- REPORT BY:ANUPAM MISHRA || EDITED BY:AAJ NATIONAL NEWS
लखनऊ।निगोहां थाना क्षेत्र के शेरपुर लवल गांव में हाईकोर्ट के रिटायर्ड चीफ जस्टिस के फार्म हाउस में काम करने वाले चौकीदार ने शनिवार को फांसी लगाकर जान दे दी।जानकारी पाकर मौके पर पहुंचे परिजनो ने आनन फानन दरवाजा तोड़कर मरणासन्न हालत में चौकीदार को निजी वाहन से सीएचसी लेकर गये जहां डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया।
सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक चौकीदार के शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिये भेजा।प्राप्त जानकारी के अनुसार निगोहां के शेरपुर लवल गांव निवासी सुशील सिंह(47वर्ष)अपनी पत्नी शालू व बेटे शिवा व बेटी वैष्णवी के साथ गांव में ही स्थित एक हाईकोर्ट के रिटायर्ड चीफ जस्टिस के फार्म हाउस में रहता था ओर चौकीदारी समेत देखभाल करता था।पत्नी शीलू ने बताया शनिवार की दोपहर पति सुशील ने उससे शराब पीने के लिये 100रूपये मांगे जब उसने मना कर दिया तो नाराज होकर फार्महाउस के प्रथम तल पर बने कमरे में जाकर अंदर से दरवाजा बंदकर छत में लगे पंखे में रस्सी के फंदे के सहारे फांसी लगाकर जान दे दी।ऊपर से खटपट की आवाज आने पर बेटे शिवा ने ऊपर जाकर देखा तो दरवाजा अंदर से बंद था काफी आवाज देने पर भी कोई प्रतिक्रिया अंदर से ना मिलने पर अन्य लोगो को बुलाकर दरवाजा तोड़ कर फंदे से लटक रहे पिता के शव को नीचे उतरवाकर जिंदा होने की आस में निजी वाहन से मोहनलालगंज सीएचसी लेकर पहुंचा जहां मौजूद डाक्टर ने चौकीदार को मृत घोषित कर दिया।सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक चौकीदार के शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिये भेजा।थाना प्रभारी अनुज कुमार तिवारी ने बताया मृतक चौकीदार के शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिये भेजा गया है।प्रथम दृष्टया जांच में पता चला है चौकीदार अत्यधिक शराब पीने का आदी था ओर पति के द्वारा शराब पीने के लिये पैसे ना देने पर नाराज होकर फांसी लगाकर आत्महत्या करने की बात सामने आयी है।
जनसभा में ब्राह्मण समाज की एकता अखंडता सुदृढ़ करने प्रण लिया
सुशान्त गोल्फ सिटी के अहमामऊ स्थित बालाजी लॉन में राविवार को ब्राम्हण परिवार के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवशंकर अवस्थी द्वारा भगवान परशुराम के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलित कर माल्यार्पण करते हुए जनसभा आयोजित की गई। इस अवसर पर राम केवल मिश्र,कमल, संगठन मंत्री अरविन्द मिश्र, राजकीय अधिवक्ता, उच्च न्यायालय सहित अनेक पदाधिकारी सहित बड़ी संख्या में स्थानीय वरिष्ठ , युवा ब्राह्मण जनों द्वारा सहभागिता की गई। जनसभा का प्रारम्भ भगवान परशुराम का दीप प्रज्ज्वलित के उपरांत विगत दिनों कश्मीर में आतंकियों द्वारा की गई जघन्य हत्याओं की निंदा करते हुए शोक व्यक्त किया गया। जनसभा में अनेकों विद्वजनो द्वारा अपने संगठन एवं देश की एकता, अखंडता की चर्चा करते हुए ब्राह्मण समाज की एकता पर विचार प्रकट किए। वक्ताओं द्वारा जनसभा को संबोधित करते हुए ब्राह्मण समाज की एकता अखंडता सुदृढ़ करने प्रण किया गया।आयोजन देवी शरण त्रिवेदी, प्रदीप द्विवेदी, मुरली शंकर बाजपेई व कृष्ण कुमार त्रिपाठी, प्रमोद द्विवेदी ने कियाlमंच संचालन राष्ट्रीय कवि अशोक कुमार पाण्डेय (अनहद) ने किया। अनहद जी ने अपनी कविता के माध्यम से भगवान परशुराम के जीवन पर प्रकाश डाला। जिसे सुनकर लोगो ने खूब तालियां बजाई।