- REPORT BY:ANUPAM MISHRA
EDITED BY:AAJNATIONAL NEWS
लखनऊ।जन समुदाय में सुरक्षा की भावना बढाने के लिये पुलिस चौपाल आवश्यक है,यह नागरिको को अपने समुदाय की समस्याओ को साझा करने का अवसर प्रदार करती है.यह प्रक्रिया समुदाय और पुलिस के बीच विश्वास को मजबूत करती है।
यह बाते एसीपी रजनीश वर्मा ने शनिवार को मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र के रायपुर कोडरा गांव में आयोजित जन चौपाल में करते हुए ग्रामीणो से कहा कि ग्रामीणो व महिलाओ को वुमन पावर लाइन नंबर 1090, डायल-112 आदि के बारे में विस्तार से जानकारी देने के साथ ही कहा इंटरनेट मीडिया के इस्तेमाल के साथ साइबर खतरों की जानकारी भी बहुत जरूरी है।त्यौहारो में आनलाइन शापिंग करने पर विशेष छूट समेत लुभवाने विज्ञापन सोशल मीडिया पर देकर भी साइबर अपराधी आप को ठगी का शिकार बना सकते है।इस लिए आनलाइन शापिंग करते समय सतर्क रहे।अनजान नंबर या अनजान एप से वीडियो काल रिसीव न करें। किसी भी व्यक्ति के कहने पर मोबाइल में रिमोट एक्सेस ऐप या अन्य कोई एप डाउनलोड न करें। केवाईसी अपडेट के नाम पर किसी को भी लिंक अथवा ओटीपी शेयर न करें।सड़क दुर्घटनाओ को रोकने के लिये ग्रामीणो को यातायात नियमो को बारे में बताया।एसीपी ने जनचौपाल में ग्रामीणों की शिकायतो को भी सुना।उन्होने ग्रामीणो को अपना सीयूजी मोबाइल नम्बर देते हुये किसी भी समस्या पर तत्काल फोन करने की बात कही।उन्होने चौपाल में मौजूद युवाओ को नशे के कारण होने वाली मानसिक व आर्थित नुकसान के बारे में बताते हुये नशा शरीर के लिये बेहद खतरनाक है ओर अपराध का मुख्य कारण है इस लिए नशे से बिल्कुल दूर रहें।किशोरो व युवाओ को साइबर अपराधो से बचाव के लिये जागरूक किया।इस मौके पर इंस्पेक्टर अमर सिंह व चौकी प्रभारी आशुतोष दीक्षित समेत ग्रामीण मौजूद रहे।
निगोहां में धूमधाम से निकली राम बारात
निगोहां गांव के संकट मोचन हनुमान मंदिर से शनिवार को एक भव्य राम बरात निकाली गई, जिसमें हाथी, घोड़ा, पालकी, ऊंट, बाइक, और कारों के साथ-साथ बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए। यह विशेष यात्रा हिंदू-मुस्लिम एकता का प्रतीक बन गई, जिसमें न केवल हिंदू समुदाय बल्कि मुस्लिम समुदाय के लोग और किन्नर भी शामिल हुए। इस भव्य आयोजन ने एकता और भाईचारे की मिसाल पेश की।मेला प्रबंधक लक्ष्मीकांत तिवारी और अशोक कुमार तिवारी ने बताया कि इस वर्ष भी संकट मोचन हनुमान मंदिर में दो दिनो का मेला आयोजित किया गया, जिसमें रामलीला, राम बरात और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। पहले दिन, शुक्रवार को दीपोत्सव, आतिशबाजी, धनुष यज्ञ और सीता स्वयंवर का कार्यक्रम हुआ। दूसरे दिन, शनिवार को राम बरात मंदिर से निकाली गई, जिसे कस्बे में विभिन्न स्थानों पर गर्मजोशी से स्वागत किया गया।इस आयोजन में हिंदू धर्म के लोग उत्साह से शामिल हुए, और मुस्लिम समुदाय के लोग भी पीछे नहीं रहे। कस्बे के किन्नर प्रियंका सिंह रघुवंशी, मल्लिका और रूही ने राम वरात का पूजन किया और स्वागत किया। वहीं मुस्लिम समुदाय के सदस्य जैसे मो. खलील, अकील, नादिर, और एजाज ने फूल माला पहनाकर और जलपान कर राम बरात का स्वागत किया।
निगोहां थाना प्रभारी अनुज कुमार तिवारी ने भी राम बरात की विधिवत अगवानी की और भगवान श्रीराम की आरती की। स्थानीय पुलिस बल की तैनाती के साथ कार्यक्रम को शांतिपूर्ण और सकुशल संपन्न कराया गया।
पीएम रिपोर्ट में खुली सच्चाई ,किसान रामू की हत्या
-बेटी की तहरीर पर अज्ञात के विरूद्व पुलिस ने दर्ज किया हत्या का मुकदमा
निगोहां थाना क्षेत्र के रामपुर गांव में किसान रामू की हत्या सिर व चेहरे पर वार कर की गयी थी,पीएम रिपोर्ट में हत्या किये जाने की पुष्टि होने के बाद मृतक किसान की बेटी जूली ने अज्ञात लोगो पर पिता की हत्या करने का आरोप लगाते हुये तहरीर दी।जिसके बाद पुलिस ने तहरीर के आधार पर अज्ञात लोगो पर हत्या समेत अन्य धाराओ में मुकदमा दर्ज कर अपनी पड़ताल तेज कर दी है।शनिवार की देर शाम पीएम के बाद मृतक किसान का शव घर पहुंचा तो कोहराम मच गया,जिसके बाद परिजनो ने शव का अन्तिम संस्कार किया।एडीसीपी राजेश यादव व एसीपी रजनीश वर्मा समेत थाना प्रभारी अनुज कुमार तिवारी ने शनिवार को एक बार फिर घटना स्थल का निरीक्षण किया।किसान रामू की हत्या की घटना में छानबीन में जुटी पुलिस ने मृतक के बेटो समेत आधा दर्जन लोगो को हिरासत में लेकर पुछताछ।हालाकि पुलिस मृतक के गायब मोबाइल फोन का पता नही लगा सकी है।पुलिस ने जायदाद व आशनाई समेत अन्य बिन्दुओ पर अपनी पड़ताल तेज कर दी है।ज्ञात हो निगोहां के रामपुर गांव में बीते गुरूवार की रात खेत की रखवाली करने गये किसान रामू की हत्याकर उसका शव बोरवेल के तीस फिट गहरे गड्ढे में फेककर जलाने की कोशिश की थी।एसीपी रजनीश वर्मा ने मृतक किसान के पीएम रिपोट में डाक्टरो ने चेहरे व सिर पर गहरी चोट देकर हत्या किये जाने की पुष्टि की है, हत्याकांड के खुलासे के लिये सर्विलांस समेत पुलिस की टीमो को लगाया गया है,जल्द ही खुलासा कर हत्यारोपियो को पकड़कर जेल भेज जायेगा।
महिला किसान की भैंस चुराने वाले दो चोर गिरफ्तार
मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र के खुजौली गांव से चार दिन पहले महिला किसान के घर से चोरी हुयी भैंस बरामद की।पुलिस ने भैंस चुराने वाले दो चोरो को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जहां से दोनो को जेल भेज दिया गया।इंस्पेक्टर अमर सिंह ने बताया थाना क्षेत्र के खुजौली गांव में रहने वाली महिला किसान ने बीते शुक्रवार को तहरीर देते हुये बताया 11दिसम्बर की रात एक बजे के करीब दरवाजे पर बंधी भैंस चोर खोल ले गयें।पीड़िता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर भैस चोरी की घटना के खुलासे के लिये पुलिस टीमो को लगाया गया था,शनिवार को दारोगा अंकित निगम व कास्टेबंल रजनेश कुमार ने नगराम रोड पर स्थित एक जगंल से महिला किसान की चोरी हुयी भैंस समेत दो चोरो को गिरफ्तार किया।पुछताछ में चोरो ने अपने नाम छोटा व रंजीत निवासीगण ग्राम खुजौली थाना मोहनलालगंज बताया।
पुराने मकान को तोड़ने के दौरान लिंटर टूट कर राजगीर पर गिरा,मौत
मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र के मऊ गांव में एक पुराने मकान को तोड़ने के दौरान लिंटर गिरने से उसके नीचे दबकर राजगीर की मौत हो गयी।आनन-फानन मकान मालिक ने मजदूरो के साथ मिलकर दबे राजगीर को बाहर निकलवाकर इलाज के लिये सीएचसी लेकर गये जहां मौजूद डाक्टर ने राजगीर को मृत घोषित कर दिया।सूचना के बाद मौके पर पहुंचे परिजनो ने डाक्टर पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुये हगांमा शुरू कर दिया।एसीपी व प्रभारी निरीक्षक ने पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचकर हगांमा कर रहे पीड़ित परिजनो को समझा बुझाकर शांत कराने के बाद मृतक राजगीर के शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिये भेजा।मोहनलालगंज के मऊ गांव निवासी वसीम के मकान में इस समय निर्माण का कार्य चल रहा है,शनिवार को निर्माण के लिये मकान के पुराने हिस्से के लिंटर को गिराने लगे,तभी अचानक से लिंटर छिटककर कुछ दूर पर बैठे राजगीर ओम प्रकाश(60वर्ष) निवासी अहमदपुर खालसा थाना निगोहां के ऊपर जा गिरा ओर वो गम्भीर रूप से घायल हो गये।आनन-फानन मकान मालिक वसीम व मजदूर गम्भीर रूप से घायल राजगीर ओम प्रकाश को इलाज के लिये निजी अस्पताल लेकर गये,जहां जबाब देने पर सीएचसी लेकर गये,जहां मौजूद डाक्टर ने राजगीर को मृत घोषित कर दिया।सूचना के बेटो समेत परिजन मौके पर पहुंचे तो राजगीर का शव देख बिलख पड़े ओर आक्रोश में आकर मकान मालिक की पिटाई करने के साथ ही डाक्टरो पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुये हगांमा करने लगे।सूचना पाकर एसीपी रजनीश वर्मा व प्रभारी निरीक्षक अमर सिंह ने पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचकर आक्रोशित परिजनो को समझा बुझाकर शांत कराने के बाद मृतक राजगीर के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पीएम के लिये भेजा।प्रभारी निरीक्षक अमर सिंह ने बताया मृतक के परिजनो के तहरीर देने पर मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जायेगी।
पिता के शव से लिपटकर बिलख पड़े बेटे….
पिता ओम प्रकाश की मौत की खबर पाकर बेटे संतोष,योगेश,शिवम,मनीष सीएचसी पहुंचे तो पिता के शव से लिपटकर बिलख पड़े इस दौरान बेटो का करूणा क्रंदन व आक्रोश देख मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियो भी कुछ देर के लिये उन्हे समझाने की हिम्मत नही जुटा पाये।मौके पर पहुंचे रिश्तेदारो व ग्रामीणो के समझाने के बाद बेटे पिता का शव का पीएम कराने को राजी हुये जिसके बाद पुलिस ने राजगीर के शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिये भेजा।मृतक राजगीर के परिवार में पत्नी सुशीला देवी व चार बेटे संतोष,योगेश,शिवम,मनीष है।
हड़कपाऊ ठंड फिर भी नही जले अलाव,कड़ाके की ठंड में लोग पन्नी व प्लास्टिक जला कर कर रहे ठंड से बचाव
शीतलहर एवं हाड़ कपाऊ ठण्ड का प्रकोप बीते एक सप्ताह से बढ़ गया है पारा लगभग आठ से छः डिग्री के आस पास देख जा रहा है जिससे सामान्य जनजीवन पूरी तरह अस्त व्यस्त है,डीएम के अलाव जलवाये जाने के दिये आदेशो के बाद भी ईओ की लापरवाही से नगर पंचायत क्षेत्र के चिन्हित स्थानो पर अब तक अलाव नही जले है लिहाजा हाड़ कपाऊ ठंड में लोग पन्नी व प्लास्टिक जला कर सर्द भारी राते बिता रहे है।लाखों का बजट फिर भी नगर पंचायत क्षेत्र के चिन्हित स्थानों पर अलाव न जलने को लेकर नगर वासियों में बेहद आक्रोश व्याप्त है।सूत्रों की माने तो नगर पंचायत प्रशासन अलाव महज कागजों पर ही जला र है।तहसील के मुख्य गेट से लेकर कस्बा,कोतवाली,कानपुर मोड़ तिराहा,फुलवरिया मोड़ समेत किसी भी प्रमुख चौराहो,बस स्टेशन सहित आदि चिन्हित स्थानों पर अलाव इससे पूर्व जलाया जाता रहा है।परन्तु लापरवाह नगर पंचायत प्रशासन इस बार आधा दिसम्बर बीते जाने के बाद भी अबतक अलाव नहीं जलवा सके है। तहसील की चौखट पर अलाव नदारत है जिसको लेकर अधिवक्ताओं में भी नाराजगी है।