LUCKNOW:सरकार का लक्ष्य हर नागरिक के चेहरे पर मुस्कान -योगी,क्लिक करें और भी खबरें

-कुंडा की महिलाओं ने की पुलिस की शिकायत, सीएम बोले- इनको बख्शेंगे नहीं

  • REPORT BY:AAJ NATIONAL NEWS || EDITED BY:AAJ NATIONAL NEWS DESK
लखनऊ ।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज रविवार को अपने सरकारी आवास पर ‘जनता दर्शन’ कार्यक्रम में दर्जनों लोगों की समस्याएं सुनीं और समाधान किया।उन्होंने कहा, हर नागरिक के चेहरे पर खुशहाली लानी है।जनता दर्शन कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने चार दर्जन से अधिक फरियादियों से मुलाकात की। उनकी समस्याओं का संज्ञान लिया और  अधिकारियों को त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए।मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार का लक्ष्य प्रदेश के हर नागरिक के चेहरे पर मुस्कान है। इसके लिए सरकार प्रतिबद्धता से कार्य कर रही है। सुरक्षा, सम्मान, आत्मनिर्भरता हमारी शासन व्यवस्था की रीढ़ है।जनता दर्शन में मुख्यमंत्री एक-एक फरियादी तक खुद पहुंचे, उनका हालचाल पूछते हुए हर मामले की बारीकी से जानकारी ली।फरियादियों में वृद्धावस्था पेंशन, जमीन विवाद, आवास, बिजली कनेक्शन, चिकित्सा सहायता और पुलिस से संबंधित समस्याएं लेकर आए लोग शामिल थे।मुख्यमंत्री ने समस्याओं के लिए  अधिकारियों को प्रार्थना पत्र सौंपा और समयबद्ध निस्तारण के निर्देश दिए।प्रतापगढ़ के कुंडा से आई महिलाओं ने पुलिस से संबंधित अपनी शिकायत रखी, जिसे मुख्यमंत्री ने गंभीरता से लिया और कहा कि दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा। मड़ियाव थाना क्षेत्र के एक बुजुर्ग राजमिस्त्री वृद्धावस्था पेंशन की मांग लेकर पहुंचे, जिस पर मुख्यमंत्री ने उचित कार्रवाई का भरोसा दिलाया।जनता दर्शन में मुख्यमंत्री ने न सिर्फ समस्याएं सुनीं बल्कि मानवीय संवेदनाओं को प्रमुखता दी। परिवार के साथ आए छोटे बच्चों को उन्होंने दुलारा, उनसे पढ़ाई के बारे में पूछा और उन्हें चॉकलेट दी।मुख्यमंत्री ने बच्चों को खूब पढ़ने और बड़ा बनने का आशीर्वाद भी दिया।

विशेष मृदा नमूना संकलन अभियान आज से,अभियान में 7,500 क्षेत्रीय कृषि प्रसार कर्मी, 1,000 प्रयोगशाला कर्मी और 7,684 कृषि सखियाँ शामिल

-प्रत्येक पंचायत से लेंगे 100 नमूने, किसानों को मिलेंगे निःशुल्क मृदा स्वास्थ्य कार्ड – शाही

कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशानुसार संपूर्ण उत्तर प्रदेश में 5 मई से विशेष मृदा नमूना संकलन अभियान संचालित किया जायेगा ,जिससे मृदा के स्वास्थ्य को सुधारने के लिए बेहतर रणनीति बनाई जा सकेगी और किसानों को उनकी मृदा के स्वास्थ्य के विषय में उपयुक्त जानकारी दी जा सकेगी। अभियान के माध्यम से खरीफ सीजन के लक्ष्यों की शत-प्रतिशत पूर्ति सुनिश्चित की जायेगी।अपने राजकीय आवास पर पत्रकारों से वार्ता के दौरान मंत्री ने अवगत कराया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा 2015 में प्रारम्भ मृदा स्वास्थ्य कार्ड योजना के तहत प्रदेश की 16,520 ग्राम पंचायतों को संतृप्त करने का लक्ष्य निर्धारित है।  2023 में 4,850 एवं 2024 में 8,260 ग्राम पंचायतों में निःशुल्क मृदा स्वास्थ्य कार्ड वितरण का कार्य पूर्ण किया जा चुका है। शेष 16,520 पंचायतों से नमूना संग्रह कर 2025 में संतृप्त किया जायेगा। प्रत्येक पंचायत से 100 नमूने लिये जायेंगे।
मंत्री ने बताया कि खरीफ सीजन में 11,564 ग्राम पंचायतों से 11.56 लाख नमूने तथा रबी सीजन में 4,956 ग्राम पंचायतों से 4.96 लाख नमूने संग्रहित किये जायेंगे।  7,500 क्षेत्रीय कृषि प्रसार कर्मी, 1,000 प्रयोगशाला कर्मी एवं 7,684 प्रशिक्षित कृषि सखियों को सम्मिलित किया गया है। कृषि सखियों को प्रति नमूना 15 रूपये  मानदेय प्रदान किया जायेगा।अब तक 21, 25 एवं 29 अप्रैल  को तीन विशेष अभियानों के माध्यम से 3.60 लाख नमूने एकत्र कर प्रयोगशालाओं में भेजे जा चुके हैं। संकलित नमूनों की जानकारी मृदा स्वास्थ्य पोर्टल पर उपलब्ध है। 5 मई के विशेष अभियान में हर जनपद में कृषि विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों को नोडल अधिकारी के रूप में नियुक्त किया गया है। नोडल अधिकारियों की उपस्थिति में कृषि प्रसारकर्मी, प्रयोगशाला अधिकारी एवं कृषि विज्ञान केन्द्र के वैज्ञानिक समन्वित रूप से नमूना संकलन करेंगे। अभी तक के परीक्षणों के आधार पर प्रदेश की मिट्टी में जीवांश कार्बन 0.25-0.50 प्रतिशत है। इसमें नाइट्रोजन, फास्फोरस, पोटाश, सल्फर, जिंक एवं आयरन की कमी पाई जा रही है। कृषकों को 12 मानकों पर आधारित निःशुल्क मृदा स्वास्थ्य कार्ड उपलब्ध कराये जायेंगे, जिससे वे संतुलित उर्वरक प्रबंधन कर सकें। शाही ने कृषकों से अपील की है कि सक्रिय सहभागिता करते हुए अपनी भूमि की उर्वरता बढ़ाने हेतु वैज्ञानिक सलाहानुसार उर्वरकों का संतुलित उपयोग सुनिश्चित करें, जिससे न केवल उनके खेतों की मिट्टी का स्वास्थ्य अच्छा होगा बल्कि उन्हें अच्छा उत्पादन भी मिलेगा और भविष्य में अधिक पोषण वाली फैसले भी पैदा होंगी।

आधा दर्जन आईएएस अफसरों का तबादला

उत्तर प्रदेश में आज रविवार को छह आईएएस अफसरों के तबादले कर दिए गए हैं। आईएएस ए दिनेश कुमार को विशेष सचिव गृह बनाया गया है। अविनाश कृष्ण सिंह को वर्तमान पद के साथ सचिव प्राविधिक शिक्षा विभाग का भी प्रभार दिया गया है। आईएएस बृजराज सिंह यादव को राजस्व परिषद लखनऊ में अपर भूमि व्यवस्था आयुक्त की जिम्मेदारी दी गई है। विनोद कुमार को विशेष सचिव प्राविधिक शिक्षा बनाया गया है। प्रेम प्रकाश मीणा को अलीगढ़ का नगर आयुक्त नियुक्त किया गया है। कृति राज को उन्नाव जिले का मुख्य विकास अधिकारी बनाया गया है।

पेंशन न पाने वाले पेंशनर प्रस्तुत करें जीवन प्रमाण पत्र 

कोषागार जवाहर भवन लखनऊ से पेंशन आहरण करने वाले ऐसे पेंशनर,पारिवारिक पेंशनर जिनकी पेंशन का भुगतान विगत 01 वर्ष से अधिक समय से नहीं हो रहा है, ऐसे पेंशनर्स,पारिवारिक पेंशनर्स अनिवार्य रूप से किसी भी कार्यालय दिवस में कोषागार में आई-डी प्रमाण-प्रपत्रों के साथ स्वयं उपस्थित होकर अपना जीवित प्रमाण-पत्र अवश्य प्रस्तुत कर दें। जिन पेंशन प्रकरणों के मामलों में पेंशनर्स,पारिवारिक पेंशनर्स की मृत्यु हो गई है। ऐसे पेंशन प्रकरणों में पेंशनर्स के परिजनों से अनुरोध है कि वे पेंशनर्स पारिवारिक पेंशनर्स का मृत्यु प्रमाण-पत्र पहचान पत्र आई-डी तथा एक प्रार्थना-पत्र के साथ किसी कार्य दिवस में कोषागार में उपस्थित होकर अविलम्ब सूचित करें। मुख्य कोषाधिकारी आनन्द कुमार जवाहर भवन लखनऊ ने कहा कि विगत एक वर्ष एवं उसके पूर्व से कोषागार जवाहर भवन लखनऊ से पेंशन आहरण करने वाले ऐसे पेंशनरों पारिवारिक पेंशनरों के द्वारा अपना जीवित प्रमाण-पत्र कोषागार में प्रस्तुत नहीं किया गया है, न ही उनके परिजनों के द्वारा कोषागार में कोई सूचना दी गई है जिसके कारण काफी संख्या में पेंशनरों,पारिवारिक पेंशनरों का भुगतान नहीं हो पा रहा है।

राज्य को वन ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने में आबकारी विभाग की अहम भूमिका,आबकारी विभाग ने अप्रैल में लक्ष्य का 93.9 प्रतिशत प्राप्त किया राजस्व

सीएम योगी आदित्यनाथ  के राज्य को वन ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने के महत्वाकांक्षी लक्ष्य प्राप्त करने में आबकारी विभाग की भूमिका महत्वपूर्ण है, जो राजस्व संग्रहण और अवैध शराब के कारोबार पर नियंत्रण के माध्यम से राज्य की आर्थिक प्रगति में योगदान दे रहा है। अप्रैल में विभाग ने 4600 करोड़ रुपये के राजस्व लक्ष्य के सापेक्ष 4319.46 करोड़ रुपये यानि 93.9 प्रतिशत की प्राप्ति की है जबकि गत वर्ष इस आलोच्य अवधि में निर्धारित लक्ष्य 4300 करोड़ रुपये के सापेक्ष 3313.43 करोड़ रुपये राजस्व अर्जित किया गया था।
गत वर्ष अप्रैल माह में अर्जित राजस्व के सापेक्ष इस वर्ष अप्रैल माह में 30 प्रतिशत से अधिक राजस्व की प्राप्ति हुई है। आबकारी एवं मद्यनिषेध राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार नितिन अग्रवाल ने कहा कि उपलब्धि विभाग की अवैध शराब के खिलाफ जीरो-टॉलरेंस नीति का परिणाम है, जिसमें सघन छापेमारी, तस्करी पर प्रभावी अंकुश, और क्यूआर कोड आधारित ट्रैकिंग सिस्टम जैसे नवाचारों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। शराब की गुणवत्ता और पारदर्शी आपूर्ति के लिए लागू नई नीतियों ने उपभोक्ता विश्वास को बढ़ाया। यह राजस्व न केवल विभाग की कार्यकुशलता को दर्शाता है, बल्कि उत्तर प्रदेश को वन ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने के राज्य के महत्वाकांक्षी लक्ष्य को गति प्रदान करेगा। उन्होंने कहा कि अप्रैल माह में राजस्व प्राप्ति का 93.9 प्रतिशत होना यह दर्शाता है कि विभाग सही दिशा में आगे बढ़ रहा है और वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए विभाग ने 63,000 करोड़ रुपये राजस्व लक्ष्य को प्राप्त करने का संकल्प लिया है।
यह राजस्व राज्य की विकास योजनाओं, बुनियादी ढांचे, और सामाजिक कल्याण कार्यक्रमों को गति प्रदान करने में सहायक होगा।आबकारी मंत्री ने कहा कि माह अप्रैल में आबकारी विभाग द्वारा अवैध शराब के निर्माण, बिकी एवं तस्करी के विरूद्ध 80,519 छापे मारे गये तथा 9,768 अभियोग पंजीकृत कर लगभग 2.62 लाख लीटर अवैध शराब बरामद की गयी। अवैध शराब के कारोबार में संलिप्त 1,772 व्यक्तियों को गिरफ्तार करते हुए उनमें से 324 व्यक्तियों को जेल भेजा गया। अवैध मदिरा के परिवहन में संलिप्त पाये गये 13 वाहनों को भी जब्त किया गया है।

तुलसीदास की जन्मस्थली राजापुर में आज होगी अष्टधातु की मूर्ति की स्थापना-जयवीर

चित्रकूट स्थित राजापुर में महाकवि तुलसीदास की 12.50 फीट की अष्टधातु की मूर्ति स्थापित की जाएगी। इसे जयपुर के मूर्तिकार राजकुमार ने तैयार किया है। पर्यटन विभाग की यह महात्वकांक्षी योजना प्रभु श्रीराम की तपोभूमि में पर्यटन को नया आयाम प्रदान करेगी। पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने बताया कि चित्रकूट में स्थित राजापुर महाकवि तुलसीदास की जन्मस्थली हैं। पर्यटन विभाग यहां का पर्यटन विकास कर रहा है। ओपेन एयर थिएटर, इंटरप्रेटेशन सेंटर, आडियो-विजुअल सेंटर, लाइब्रेरी, कैफेटएरिया, कैफेटएरिया, तुलसीदास मंदिर का जीर्णोद्धार सहित अनेक पर्यटक सुविधाएं और पर्यटन आकर्षण तैयार किए जा रहे हैं।राजापुर के विकास के क्रम में पर्यटन विभाग 16 लाख रुपये से महाकवि तुलसीदास की मूर्ति स्थापित करेगा। इसे ललितकला अकादमी ने जयपुर की आर्टिस्ट फार फाउंड्री नामक फर्म से तैयार कराया है। यह मूर्ति 05 मई को तुलसी उपवन वाटिका में स्थापित की जाएगी। मूर्ति की स्थापना राजापुर के समेकित पर्यटन विकास में एक नए आयाम स्थापित करेगा। चित्रकूट में अनेक प्राचीन स्थल मौजूद हैं। यहां सालभर पर्यटकों का आवागमन होता है। वनवास काल में भगवान श्रीराम लम्बे समय तक यहां निवास किये थे। यहां पर भगवान राम, लक्ष्मण, मां सीता से जुड़े अनेक धार्मिक स्थल हैं। पर्यटन विभाग द्वारा वित्तीय वर्ष 2024-25 के अंतर्गत जनपद चित्रकूट में विभिन्न धार्मिक स्थलों एवं मंदिरों के विकास के लिए 4992.62 लाख रूपये की 03 परियोजनायें भी स्वीकृत की गयी है। इसमें कामदगिरी परिक्रमा मार्ग का श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए सांस्कृतिक एवं शहरी कायाकल्प एवं बुनियादी सुविधाओं के पर्यटन विकास, रामवन गमन मार्ग के मुख्य पड़ाव स्थल पर पर्यटक सुविधा केन्द्र डारमेट्री के निर्माण तथा चित्रकूट हवाई अड्डे के समीप देवांगना घाटी में बार्डर पर पर्यटन सुविधा केन्द्र डारमेट्री के निर्माण हेतु परियोजना स्वीकृत की गयी है। महाकवि तुलसीदास ने सांस्कृतिक एकता एवं राष्ट्रीय अस्मिता को अक्षुण्ण करने में महत्वपूर्ण योगदान दिया। उनकी जन्मस्थली पर उनकी मूर्ति की स्थापना उनके प्रति कृतज्ञता ज्ञापित करने का एक अवसर है।

विस्टाडोम ट्रेन से छात्राओं ने किया दुधवा और कतर्निया का शैक्षिक भ्रमण,लखनऊ की बेटियों ने प्रकृतिक सम्पदा को करीब से देखा-जयवीर 

ईको टूरिज्म डेवलपमेंट बोर्ड द्वारा प्रदेश में ईको टूरिज्म को बढ़ावा देने और युवाओं को ईको पर्यटन के प्रति जागरूक करने की दिशा में एक अभिनव पहल की गई है। इसके तहत रविवार को लखनऊ की छात्राओं को एक दिवसीय शैक्षिक भ्रमण पर दुधवा टाइगर रिज़र्व और कतर्निया घाट भेजा गया। यह यात्रा अत्याधुनिक विस्टाडोम ट्रेन से कराई गई, जो स्वयं में ही एक अनूठा अनुभव था। पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री ने  बताया कि इस शैक्षिक यात्रा में लखनऊ के एमडी शुक्ला इंटर कॉलेज की छात्राएं शामिल हुईं, जो युवा टूरिज्म क्लब की सदस्य हैं। यात्रा की शुरुआत बिछिया स्टेशन से हुई और समापन मैलानी में किया गया। रास्ते भर छात्राओं ने प्रकृति की मनोरम छवियों को देखा, जंगलों की जैव विविधता को निहारा और वन्यजीव संरक्षण के महत्व को समझा। इस दौरान छात्राओं को दुधवा और कतर्निया के समृद्ध पारिस्थितिकी तंत्र, बाघों, दलदली बारहसिंगा, गैंडों और दुर्लभ पक्षियों की जानकारी दी गई। छात्राएं जंगल की शांति और प्राकृतिक सौंदर्य से अभिभूत दिखीं। यात्रा में देशभर के प्रसिद्ध सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर्स भी शामिल हुए, जो ईको टूरिज्म डेवलपमेंट बोर्ड की ओर से आयोजित फैम ट्रिप के तहत पहुंचे थे। उन्होंने अनुभव साझा किए और प्राकृतिक स्थलों को डिजिटल मंचों के जरिए वैश्विक दर्शकों तक पहुंचाने का संकल्प लिया।

मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेले का 2 लाख रोगियों ने उठाया लाभ,1700 गंभीर रोएगी रेफर, 3121 गोल्डन कार्ड वितरित किए गए

स्वास्थ्य सुविधायें एवं सेवायें जनसामान्य, विशेषकर समाज के अन्तिम पायदान पर स्थित लोगों को उपलब्ध कराने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री द्वारा 02 फरवरी 2020 से शुभारम्भ किये गये मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेले के 199 वां मेला आज पूरे प्रदेश में आयोजित किया गया। मेलों के प्रारम्भ से ही स्वास्थ्य सुविधाओं यथा जॉंच-उपचार, गोल्डेन कार्ड के वितरण के साथ स्वास्थ्य योजनाओं की उपलब्धता के कारण यह मेला जनता में निरन्तर लोकप्रिय रहा है।इन आरोग्य स्वास्थ्य मेलों में आगन्तुकों,रोगियों को स्वास्थ्य सुविधायें उपलब्ध कराने के अतिरिक्तव्यक्तिगत व पर्यावरणीय स्वच्छता की स्वास्थ्य के सन्दर्भ में महत्ता के विषय में अवगत कराया गया। जल-जनित रोगों से बचाव के विषय में चर्चा की गयी। मच्छरों से होने वाली बीमारियों से बचने के लिये सोते समय मच्छरदानी लगाने एवं आस-पास पानी न जमा होने देने की सलाह दी गयी। मौसमी बीमारियों से बचाव हेतु उपायों का व्यापक प्रचार-प्रसार मेले में किया गया। शुद्ध पेयजल तथा मरीजों के बैठने की समुचित व्यवस्था की गयी। तम्बाकू प्रयोग के कारण होने वाली हानियां एवं गैर संचारी रोगों से सुरक्षित रहने के सन्दर्भ में भी स्वस्थ जीवन शैली का अनुसरण करने के विषय में संवेदीकृत किया गया। संतुलित आहार तथा व्यायाम की आवश्यकता के साथ-साथ मानसिक स्वास्थ्य के विषय में भी लोगों की जिज्ञासाओं का निराकरण किया गया। इसके अतिरिक्त गम्भीर रोगियों को निःशुल्क एम्बुलेंस से उच्चतर चिकित्सा केन्द्रों पर संदर्भित किया गया। मेले में गोल्डेन कार्ड भी बनाकर वितरित किये गये।आज 199 वें मुख्यमंत्री आरोग्य मेलें में  196977 रोगी 83348 पुरूष 81011 महिलाये 32618 बच्चे लाभान्वित हुए एवं 1700 गम्भीर रोगियों का उच्च चिकित्सालयों में उपचारार्थ संदर्भन किया गया तथा 3121 गोल्डेन कार्ड वितरित किये गये। मेले में कुल 5250 चिकित्सक तथा 15603 पैरामेडिकल स्टाफ एवं 2742 आईसीडीएस स्टाफ ने अपनी सेवायें दीं। आज के मेले में  11094 फीवर केसेज आये। डेंगू के 1011 टेस्ट किये गये, जिसमें 2 मरीज धनात्मक पाये गये। आज के आरोग्य स्वास्थ्य मेले में 550 कोविड एन्टीजन टेस्ट किये गये जिनमें 0 कोविड के लिए धनात्मक पाये गये। अब तक आयोजित कुल मेलों में 135991308 रोगी लाभान्वित हुये। 330865 गम्भीर रोगियों को उच्च केन्द्रों पर संदर्भित किया गया तथा 1872163 गोल्डेन कार्ड बने।

Aaj National

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *