-भाजपा मंडल अध्यक्ष ने एडीएम से शिकायत कर मोहनलालगंज नगर पंचायत के गौरा गांव में स्थित सरकारी जमीनो से बिल्डरो का अवैध कब्जा हटाये जाने की मांग,कार्यवाही ना होने पर आंदोलन की दी चेतावनी
- REPORT BY:ANUPAM MISHRA || EDITED BY:AAJ NATIONAL NEWS DESK
लखनऊ।मोहनलालगंज तहसील में शनिवार को आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में अपर जिलाधिकारी(वित्त एवं राजस्व)राकेश सिंह ने उपजिलाधिकारी अंकित शुक्ला व सहायक पुलिस आयुक्त रजनीश वर्मा समेत अन्य विभागो के अधिकारियो की मौजूदगी में फरियादियों की शिकायते सुनकर निस्तारण के निर्देश दिये।
मोहनलालगंज तहसील में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में अपर जिलाधिकारी(वित्त एवं राजस्व) राकेश सिंह को शिकायती पत्र देते हुये योगेन्द्र सिंह निवासी छतौनी ने बताया उनके गांव में सार्वजनिक रास्ते व अभिलेखो में तालाब दर्ज भूमि पर उर्मिला पांडे व उनके बेटे मनीष व सतीश अवैध रूप से कब्जा कर पक्का निर्माण करा रहे है,जनहित में सार्वजनिक रास्ते से अवैध कब्जा हटाया जाना अति आवश्यक है।जिससे सैकड़ो ग्रामीणो को राहत मिलेगी।शिकायतकर्ता ने बताया अवैध कब्जेदारो का आधा मकान व शौचालय भी पूर्व से तालाब की सुरक्षित जमीन पर बना हुआ है।एडीएम ने शिकायत को गम्भीरता से लेते हुये नायाब तहसीलदार को टीम के साथ मौके पर जाकर जांच कर कार्यवाही के निर्देश दियें। दूसरी शिकायत भाजपा मंडल अध्यक्ष चक्रवीर सिंह बेटू ने करते हुये बताया मोहनलालगंज नगर पंचायत के गौरा गांव में गांटा स०-26स व 258मि समेत 1977ख,1977ग,1981 की बेशकीमती ग्राम समाज समेत पशुचर दर्ज सरकारी जमीनो पर बिल्डर कब्जा कर धड़ल्ले से प्लाटिंग कर रहे है ओर शिकायतो पर अवैध कब्जा हटाने की बजाय नगर पंचायत के अधिकारी नोटिस नोटिस का खेल रहे है।मंडल अध्यक्ष ने कहा समय रहते गौरा में सरकारी जमीनो से बिल्डरो के अवैध कब्जे ना हटे तो भाजपा पदाधिकारी ग्रामीणो के साथ आंदोलन करने को बाध्य होगे।
एडीएम ने मंडल अध्यक्ष की शिकायत को गम्भीरता से लेते हुये तहसीलदार रामेश्वर प्रसाद को राजस्वर टीम के साथ मौके पर जाकर जांच कर कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये।तीसरी शिकायत मुकेश कुमार सिंह ने करते हुये बताया मोहनलालगंज के शिवढरा गांव में गांटा स०-272ड रकबा-2.260हेक्टेयर जो कि सरकारी अभिलेखो में तालाब दर्ज है समेत गांटा स०-38 व 272च जो की अभिलेखो में पशुचर समेत नवीन परती व झील दर्ज करोड़ो कीमत की बेशकीमती जमीनो पर कब्जा कर कई बिल्डर प्लाटिंग करने के साथ ही सड़क बना रहे है।
पूर्व में शिकायतो के बाद भी राजस्वकर्मी कार्यवाही करने की बजाय बिल्डरो को अभयदान दे दिया।एडीएम ने एसडीएम को राजस्व टीम को मौके पर भेजकर जांच कर सरकारी जमीनो से अवैध कब्जा हटाये जाने के निर्देश दिये।समाधान दिवस में तहसीलदार रामेश्वर प्रसाद,बीडीओ आशुतोष कुमार श्रीवास्तव, नायाब तहसीलदार भानु प्रकाश त्रिपाठी समेत सभी विभागो के अधिकारी मौजूद रहे।
बवासीर के इलाज के लिये झोलाछाप डाक्टर ने मरीज से 80हजार वसूले,एडीएम से शिकायत
-झोलाछाप डाक्टर की गलत दवाओ से मरीज का लीवर हुआ खराब,हालत बिगड़ने पर परिजनो ने एक माह निजी हास्पिटल में भर्ती कराकर कराया इलाज
मोहनलालगंज क्षेत्र के भदेसुवा मजरा मंसबखेड़ा निवासी सुरेन्द्र कुमार ने सम्पूर्ण समाधान दिवस में पहुंचकर एडीएम को शिकायती पत्र देते हुये बताया वो बवासीर की बीमारी से पीड़ित था तो उसे किसी ने बताया सिसेंडी कस्बे में रामा मेडिकल स्टोर व क्लीनिक चलाने वाले राम सुंदर वर्मा जो बाहर के रहते वाले है बवासीर का गारंटी के साथ इलाज करते है उनके पास पहुंचा तो 12हजार रूपये में बीमारी ठीक करने की बात कहते हुये दवाये दी जिसके बाद धीरे धीरे करके क्लीनिक संचालक ने उससे 80हजार रूपये वसूल लिये ओर उसे कोई फायदा नही हुआ,उक्त झोलाछाप डाक्टर के द्वारा दी गयी दवाये खाने से उसका लीवर खराब हो गया,जांच में पता चलने पर एक महीने लखनऊ के ग्लोब हास्पिटल में भर्ती होकर उसने अपना इलाज कराया।
पीड़ित ने बताया उक्त झोलाछाप डाक्टर बवासीर समेत अन्य गम्भीर बीमारियो का गारंटी के साथ इलाज करने का दांवा कर मरीजो को अपने जाल में फंसाकर उनकी जान से खिलवाड़ करता है।यही नही उक्त डाक्टर नशीली दवाये भी बेचता है।
एडीएम राकेश सिंह ने शिकायत को गम्भीरता से लेते हुये सीएचसी अधीक्षक को जांच कर कड़ी कार्यवाही किये जाने के आदेश दिये।अधीक्षक डा०अशोक कुमार ने बताया पीड़ित मरीज की शिकायत मिली है जांच कर कड़ी कार्यवाही की जायेगी।
बुजुर्ग किसान की एक करोड़ की जमीन जालसाजो ने दो लाख में करायी रजिस्ट्री
-मोहनलालगंज तहसील के पुरहिया में बुजुर्ग किसान की एक करोड़ की कीमत की डेढ बीघा जमीन जालसाजो ने दो लाख रूपये में करायी रजिस्ट्री,रजिस्ट्री में लगा आठ लाख का चेक भी हुआ बाउंस
मोहनलालगंज तहसील क्षेत्र के पुरहिया गांव में स्थित बुजुर्ग किसान की एक करोड़ रूपये कीमत की बेशकीमती जमीन पर नजर गड़ाये जालसाजो ने धोखाधड़ी करते हुये एक निजी हास्पिटल के मालिक के नाम दो लाख रूपये में रजिस्ट्री करा दी।वही रजिस्ट्री में दर्शाया गया किसान को दिया गया आठ लाख रूपये का चेक भी बाउंस हो गया।पीड़ित बुजुर्ग किसान ने पूरे मामले की अपर पुलिस महानिदेशक व सीएम जनसुनवाई पोर्टल पर शिकायत कर कार्यवाही की मांग की है।
रायबरेली जनपद के शिवगढ थाना क्षेत्र के पाराकला गांव निवासी 70वर्षीय बुजुर्ग किसान रामविश्वास ने अपर पुलिस महानिदेशक समेत सीएम जनसुनवाई पोर्टल पर शिकायत करते हुये बताया उसकी कृषि योग्य डेढ बीघे जमीन मोहनलालगंज तहसील के पुरहिया गांव में सड़क किनारे है जिसकी मौजूद कीमत एक करोड़ रूपये के आस-पास है उक्त भूमि पर नजर गड़ाये नीरज सिंह निवासी शेरपुर लवल थाना निगोहां व तस्वीर सिंह सरदार ने अपने साथियो के साथ मिलकर उसे झांसे से 12दिसम्बर2024 को मोहनलालगंज ले जाकर नशीली चाय व बिस्कुट खिलाकर सब रजिस्टार आफिस ले जाकर निजी हास्पिटल के मालिक ईशा त्यागी निवासी तेलीबाग थाना पीजीआई के नाम रजिस्ट्री कराने के बाद उसे नशे की हालत में आठ लाख रूपये का एक चेक व दो लाख रूपये नगद थमाकर जालसाज बछरावां कस्बे में छोड़कर फरार हो गये।एक सप्ताह बाद जमीन की रजिस्ट्री होने की जानकारी हुयी तो उसके होश उड़ गये।रजिस्ट्री में दर्शाया गया आठ लाख रूपये का चेक जब उसने बैंक में लगाया तो वो भी बाउंस हो गया।पीड़ित किसान ने बताया जिसके बाद निगोहां थाने समेत पुलिस के उच्चाधिकारियो से शिकायत कर कार्यवाही की मांग की लेकिन कोई कार्यवाही नही हुयी।थाना प्रभारी अनुज कुमार तिवारी ने बताया बुजुर्ग किसान के द्वारा सीएम जनसुनवाई पोर्टल पर दर्ज करायी गयी शिकायत की जांच की जा रही है।जांच के बाद आगे की कार्यवाही के लिये उच्चाधिकारियो को रिपोट भेजी जायेगी।
एग्रीमेंट कैसिंल कराने का झांसा देकर जालसाज लाये थे तहसील…
पीड़ित बुजुर्ग किसान ने बताया जालसाज उसे 2022 में जमीन का किया गया एग्रीमेंट कैसिंल कराने का झांसा देकर मोहनलालगंज तहसील लाये थे,जहां पर उसे नशीली चाय व बिस्कुट खिलाकर नशे में होने पर उसकी डेढ बीघे जमीन की रजिस्ट्री करा दी ओर उसके बैग में नगद दो लाख रूपये व एक आठ लाख रूपये का चेक रखकर उसे बछरावा कस्बे में छोड़कर चपंत हो गये।बुजुर्ग ने बताया फर्जीवाड़े का पता लगने के बाद से वो उम्र के आखिरी पड़ाव में भी कार्यवाही के लिये अफसरो की चौखटो के चक्कर लगा रहा है।
बाइक ने छात्रा को मारी टक्कर,पैर टूटा
निगोहां कस्बा निवासी सरवन ने बताया उसकी भांजी मुस्कान सत्यनारायण इण्टर कॉलेज में कक्षा 6 की छात्रा है शुक्रवार को स्कूल में छुट्टी होने के बाद वो घर आने के लिये पैदल सड़क पार कर रही थी तभी तभी रायबरेली की ओर से लखनऊ जा रही एक तेज रफ्तार बाइक ने उसे जोरदार टक्कर मार दी।दुर्घटना में छात्रा गम्भीर रूप से घायल हो गयी ओर उसका दाहिना पैर टूट गया।दुर्घटना के बाद बाइक समेत चालक मौके से भाग निकला।सूचना के बाद मौके पर पहुंचे परिजन घायल छात्रा को इलाज के लिये निजी अस्पातल लेकर गये,जहां भर्ती कर छात्रा का इलाज जारी है।पीड़ित छात्रा के मामा ने अज्ञात चालक समेत बाइक के विरूद्व कार्यवाही के लिये पुलिस को तहरीर दी।थाना प्रभारी अनुज कुमार तिवारी ने बताया पीड़ित की तहरीर पर अज्ञात चालक समेत बाइक के विरूद्व मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी गयी है।