-
REPORT BY: AAJNATIONAL NEWS ||AAJNATIONAL NEWS DEASK
कानपुर देहात। रूरा क्षेत्र में मुरलीपुर देसी शराब ठेका में सेल्समैन को तमंचा दिखाकर लूट की वारदात को अंजाम देने वाले मुख्य आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी सूरज कंजड़ के पास से 42,800 रुपये और एक तमंचा बरामद किया। यह लूट की घटना 1 नवंबर की रात की है, जब नकाबपोश बदमाशों ने शराब ठेका के सेल्समैन अविनाश को तमंचा दिखाकर गुल्लक से 70 हजार रुपये और अन्य सामान लूट लिया था।
लूट की घटना के दौरान एक ग्राहक ने बदमाशों का विरोध किया, जिसके बाद बदमाशों ने उसे बट मारकर घायल कर दिया। घटना के बाद पुलिस ने उच्च अधिकारियों की निगरानी में जांच तेज कर दी थी और डीआईजी जोगेंद्र कुमार, एसपी बीबीजीटीएस मूर्ति और अपर एसपी राजेश पांडेय ने लूट का खुलासा करने के लिए पुलिस को अल्टीमेटम दिया था। इसके बाद पुलिस ने चार टीमें बनाकर आरोपियों की तलाश शुरू की। इस दौरान पुलिस ने भोगनीपुर पिलखनी के निवासी सूरज कंजड़ को गिरफ्तार किया।
पूछताछ में सूरज ने स्वीकार किया कि उसने अपने तीन अन्य साथियों ललिया, दिलवर और छोटे के साथ मिलकर शराब ठेका लूट की घटना को अंजाम दिया था। थाना प्रभारी रूरा, जेपी शर्मा ने बताया कि मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि फरार आरोपियों की तलाश जारी है। पुलिस का कहना है कि अन्य आरोपियों को भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।