- REPORT BY:A.S.CHAUHAN || EDITED BY:AAJ NATIONAL NEWS DESK
लखनऊ। सरोजनीनगर विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह ईडी की नौकरी छोड़ जनसेवा का संकल्प लेकर राजनीति में आए डॉ. राजेश्वर सिंह ने जनता के लिए उपलब्धा, संवाद और समस्याओं का निराकरण के लिए माता तारा सिंह की स्मृति में जनसुनवाई शिविर का अयोजन किया। क्षेत्र के गांवों में नियमित तौर पर इसका अयोजन किया जाता है।रविवार को ग्राम बदबदा खेड़ा( दोना) में ‘आपका विधायक आपके द्वार’ जनसुनवाई शिविर में आयोजित किया गया। शिविर के दौरान जनसमस्याओं के निदान के लिए गांव में पहुंची विधायक की टीम ने ग्रामीणों से सहजतापूर्वक संवाद किया, और उनकी समस्याएं सुनीं। इस दौरान सड़क, बिजली और पेंशन समेत 26 समस्याएं आई। शिविर में प्राप्त समस्याओं के शीघ्र व प्रभावी निस्तारण का सकारात्मक आश्वासन दिया गया। क्षेत्रीय जनता ने समस्याओं से निदान हेतु विधायक द्वारा प्रारंभ अभिनव पहल ‘आपका विधायक, आपके द्वार जनसुनवाई शिविर के लिए उनका आभार व्यक्त किया। साथ ही इंटरमीडिएट परीक्षा में सर्वाधिक अंक पाने वाले गांव के 3 मेधावियों खुशबू यादव (70.6%), सलोनी गौतम (69.4%) एवं ज्योति देवी (66%) और हाईस्कूल परीक्षा में सर्वाधिक अंक पाने वाले अरुण (67%) को साईकिल, घड़ी तथा प्रशस्तिपत्र देकर सम्मानित किया गया। युवाओं को खेलों के प्रति प्रोत्साहित करने के संकल्प क्रम में बदबदा खेड़ा में स्थापित यूथ क्लब’ को स्पोर्ट्स किट प्रदान की गई।शिविर के दौरान कर्मठ बूथ अध्यक्ष उमाकांत रावत, सरोज द्विवेदी, ग्राम प्रधान कमलेश, वरिष्ठ नागरिक राम स्वरूप, मेवालाल, राधेश्याम एवं कल्लू राम को विधायक की ओर से सम्मानित भी किया गया।
समितियों से गायब डीएपी खाद किसान कर रहे हाय तौबा
– दावों पर फिर रहा पानी,मौसमी फसलों की बवाई में हो रही देरी, मदद के लिए आगे नहीं आए क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि किसानों में रोष
ग्रामीण किसानों को बुवाई लिये इस समय डीएपी खाद को लेकर परेशान है।जिसके चलते दावों और वादों पर प्रश्नचिन्ह लग रहा है। बंथरा क्षेत्र की सरकारी समितियों पर काफी समय से डीएपी खाद का अकाल पड़ा हुआ है। जिसके चलते ग्रामीण किसान मौसमी फसलों की बुवाई को लेकर परेशान है, लेकिन कोई भी प्रशासनिक अधिकारी और क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि इस पर ध्यान नहीं दे रहे हैं। डीएपी खाद न मिलने से किसान हाय तौबा कर रहे हैं। दशहरा पर्व से किसानों द्वारा आलू, सरसों, मटर, चना आदि मौसमी फसलों की बुवाई करने लगते हैं,परंतु डीएपी खाद समितियों पर न मिलने की वजह से बाजारों में नकली व मिलावटी महंगे दामों पर मिल रही खाद को खरीद कर जैसे तैसे बुवाई करने के लिए बाध्य हो रहे हैं। सक्षम किसान बाजारों से डीएपी की खरीदारी करके फसलों की बुवाई का कार्य करने लगे हैं, लेकिन गरीब तबके के ग्रामीण किसान अभी भी समितियां पर डीएपी खाद आने का इंतजार कर रहे हैं। क्षेत्र में बंथरा, अमावां, रहीम नगर पड़ियाना, किसुनपुर कौड़ियां, भटगांव, खुर्रमपुर आदि समितियों से डीएपी खाद गायब है। क्षेत्र के तमाम किसानों का कहना है कि समितियों पर डीएपी खाद इस बार अभी तक नहीं आई है, लगातार यहां के सचिवों से खाद को लेकर संपर्क कर रहे हैं, लेकिन खाद कब आएगी इसका जवाब वह भी नहीं दे पाए हैं, केवल आज आ जाएगी कल आ जाएगी यही कहकर लगभग एक महीने से टाल रहे हैं, परंतु खाद का अभी तक कोई अता-पता नहीं हैं। मालूम हो कि दशहरा पर्व के समय प्रारंभ होने वाली किसानों की फसलों के बुवाई के कार्य में वैसे भी काफी देर हो चुकी है और अभी भी डीएपी खाद कब तक आएगी इसका सही जवाब कोई भी संबंधित अधिकारी कर्मचारी नहीं दे पा रहे हैं। जबकि 15 नवंबर से गेहूं आदि की फसलों की बुवाई का कार्य शुरू हो जाएगा। अगर कहीं हालात इसी तरह के बने रहे और बु्वाई शुरू होने से पहले खाद समितियों पर उपलब्ध नहीं हो पाती है तो किसानों के सामने फसलों की बुवाई को लेकर कितना बड़ा संकट उत्पन्न हो सकता है इसका अंदाजा लगायाजा सकता है। फिलहाल ग्रामीण किसान मौसमी फसलों की बुवाई को लेकर डीएपी खाद न होने की वजह से किल्लत का सामना कर रहे हैं, लेकिन कोई भी जनप्रतिनिधि इनकी समस्या के समाधान की तरफ आगे अभी तक आते हुए नजर नहीं आया हैं। जिसको लेकर भी ग्रामीण किसानों में क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों के खिलाफ रोष बना हुआ हैं।
बंथरा में लगा हाईवे सड़क पर भीषण जाम
बंथरा में लखनऊ कानपुर हाईवे सड़क पर दोपहर से लगा भीषण जाम अभी भी यात्रियों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है। भैया दूज के पर्व के दिन रविवार को दोपहर से जाम की स्थिति हाईवे सड़क पर बंथरा में बनी हुई हैं। सड़क के दोनों तरफ वाहनों की कई किलोमीटर दूर तक लाईनें लगी हुई है। सड़क पर वाहन रेंगते हुए धीरे चल रहे हैं। राहगीरों को एक किलोमीटर का सफर तय करने में घंटों लग रहा हैं। यातायात व्यवस्था देख रहे थाने एवं ट्रैफिक पुलिसकर्मी भी जाम की समस्या से राहत राहगीरों को नहीं दिला पा रहे हैं। त्यौहार का दिन होने की वजह से वाहनों का संचालन सड़क पर अधिक है इसलिए यह समस्या उत्पन्न हुई, वहीं सड़क पर हाईवे सड़क पर बन रहे एलिवेटेड एक्सप्रेसवे के चलते आधी सड़क पर काम कर रही कंपनी द्वारा लोहे के चादरें लगाकर वेरी कटिंग की गई है। जिसकी वजह से सड़क संकरी हो गई और जाम की स्थिति आए दिन लगभग बनी रहती है, यात्री राहगीर परेशान होते रहते हैं। समाचार लिखे जाने तक जाम से लोग जुझ रहे हैं, जिससे इतनी जल्दी निजात मिल पाना मुश्किल है।