- REPORT BY:ANUPAM MISHRA || EDITED BY:AAJ NATIONAL NEWS DESK
लखनऊ। पुर्नगठित ग्राम सुरक्षा समितियों का सम्मलेन शुक्रवार को नगराम थाने पर आयोजित किया गया।जिसमें सहायक पुलिस आयुक्त रजनीश वर्मा व थाना प्रभारी विवेक कुमार चौधरी समेत पुर्नगठित समितियो के सदस्यो समेत सभ्रांत लोगो व पुलिस वांलटियर्स मौजूद रहे।एसीपी रजनीश वर्मा ने सम्मलेन में मौजूद ग्राम सुरक्षा समितियों के सदस्यों को उनके दायित्वों और जिम्मेदारियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गयी।
एसीपी ने बताया बैठक का मुख्य उद्देश्य पुर्नगठित ग्राम सुरक्षा समितियों को जागरूक बनाना था, ताकि वे ग्राम की सुरक्षा व्यवस्था में प्रशासन और पुलिस का सहयोग कर सकें।एसीपी ने कहा जनता में पुलिस का विश्वास बढ़ाने और अपना नेटवर्क मजबूत करने के लिये पहले ग्राम सुरक्षा समितियों का गठन किया जाता था। इसके पीछे मंशा यह थी कि समितियों के होने से अपराधों पर अंकुश लगाने में पुलिस को मदद मिलती।गांवों में होने वाली प्रत्येक गतिविधियों की जानकारी पुलिस को मिलती थी।निष्क्रिय समितियों के एक बार फिर से पुर्नगठन से जहा एक तरफ पुलिस का गांव-गांव में अपना नेटवर्क रहेगा, वहीं पुलिस अपराधियों पर समय रहते हुए कार्रवाई कर सकेगी।इसके अलावा प्रतिमाह सुरक्षा समितियों की थाना स्तर पर बैठकें करने, बाकायदा इसका एक रजिस्टर बनाने और समितियों द्वारा दिए जाने वाले सुझावों को उसमें दर्ज कर अमल करना भी शामिल रहेगा।उन्होने बैठक में मौजूद लोगो को साइबर ठगी से बचाव व महिला अपराधो की जानकारी देने के साथ ही अपने आस-पास अवैध रूप से बन रही देशी शराब समेत किसी भी मादक पदार्थ की बिक्री की सूचना भी तत्काल पुलिस को देने की अपील की।
पम्पहाउस में हुयी चोरी की घटना का खुलासा,माल समेत चार गिरफ्तार
निगोहां थाना क्षेत्र के उदयपुर गांव में पानी की टंकी के पम्प हाउस से तीन दिन पहले इनवर्टर व बैट्रियां चोरी करने वाले चार शातिर चोरो को शुक्रवार को पुलिस ने गिफ्तार कर माल बरामद किया।पुलिस ने चारो चोरो को न्यायालय में पेश किया।जहां से उन्हे जेल भेज दिया गया।थाना प्रभारी अनुज कुमार तिवारी ने बताया बीते मगंलवार की देर रात अज्ञात चोरो ने उदयपुर गांव में पानी की टंकी के पम्प हाउस का ताला तोड़कर एक इनवर्टर दो बैट्रिया चोरी कर ली थी।कान्ट्रेक्टर सुदर्शन कुमार की तहरीर पर अज्ञात चोरो पर मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार के लिये उपनिरीक्षक चंदन कुमार व उपनिरीक्षक आनन्द प्रताप सिंह समेत पुलिस टीम को लगाया गया था.शुक्रवार को पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर शातिर चोर अरदीप कुमार यादव निवासी बाछुपुर थाना बछरावां रायबरेली,अभिषेक वर्मा व राज मोहन वर्मा निवासीगण दुंदगढ थाना शिवगढ,दीप प्रकाश चौधरी निवासी पिंडौली थाना शिवगढ रायबरेली को गिरफ्तार कर शातिर चोरो के पास से पम्प हाउस से चोरी एक इनवर्टर व दो सोलर बैट्रियां बरामद की।
चर्मरोग शिविर में 48रोगियो की जांच कर बांटी गयी दवायें
निगोहां के मस्तीपुर गांव में शुक्रवार चर्म रोगियो के इलाज के लिये निःशुल्क शिविर का आयोजन किया गया।चर्म रोग विशेषज्ञ डा०विवेक कुमार ने शिविर में पहुंचे मरीजो की जांच कर उन्हे दवायें बांटी।शिविर में पहुंचे हास्य कवि सर्वेश अस्थाना ने डाक्टर के योगदान की सराहना की । चर्म रोग विशेषज्ञ डॉक्टर विवेक कुमार ने बताया चर्म रोगो की रोकथामो के लिये उन्होने गांवो में नि:शुल्क शिविर लगाकर इलाज करने की पहल शुरू की है,जिसके तहत निगोहां के मस्तीपुर गांव में शुक्रवार को शिविर लगाकर 48 मरीजो की जांच कर उन्हे दवाये वितरित की गयी।वही कई मरीजो के ब्लड की भी जांच की गयी। इस मौके पर वरिष्ठ समाजसेवी नागेश्वर द्विवेदी मस्तीपुर ग्राम प्रधान सूर्य कुमार द्विवेदी,पंचायत सहायक शान्ती देवी, आंगनबाड़ी कार्यकत्री पदमा कुमारी व ममता, ग्राम रोजगार सेवक प्रह्लाद कुमार मौजूद रहे।
चालक की गिरफ्तारी पर अड़े परिजनो ने थाने पर कांटा हगांमा,एसीपी के समझाने पर माने
निगोहां थाना क्षेत्र के नंटौली में बीते गुरूवार को अनियंत्रित ईट लदी ट्रैक्टर की टक्कर से महिला विद्यावती की दर्दनाक मौत हो गयी थी।दुर्घटना के बाद चालक वाहन को छोड़कर मौके से भाग निकला था।सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दुर्घटना करने वाले ट्रैक्ट्रर-ट्राली को कब्जे में लेकर मृतक महिला के शव का पंचनामा भरकर पीएम के लिये भेजा था.शुक्रवार की सुबह मृतका की बेटी शिव देवी की तहरीर पर पुलिस ने दुर्घटना करने वाले ट्रैक्टर समेत चालक रामलखन निवासी नटौली के विरूद्व मुकदमा दर्ज किया।शुक्रवार को मृतका का शव गांव पहुंचने से पहले नाराज ग्रामीण व रिश्तेदार निगोहां थाने पहुंच गये ओर ड्राईवर की गिरफ्तारी होने के बाद ही शव का अन्तिम संस्कार किये जाने की बात कहते हुये हगांमा करने लगे।सूचना पाकर एसीपी रजनीश वर्मा ने थाने पहुंचकर आक्रोशित परिजनो को चालक की जल्द से जल्द गिरफ्तारी किये जाने का आश्वासन देते हुये शांत कराया।तब जाकर आक्रोशित परिजन व ग्रामीण शांत हुये ओर पीएम के बाद मृतका का शव गांव पहुंचने पर अन्तिम संस्कार किया।
किशोरी को भगाकर ले जाने का आरोपी गिरफ्तार
मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र के एक गांव से किशोरी को बहला फुसलाकर भगाकर ले जाने के आरोपी युवक को शुक्रवार को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।इंस्पेक्टर दिलेश कुमार सिंह ने बताया आरोपी सनी गौतम निवासी गौरा कालोनी थाना मोहनलालगंज को शुक्रवार को पुलिस टीम ने गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया,जहां से आरोपी को जेल भेज दिया गया।
महिला ग्राहक की तहरीर पर बिल्डर के खिलाफ मुकदमा दर्ज
आलमबाग के सूर्यनगर निवासी सुनीता सिंह ने मोहनलालगंज पुलिस से लिखित शिकायत करते हुये बताय एच के इंफ्राविजन लिमिटेड की मोहनलालगंज कस्बे में स्थित कांहा उपवन प्लाटिंग साइड पर 2400 स्क्वायर फिट प्लाट 2021 में मालिक प्रमोद उपाध्याय निवासी वृदावंन योजना थाना पीजीआई से 20लाख रूपये में खरीदा था।लेकिन साढे तीन साल बीत जाने के बाद भी अब तक कब्जा नही मिला।इंस्पेक्टर दिलेश कुमार सिंह ने बताया पीड़ित महिला ग्राहक की तहरीर पर बिल्डर के विरूद्व धोखाधड़ी समेत पैसे हड़पने की धाराओ में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गयी है।
एसएसबी की महिला सिपाही से साइबर जालसाज ने 1लाख36हजार रूपये ठगे
आनलाइन शापिंग साइडे बनाकर ठगी करने वाले साइबर जालसाजो ने इस बार एसएसबी में तैनात महिला सिपाही को शिकार बनाते हुये आनलाइन स्कूटी खरीदने का लालच देकर 1लाख36हजार रूपये ठग लिये।पीड़ित महिला सिपाही ने मोहनलालगंज पुलिस से लिखित शिकायत करते हुये कार्यवाही की मांग की।पुलिस अज्ञात जालसाज पर मुकदमा दर्ज कर जांच में जुट गयी हैं।उत्तराखण्ड के अल्मोड़ा निवासी सुनीता ने बताया वो एसएसबी मे सिपाही है ओर मौजूदा समय में मोहनलालगंज में स्थित एसएसबी के चतुर्थ वाहिनी में तैनात है।पीड़िता ने बताया 28अप्रैल को आनलाइन साइड ओलेक्स पर एक एक्टिवा स्कूटी का विज्ञापन देखकर उसमें दिये गये मोबाइल नम्बर पर फोन कर स्कूटी की डिटेल मांगी तो बात करने वाले व्यक्ति ने जानकारी देते हुये एडंवास के रूप में 1950रूपये मांगे,झांसे मे आकर उसने बताये गये नम्बर पर पैसे भेज दिये जिसके बाद जालसाज ने एक फर्जी आरसी का बनाकर उसे भेज दिया।जिसके बाद जालसाज के झांसे में आकर उसने बताये गये खाते में दस हजार रूपये व दोबारा में 1लाख25हजार रूपये भेज दिया।जिसके बाद आज तक उसे स्कूटी नही मिली।ठगी का अहसास होने पर पीड़ित महिला सिपाही सुनीता ने मोहनलालगंज पुलिस से लिखित करते हुये कार्यवाही की मांग की।इंस्पेक्टर दिलेश कुमार सिंह ने बताया पीड़िता की तहरीर पर अज्ञात जालसाज के विरूद्व मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गयी हैं।