षिक माहौल और भौतिक ढांचे में व्यापक सुधार करने के लिए विद्यालयों के प्रधानाचार्यो ध्अध्यापकों के साथ बैठक की। इस अभियान के प्रथम चरण में चयनित विद्यालयों में बच्चों के समग्र विकास, शैक्षिक गुणवत्ता में सुधार और आधारभूत ढांचे के विकास पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। इसके तहत शिक्षकों की ट्रेनिंग और अन्य आवश्यक उपायों पर भी विचार किया गया है ताकि शिक्षा के स्तर में सकारात्मक बदलाव लाया जा सके।

जिलाधिकारी ने इस सम्बंध में कार्ययोजना बनाने तथा शिक्षकों को प्रशिक्षित करने की जिम्मेदारी जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान को सौंपी। कार्य की प्रगति
की समीक्षा में शिक्षा की गुणवत्ता को सुधारने के लिए नवाचार अपनाने, छात्रों की जरूरतों के अनुसार शिक्षण विधियों को अद्यतन करने और शिक्षकों
की नियमित प्रशिक्षण प्रक्रिया पर जोर दिया गया। जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि बच्चों में रचनात्मकता और कौशल विकास को बढ़ावा देने के लिए अतिरिक्त गतिविधियों का भी संचालन किया जाए। बैठक में चयनित विद्यालयों के आधारभूत ढांचे में सुधार के लिए फर्नीचर, शौचालय, पेयजल और स्मार्ट
क्लास जैसी सुविधाओं को प्राथमिकता से विकसित करने का निर्णय लिया गया। यह भी तय किया गया कि अभियान की प्रगति की नियमित मॉनीटरिंग की जाएगी ताकि लक्ष्य समय पर हासिल किए जा सकें।  बच्चों के मानसिक, शारीरिक और शैक्षिक विकास के लिए खेलकूद, सांस्कृतिक कार्यक्रमों और जीवन कौशल सत्रों का आयोजन भी किया जाए।

जिलाधिकारी ने बैठक के दौरान सभी शिक्षकों और संबंधित अधिकारियों से मिशन के उद्देश्यों को गंभीरता से अपनाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि बच्चों के भविष्य को संवारने के लिए हरसंभव प्रयास किए जाएं ताकि जनपद के परिषदीय विद्यालयों में सकारात्मक परिवर्तन लाया जा सके। बैठक में डाइट प्राचार्य गंगा सिंह राजपूत, एसआरजी सुनील दत्त राजपूत, एसआरजी सुभाष रंजन द्विवेदी और डाइट प्रवक्ता निधि अवस्थी आदि उपस्थित रही।

दिव्यांगजन पेंशन लाभार्थी अपने खाते में डी०बी०टी० व एन०पी०सी०आई० तथा आधार प्रमाणीकरण करा लें

औरैया जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी आशुतोष सिंह ने अवगत कराया है कि जनपद में दिव्यांग भरण-पोषण अनुदान (दिव्यांग पेंशन) एवं कुष्ठावस्था पेंशन प्राप्त कर रहे लाभार्थियों को सूचित किया जाता है कि निदेशालय, दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग, उत्तर प्रदेश, लखनऊ द्वारा दिव्यांग पेंशन, कुष्ठावस्था पेंशन की द्वितीय त्रैमासिक किस्त का भुगतान उनके आधार बेस्ट खातों में प्रेषित किये जाने की कार्यवाही की जा रही है। दिव्यांग पेंशन प्राप्त कर रहे लाभार्थी जिन्होंने अभी तक सम्बन्धित बैंक खाते में डी०बी०टी०,एन०पी०सी०आई० की प्रक्रिया नहीं करायी है उन्हें द्वितीय त्रैमासिक किस्त की धनराशि निदेशालय स्तर से प्रेषित नहीं हो सकेगी।

उक्त के क्रम में दिव्यांग एवं कुष्ठावस्था पेंशन का लाभ प्राप्त कर रहे ऐसे दिव्यांगजन जिन्होंने अभी तक अपने बैंक खाते में डी०बी०टी०,एनन०पी०सी०आई० नहीं करायी है, वे अनिवार्य रूप से बैंक जाकर, उक्त प्रक्रिया कराया जाना सुनिश्चित करें। इसके अतिरिक्त सूचित किया जाता है कि ऐसे दिव्यांग एवं कुष्ठावस्था पेंशनर जिन्होंने अभी तक दिव्यांग पेंशन पोर्टल पर अपना आधार प्रमाणीकरण नहीं कराया है वह आधार प्रमाणीकरण अवश्य करा लें। आधार प्रमाणीकरण कराये जाने हेतु बैंक पासबुक, आधार कार्ड, दिव्यांग प्रमाण पत्र की छायाप्रति कार्यालय जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी, कमरा नम्बर 09 विकास भवन, ककोर में किसी भी कार्य दिवस में उपलब्ध करा सकते हैं, अन्यथा उनकी दिव्यांग पेंशन की धनराशि निदेशालय स्तर से उनके खाते में प्रेषित किया जाना सम्भव नही हो पायेगा।

विधवा, वृद्धा व दिव्यांग जनों की समस्याओं के समाधान हेतु हर माह लगाया जाएगा शिविर: राज्यसभा सांसद

भारतीय जनता पार्टी की राज्यसभा सदस्य एवं महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष गीता शाक्य ने मंगलवार को पीडब्ल्यूडी के गेस्ट हाउस में जनसुनवाई शिविर लगाकर समस्याएं सुनीं और उनके निराकरण हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया। इस दौरान उन्होंने कोतवाल बिधूना की कार्यप्रणाली पर खासी नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि आपकी बहुत शिकायतें हैं, सुधार कर लीजिएगा।

इस मौके पर एसडीएम, तहसीलदार, सीओ समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे। शिविर में राज्यसभा सांसद गीता शाक्य सबसे पहले वहां पर मौजूद लोगों की समस्याएं सुनीं। जिसके बाद संबंधित विभाग के अधिकारियों को उनके निराकरण का निर्देश दिया। इस दौरान सांसद राज्यसभा कोतवाल बिधूना की कार्यप्रणाली से खासी नाराज दिखी। कोतवाल बिधूना महेन्द्र सिंह की फटकार लगाते हुए कहा कि आपकी बहुत शिकायतें हैं, सुधार कर लीजिएगा। इसी के साथ उन्होंने यह भी कहा कि वह क्षेत्रीय लोगों की समस्याओं के समाधान हेतु इसी तरह हर महीने में एक दिन शिविर लगायेंगी। जिससे पीडि़तों की समस्याओं का समाधान कराया जा सके और उन्हें ककोर व औरैया तक जाने के लिए परेशान न होना पड़े।

सांसद ने विधवा, वृद्धा व दिव्यांग जनों की समस्याओं के समाधान हेतु भी प्रति माह ब्लाक स्तर पर शिविर लगाने की बात कही। साथ ही कहा जहां केवाईसी की समस्या है वहां उसका समाधान किया जाये। इसके अलावा शिविर में ही दिव्यांग जनों के प्रमाण पत्र बनें। जिससे उन्हें जिला मुख्यालय तक न भागना पड़े। इस मौके पर उन्होंने कहा कि जो सरकारी योजनाओं चल रही हैं उनका लाभ पात्र आमजन को दिलाना हमारी जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि मैं देख रही हूं कि सरकार की जो योजनाएं चलाई जा रही हैं, संबंधित विभाग द्वारा उनका धरातल पर जो प्रचार प्रसार होना चाहिए वह नहीं हो पा रहा है, ताकि लोगों को सरकार की योजनाओं के बारे में पता चल सके।

सांसद ने अधिकारियों को इंगित करते हुए कहा कि हम लोगों का लक्ष्य शासन की मंशानुरूप काम करना है। लोगों की जो समास्याएं है जो परेशानी हैं उनका समाधान हो। जनसुनवाई कार्यक्रम में लगभग एक सैकड़ा शिकायतें आई जिसमे सबसे ज्यादा शिकायतें बिजली विभाग की रही। सांसद ने बिजली विभाग के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि जो बड़े बिजली चोर हैं उन पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही और एक बल्ब या पंखा चलाने वालों पर मुकदमा लिखवाया जा रहा है। वह लोग ध्यान दें कि बड़े चोरों पर कार्रवाई करें, छोटे चोरों को चेतावनी दें, मुकदमा न लिखवाये। शिविर में आयी समस्याओं के बारे में अधिकारियों से कहा कि इनका समय से निदान करें। अगर कहीं किसी समस्या के निराकरण में कोई दिक्कत आ रही है तो मुझे बतायें।

इस मौके पर जिला प्रभारी आनंद सिंह,भाजपा जिलाध्यक्ष भुवन प्रकाश गुप्ता, ब्लाक प्रमुख बिधूना प्रतिनिधि आदर्श सिंह सेंगर, ब्लाक प्रमुख अछल्दा शरद सिंह राना, एसडीएम निखिल राजपूत, तहसीलदार अविनाश कुमार, क्षेत्राधिकारी बिधूना भरत पासवान, बिधूना, सहार, ऐरवाकटरा व सहार के खंड विकास अधिकारी, डीसी मनरेगा, जेई विद्युत, पूर्ति निरीक्षक आदि विभागीय अधिकारियों के अलावा सैकड़ों क्षेत्रीय लोग मौजूद रहे।

भाजपा सांसद ने बिधूना सीएचसी का किया औचक निरीक्षण

भाजपा की राज्यसभा सदस्य एवं महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष गीता शाक्य ने बिधूना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्हें चिकित्सकों की अनुपस्थिति और मरीजों से पैसे लिए जाने की कई शिकायतें मिलीं। सांसद ने कहा कि जो शिकायतें मिलीं हैं उन पर हम लोग कार्रवाई करवायेंगे। सांसद गीता शाक्य ने कहा कि अस्पताल में मरीजों से पैसे लिए जाने की शिकायतें मिली हैं। उन्होंने कहा कि इन शिकायतों की जांच की जाएगी और कार्रवाई की जाएगी। अस्पताल में दवाइयों की कमी के संबंध में भी शिकायतें मिलीं।

अधीक्षक ने मामले में सुधार का आश्वासन दिया, लेकिन सांसद ने इस पर सख्त रुख अपनाया है।सांसद ने बताया कि अस्पताल में मातृत्व लाभ के लिए भी पैसे मांगने की शिकायतें हैं। उन्होंने कहा कि डिलीवरी के बाद महिलाओं को अस्पताल से जल्दी छुट्टी देने की अनियमितताएं भी पाई गई हैं, जिन पर कार्रवाई की जाएगी।
इस मौके पर उनके साथ एसडीएम निखिल राजपूत, तहसीलदार अविनाश कुमार, क्षेत्राधिकारी बिधूना भरत पासवान, भाजपा जिलाध्यक्ष भुवन प्रकाश गुप्ता, ब्लाक प्रमुख बिधूना प्रतिनिधि आदर्श सेंगर, ब्लाक प्रमुख अछल्दा शरद सिंह राना आदि जनप्रतिनिधि व पार्टी के पदाधिकारी भी मौजूद रहे।

जिलाधिकारी ने सीसीएल मेगा कैंप का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर किया

जिलाधिकारी डॉ0 इंद्रमणि त्रिपाठी ने ककोर स्थित तिरंगा मैदान में दीनदयाल अंत्योदय योजना राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत आयोजित सीसीएल मेगा कैंप का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलित कर किया ।

जिलाधिकारी द्वारा निर्धारित समूह गठन, सीसीएल, लखपति दीदी बनाकर दिसंबर 24 तक पूर्ण करने के निर्देश दिए साथ ही प्रति विकासखंड-एक समूह बकरी पालन एवं नंद बाबा योजना में समूह की दीदियों को जोड़कर आत्मनिर्भर बनने की अपेक्षा की गई। मुख्य विकास अधिकारी राम सुमेर गौतम द्वारा आजीविका गतिविधियों बढ़ाने तथा नए-नए आजीविका से जुड़े कार्य को करने के लिए प्रेरित किया गया। जिलाधिकारी ने महिला समूहों को चौक वितरण एवं शाखा प्रबंधकों द्वारा अच्छा कार्य करने वाले को प्रशस्ति पर देकर सम्मानित किया गया। 01 अक्टूबर से 21 अक्टूबर 2024 तक सभी बैंकों द्वारा 660 समूहों को 20.01 करोड़ का ऋण स्वीकृत एवं वितरण किया गया।

इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी, परियोजना निदेशक डीआरडीए, उपायुक्त स्वतरू रोजगार, एलडीएम, ब्लॉक मिशन प्रबंधक, सभी विकासखंडों से समूह की दीदी आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *