लखनऊ। आज लखनऊ की प्रतिष्ठित एनसीसी बटालियन 67 यूपी वाहिनी एनसीसी के द्वारा पुलिस मॉडर्न स्कूल लखनऊ में जूनियर डिवीज़न में भर्ती प्रक्रिया का आयोजन किया गया। जिसमे स्कूल के 90 छात्र/छात्राओ ने हिस्सा लिया।
67 यूपी वाहिनी एनसीसी के कमान अधिकारी कर्नल पुनीत श्रीवास्तव ने सभी छात्र/छात्राओ को एनएसीसी के बारे में जानकरी दी और अच्छा करने बाले बच्चों को जीवन में और अच्छा करने के लिए कुछ ज़रूरी जानकारी भी साझा की।
शारीरिक दक्षता और 400 मीटर दौड़ और लिखित परीक्षा का आयोजन किया । बच्चों में काफ़ी उत्साह और जोश के साथ भाग लिया।
कमान अधिकारी कर्नल पुनीत श्रीवास्तव ने पुलिस मॉडर्न स्कूल लखनऊ में एनसीसी खुलने की बधाई दी।
इस मौक़े पर प्रिंसिपल / सीटीओ रंजीत यादव की मौजूदगी में भर्ती प्रक्रिया संपन्न की हुई ।
इस दौरान बटालियन के ट्रेनिंग जेसीओ सूबेदार जितेंद्र गुप्ता, ट्रेनिंग एनसीओ सीएचएम आनन्द कुमार ,हवलदार आनन्द प्रताप( ट्रेनिंग टीम) ने बच्चों को कंट्रोल कर , और एनसीसी में भाग लेकर देश सेवा के लिए अग्रसर रहने के लिए प्रेरित किया ।