Breaking News

मोहनलालगंज:राहुल गांधी का कार्यकर्ताओ ने किया जोरदार स्वागत,क्लिक करें और भी खबरें

  • REPORT BY:ANUPAM MISHRA || EDITED BY:AAJ NATIONAL NEWS DESK

लखनऊ। लोकसभा में विपक्ष के नेता व सांसद राहुल गांधी मगंलवार को एक दिवसीय दौरे पर अपने संसदीय क्षेत्र लखनऊ के रास्ते रायबरेली जा रहे थे जैसे ही सासंद राहुल गांधी का काफिला निगोहां कस्बे में पहुंचा तो कांग्रेस नेता राम प्रसाद साहू के नेतृत्व में कार्यकर्ताओ ने काफिले को रोककर राहुल गांधी को फूल माला पहनाकर नारेबाजी करते हुये जोरदार स्वागत किया। इस दौरान राहुल गांधी ने अपने समर्थकों से दो मिनट तक बातचीत करने के बाद कार्यकर्ताओ को धन्यवाद देते हुये रायबरेली के लिये रवाना हुये।जिसके बाद राहुल गांधी ने अपने संसदीय क्षेत्र की सीमा पर स्थित चुरुवा हनुमान मंदिर पहुंचकर वहा पूजा अर्चना कर मत्था टेककर आशीर्वाद लिया।

साइबर अपराधो से बचाव को एसीपी ने ग्रामीणो को किया जागरूक
-नगराम कस्बे में एसीपी ने थाना प्रभारी की मौजूदगी में जनचौपाल लगाकर ग्रामीणो व महिलाओ को जागरूक

नगराम कस्बे में मगंलवार को एसीपी रजनीश वर्मा ने थाना प्रभारी विवेक कुमार चौधरी की मौजूदगी में जनचौपाल लगाकर साइबर व महिला अपराधो से बचाव की जानकारी दी।एसीपी रजनीश वर्मा ने साइबर अपराधो से बचाव के लिये ग्रामीणो को जागरूक करते हुये कहा अपने मेहनत से अर्जित किए हुए धन को किसी भी लॉटरी सिस्टम या ऐसे एप में न लगाए। कभी भी किसी फर्जी वेबसाइट और ऐसे लोगों के विश्वास में न आए। अगर आपके साथ कोई फ्राड या समस्या या कोई आपको किसी कारण से ब्लैकमेल करे तो घबराएं नहीं, पुलिस से संपर्क करें। अगर आपके साथ कोई धोखे से धन ले लिया या कोई फ्राड हो गया तो जल्दी से जल्दी टोल फ्री नंबर 1930 पर अपनी समस्या अंकित कराएं। अपने मोबाइल को लॉक रखे और एप को भी लॉक रखें, जिससे आपके निजी जानकारी या चित्र या कोई डाटा चोरी न कर पाए।एसीपी ने महिलाओ से कहा कि घरेलू हिसा से बचने का सही तरीका है जब भी आपके साथ कोई अप्रिय घटना घटे तो उसको छिपाने के बजाए पुलिस से शिकायत करें। जो महिला किसी बात को लेकर अपने स्वजन से न कह पाती हों वह महिला हेल्पडेस्क नंबर 1076 व थाने पहुंचकर अपनी समस्या कहें। कही भी आते-जाते समय कोई छेड़ता हो या पीछा करता हो तो महिलाएं बेझिझक होकर हेल्पलपाइन नम्बर पर सूचना दें। त्वरित कार्रवाई की जाएगी।एसीपी ने साइबर अपराधो से बचाव की भी जानकारी दी।चोरी की अफवाहो पर ध्यान ना दे,गांवो में किसी भी सदिग्धं के दिखने पर पुलिस को तत्काल सूचना दे।उन्होने ग्रामीणो से बच्चो को नशे से बचाने के साथ शिक्षित करने की अपील भी की।उन्होने सड़क दुर्घटना सम्बंधित अपराधो की रोकथाम के लिये यातायात नियमो के बारे में ग्रामीणो को जानकारी देते हुये नाबलिगो को वाहन ना देने की अपील भी की।एसीपी ने जनचौपाल में ग्रामीणो की पुलिस से जुड़ी समस्याये भी सुनी।

महिला का एटीएम कार्ड बदलकर जालसाज ने 27हजार रूपये उड़ाये

निगोहां कस्बे में एटीएम मशीन में पैसे निकालने गयी महिला को धक्का देकर एटीएम कार्ड बदलकर जालसाज ने खाते से 27हजार रूपये उड़ा दिये।पीड़ित महिला ने साइबर क्राइम पोर्टल समेत स्थानीय पुलिस से लिखित शिकायत कर अज्ञात जालसाज पर कार्यवाही की मांग की है। निगोहां के करनपुर गांव निवासी रामसूचित की पत्नी ज्योतिमा ने पुलिस से लिखित शिकायत करते हुए बताया मंगलवार की सुबह 11 बजे के करीब अपने भाई रंजीत के साथ अपने पति का एटीएम कार्ड लेकर निगोहां कस्बे में केनरा बैंक के पास स्थित एटीएम मशीन से पैसे निकालने गयी थी।जैसे ही उसने एटीएम मशीन में कार्ड लगाकर पैसे निकालने के लिये पासवर्ड डाला तभी हेलमेल लगाये एक अज्ञात युवक बूथ के अंदर घुस आया ओर उसे पासवार्ड डालते हुये देख लिया जैसे ही वो एटीएम बूथ से बाहर निकलने लगी तभी युवक ने उसे धक्का मारा जिसके बाद एटीएम कार्ड नीचे गिर गया ओर युवक ने उसका एटीएम कार्ड बदलकर दूसरा कार्ड उसे थमा कर मौके से भाग निकले।जिसके कुछ देर बाद ही खाते से क ई बार में 27हजार रूपये निकलने का मैसेज आने पर उसके होश उड़ गये।तब जाकर उसे अपने साथ हुयी जालसाजी का पता चला।थाना प्रभारी अनुज कुमार तिवारी ने बताया महिला ने शिकायत की है जांच कर कार्यवाही की जायेगी।

बैखोफ चोर ने युवक के कमरे से दो मोबाइल फोन व पैसे उड़ाये

मोहनलालगंज में बैखोफ चोर ने एक मकान में किराये पर रहने वाले युवक के बीते सोमवार की देर रात दो मोबाइल फोन व पैसे उड़ा दिये।पीड़ित युवक मगंलवार की सुबह सोकर उठा ओर अपने मोबाइल फोन व पैसे गायब देखकर कोतवाली पहुंचकर पुलिस से शिकायत कर कार्यवाही की मांग की है।पीड़ित की तहरीर पर पुलिस अज्ञात चोर पर मुकदमा दर्ज कर जांच में जुट गयी हैं।उन्नाव जनपद के सोहरामऊ थाना क्षेत्र के कीलपुर चौपाई गांव निवासी दीपू ने पुलिस से शिकायत करते हुये बताया वो मोहनलालगंज के माधवखेड़ा में स्थित दुर्गा ट्रेडर्स के भवन में किराये पर रहता है,बीते सोमवार की देर रात अज्ञात चोर उसके कमरे में घुसकर दो मोबाइल फोन समेत बैंग में रखे पैसे चोरी कर भाग निकला।मगंलवार की सुबह सोकर उठने पर मोबाइल फोन व पैसे गायब देख उसे चोरी की घटना का पता चला।प्रभारी निरीक्षक आलोक राव ने बताया पीड़ित युवक की तहरीर पर अज्ञात चोर के विरूद्व मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गयी है।

विवाहिता को दहेज के लिये प्रताड़ित करने वाले पति समेत ससुरालीजनो पर मुकदमा दर्ज

मोहनलालगंज कस्बा निवासी विवाहित पूनम यादव ने पुलिस से शिकायत करते हुये बताया उसके पिता ने बड़ी धूमधाम से उसका विवाह सुनील कुमार निवासी एफसीआई कालोनी,फर्टीलाईजर फैक्ट्री,गोरखपुर के साथ 28जून2020 को किया था ओर अपनी क्षमता के अनुसार दान दहेज भी दिया था,शादी के कुछ दिनो बाद ही कम दहेज मिलने का ताना देकर पति समेत ससुरालीजन उसे प्रताड़ित करने लगे ओर मकान खरीदने के लिये पिता से तीस लाख रूपये लाने का दबाब भी बनाने लगे,जब उसने मना किया तो ससुरालीजनो की प्रताड़ना बढ गयी ओर आये दिन उसके साथ मारपीट करने लगे।करीब दो साल तक ससुरालीजनो का अत्याचार सहने के बाद वो अपने मायके मोहनलालगंज आकर रहने लगी‌।9मार्च को जहा पर पति,सास-ससुर,ननद-नंदोई आ धमके ओर दहेज के रूपयो की व्यवस्था ना होने की बात कहकर उसे लात-घूसो से जमकर पिटाई करने के बाद दहेज की रकम ना मिलने पर पूरे परिवार की हत्या की धमकी भी दी।जिसके चलते पिता समेत पूरा परिवार डरा सहमा हुआ है‌।प्रभारी निरीक्षक आलोक राव ने बताया पीड़ित विवाहिता की तहरीर पर आरोपी पति समेत ससुरालीजनो पर दहेज प्रताड़ना समेत अन्य धाराओ में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गयी है।

कारो में तोड़फोड़ करने वाला अराजकतत्व गिरफ्तार,भेजा जेल

पीजीआई कोतवाली क्षेत्र के कल्ली पश्चिम कस्बे में बीते रविवार की देर रात पत्रकार समेत दो व्यापारियो के घरो के बाहर खड़ी कारो में कुल्हाड़ी से तोड़फोड़ करने वाले अज्ञात अराजकत्व की पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज से पहचान करने के बाद मगंलवार को आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया,जहां से उसे जेल भेज दिया गया।ज्ञात हो बीते रविवार की देर रात पीजीआई थाना क्षेत्र के कल्ली पश्चिम कस्बे में पत्रकार शिवा मिश्रा समेत दो व्यापारियो के घरो के बाहर खड़ी तीन कारो में अज्ञात अराजकत्व ने कुल्हाड़ी से हमला कर जमकर तोड़फोड़ करते हुये फरार हो गया था।घटना के अगले दिन सोमवार की सुबह सोकर उठे परिजनो ने कारो के शीशे टूटे देखे व कुल्हाड़ी के निशान तो सकते में आ गये ओर आनन-फानन पुलिस चौकी समेत उच्चाधिकारियो को सूचना दी।डीसीपी पूर्वी शंशाक सिंह ने घटना को संज्ञान लेते हुये पीजीआई पुलिस को आरोपी की पहचान कर गिरफ्तार के निर्देश दिये‌। चौकी प्रभारी प्रभात बलियान व एसआई रजित मिश्रा,सिपाही शिवम ने हाइवे समेत दुकानो में लगे सीसीटीवी कैमरो की फुटेज व टेक्निकल साक्ष्यो के जरिये मगंलवार को कारो में तोड़फोड़ के आरोपी की पहचान कर उसे धर दबोचा।पुछताछ में आरोपी ने अपना नाम कल्लू लोधी निवासी रामनगर थाना सहादतगंज लखनऊ बताते हुये कहा कुछ लोगो ने उसे अत्यधिक शराब पीला दी थी जिसके बाद नशे में होने के चलते अपनी झोपड़ी से कुल्हाड़ी लेकर कस्बे में खड़ी तीनो कारो में तोड़फोड़ की थी।पुलिस अब आरोपी को शराब पिलाने वालो की सरगर्मी से तलाश में जुट गयी थी।चौकी इंचार्ज ने बताया आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *