सरोजनीनगर:झाड़ियों से पटे बनी मोहान मार्ग पर हो रहे आये दिन हादसे,क्लिक करें और भी खबरें

-विभागीय अधिकारियों कर्मचारियों की लापरवाही से काल के गाल में समा रहे लोग

  • REPORT BY:A.S.CHAUHAN || EDITED BY:AAJ NATIONAL NEWS DESK

लखनऊ। सड़क पर फैलीं झाड़ियां विभागीय अधिकारियों कर्मचारियों को दिखाई नहीं दे रही है।या फिर सब कुछ जानने के बावजूद इस पर अमल नहीं किया जा रहा है। परंतु विभागीय अनदेखी का शिकार क्षेत्रीय जनता हो रही है। क्योंकि झाड़ियां की वजह से सड़क पर चलने वाले वाहन इस तरफ से उस तरफ आते दिखाई नहीं देते हैं। अचानक सामने आ जाने पर जब तक लोग कुछ समझ पाते तब तक हादसों के हवाले हो जाते हैं। जिसमें तमाम लोग अब तक जहां लहूलुहान होकर शरीर से अपंगता का शिकार हो चुके हैं, वही अनेकों लोग काल के गाल में समा चुके हैं। फिर भी विभाग की तरफ से हीलाहवाली की जा रही है, क्षेत्र के लोगों में आक्रोश बना हुआ है।बंथरा क्षेत्र की प्रमुख सड़कों में शुमार बनी मोहान मार्ग के किनारे जंगली झाड़ियां फैल कर सड़क को काफी हद तक अपनी कब्जे में ले चुकी हैं। सड़क के दोनों तरफ एक मीटर दूर तक झाड़ियां फैल चुकी हैं। जिससे सड़क के मोड पर सामने से आ रहे वाहनों को देखना मुश्किल होता है। बड़े वाहनों के आ जाने पर साइकिल व मोटरसाइकिल सवारों की जान पर बन आती है। 20 किलोमीटर की इस सड़क पर आए दिन हादसों में लोग अपनी जान गंवा रहे हैं। इसके बावजूद लोक निर्माण विभाग अपनी आंखें बंद करके बैठा है। बीते शनिवार सुबह भी एक परिवार की नन्ही बच्ची जब अपनी मां के साथ स्कूल के लिए निकल कर सड़क पर आई थी कि उसकी स्कूटी में पीछे से अचानक तेजी से आए टैंकर ने टक्कर मार दी और उसकी मौके पर ही मौत हो गई थी। क्योंकि यह सड़क दो बड़े महानगरों लखनऊ और कानपुर के बीच प्रमुख सड़कों में मानी जाती है। इस वजह से इस सड़क पर हमेशा छोटे बड़े वाहनों के आवागमन का तांता लगा रहता है। लोक निर्माण विभाग की उदासीनता लगातार बनी हुई है। भारी संख्या में वाहनों के निकलने के बीच ग्रामीण क्षेत्र से बड़ी मात्रा में लोगों का आना-जाना लगा रहता है। सड़क पर आलम यह है कि दोनों किनारों पर फुटपात तो है ही नहीं ऊपर से झाड़ियों ने दोनों ओर एक-एक मीटर से घेर रखा है। एक ओर जहां ग्रामीण राहगीर आए दिन सड़क पर होने वाले हादसों में अपनी जान गंवा रहे हैं, वहीं लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों कर्मचारियों की लापरवाही से सरकार के विकास के दावों पर प्रश्न चिन्ह खड़ा करती है। विभागीय अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों की ओर से अगर इस ओर शीघ्रता से ध्यान ना दिया गया तो कभी भी कोई बहुत बड़ा हादसा घटित हो सकता है इससे इनकार नहीं किया जा सकता है।

 मारपीट का मुकदमा 14 माह के बाद बंथरा थाने पर दर्ज हुआ

बंथरा थाना क्षेत्र में 14 माह पहले दबंगों द्वारा महिला व उसके बेटों को मारा पीटा गया था। जिसमें दो लोगों को चोटें भी आई थी। इसके बावजूद बंथरा थाने की पुलिस ने मुकदमा विपक्षियों के खिलाफ नहीं लिखा था। 14 महीने के बाद दबंगों के खिलाफ थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है।दीपक शुक्ला पुत्र राकेश चंद्र शुक्ल ग्राम सभा किशनपुर कौड़िया थाना बंथरा ने बताया कि 27 अगस्त 2023 को मेरी मां माया देवी पत्नी राकेश चंद्र शुक्ला व मेरा भाई मोहित शुक्ला, मोनू शुक्ला अपने जोड़े की नपाई कर रही थी, उसी समय पड़ोस में रहने वाले मेरे ही गांव की राकेश चंद्र द्विवेदी, रमेश चंद्र द्विवेदी पुत्रगण स्व देवी प्रसाद द्विवेदी एवं कुलदीप पुत्र राकेश चंद्र द्विवेदी अरविंद पुत्र रमेश चंद द्विवेदी वहां पर आ गए और सुबह समय करीब 9 बजे विरोध करने पर विपक्षी गणों राकेश चंद्र द्विवेदी व रमेश चंद्र द्विवेदी कुलदीप और अरविंद ने मेरी मां तथा हमें एवं हमारे साथ दोनों भाइयों को मारा-पीटा, मारपीट में हमें व बड़े भाई को चोटें आई हैं, विपक्षीगणों द्वारा हम लोगों को गालियां देकर डंडों से मारा-पीटा गया है।

ट्रक से रस्सी तिरपाल खोलकर सात सौ पेटी बियर चोरी

बेखौफ अज्ञात चोरों ने ट्रक में लदी बियर की सैकड़ों पेटियां रस्सी तिरपाल काटकर चोरी कर ले गए।जिसका मुकदमा बिजनौर थाने पर ट्रक चालक ने अज्ञात चोरों के खिलाफ दर्ज कराया है। थाने की पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। ट्रक चालक दाता राम पुत्र रामवीर निवासी महाराजपुर थाना जसरथपुर जिला एटा में बताया कि शनिवार की सुबह करीब 4 बजे ट्रक संख्या यूपी 82 ए टी 4245 गाड फादर कंपनी की बियर की 700 पेटियां बाराबंकी से लोड करके एटा के लिए जा रहा था कि मैंने अपनी गाड़ी किसान पथ पर माती अंडर पास से थोड़ा आगे एक किनारे खड़ी करने के बाद सौंच करने चला गया था, उसके बाद जब चाय आदि पीने के बाद गाड़ी के पास आया तो देखा गाड़ी की रस्सी तिरपाल खोलकर पीछे की तरफ से कुछ पेटियां गायब थी, जिन्हें कोई अज्ञात चोर मेरी ग़ैर मौजूदगी में चोरी कर ले गये है।

Aaj National

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *