Breaking News

मोहनलालगंज:पति समेत तीन के विरूद्व गैर इरादन हत्या का मुकदमा दर्ज,क्लिक करें और भी खबरें

  • REPORT BY:ANUPAM MISHRA||EDITED BY:AAJNATIONAL NEWS

लखनऊ।मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र के कुंदनखेड़ा गांव में सदिग्धं परिस्थितियों में महिला की मौत मामले में पुलिस ने मृतका के पिता की तहरीर पर पति समेत सास व देवर के विरूद्व गैर इरादन हत्या की धाराओ में मुकदमा दर्ज कर जांच में जुट गयी है।ज्ञात हो मोहनलालगंज के कुंदनखेड़ा गांव में शिवराज अपनी पूनम व दो बच्चो व परिवार के साथ रहता था,एक सप्ताह पहले शिवराज की पत्नी पूनम की सदिग्धं परिस्थितियों में तबीयत बिगड़ गयी जिसके बाद परिजनो ने उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया था जहां इलाज के दौरान हालत बिगड़ने पर डाक्टर ने ट्रामा सेंटर रेफर किया था लेकिन ट्रामा पहुंचने से पहले ही पूनम की मौत हो गयी थी। पिता दयाराम निवासी कमरवा थाना मौरांवा जनपद उन्नाव ने पुलिस से शिकायत करते हुये बताया था दामाद शिवराज व सास सुषमा व देवर राहुल आये दिन बेटी पूनम को प्रताड़ित कर मारपीट करते थे तीनो ने ही बेटी को जबरन जहरीला पदार्थ खिलाकर उसकी हत्या कर दी।एसएसआई यशवन्त सिंह ने बताया मृतका के पिता के द्वारा द्वारा दी गयी तहरीर पर पति समेत तीन के विरूद्व गैर इरादन हत्या की धारा में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गयी है।

 पटाखा दगाने को लेकर हुये विवाद के बाद युवक को पीटा

मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र के कुशलीखेड़ा गांव निवासी हीरालाल ने पुलिस से शिकायत करते हुये बताया दीपावली की रात पटाखा दगाने की बात को लेकर उसका पड़ोसी गुड्डू व उसके सगे भाई सुजीत व पवन से झगड़ा हो गया जिसके बाद तीनो ने उसकी लाठी डंडो से बुरी तरह पिटाई कर लहूलुहान कर दिया ओर जान से मारने की धमकी देते हुये तीनो मौके से भाग निकले।एसएसआई यशवन्त सिंह ने बताया पीड़ित की तहरीर पर तीनो आरोपियो पर मारपीट समेत अन्य धाराओ में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गयी है।

 निगोहां पुलिस ने एक वारंटी को किया गिरफ्तार

निगोहां पुलिस ने 60 आबकारी अधिनियम के मुकदमे में न्यायालय से एनबीडब्ल्यू वारंट जारी होने के बाद से फरार चल रहे एक वांरटी को रविवार को गिरफ्तार कर न्यायालय ‌में पेश किया,जहां से उसे जेल भेज दिया गया।थाना प्रभारी अनुज कुमार तिवारी ने बताया 2020 में 60आबकारी अधिनियम की धारा में दर्ज मुकदमें में न्यायालय से एनबीडब्ल्यू वारंट जारी होने के बाद से फरार चल रहे अभियुक्त बब्लू निवासी रानीखेड़ा मजरा बैरीसालपुर थाना मोहनलालगंज को पुलिस टीम ने रविवार को उसके घर पर दाबिश देकर गिरफ्तार किया।जिसके बाद अभियुक्त को न्यायालय में पेश किया गया,जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

  • http://Copyright © 2023 aajnational.com All Right Reserved
    https://aajnational.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *