-आगामी देव दीपावली पर्व व यातायात व्यवस्था के दृष्टिगत चलाये जा रहे अभियान को लेकर भी किया क्षेत्र भ्रमण
-
REPORT BY: MUKESH JAYSWAL ||AAJNATIONAL NEWS DEASK
वाराणसी। पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल द्वारा आगामी देव दीपावली पर्व व सुगम यातायात व्यवस्था के दृष्टिगत चलाये जा रहे अभियान के क्रम में शहर क्षेत्र का किया गया भ्रमण । रामनगर गंगा तट पर डोमरी स्थित सतुआ बाबा आश्रम में आगामी 20 से 26 नवम्बर तक आयोजित होने वाले शिव महापुराण कथा कार्यक्रम स्थल का जिलाधिकारी वाराणसी संग किया गया निरीक्षण । कथा में सम्मिलित होने वाले विशिष्ट अतिथियों व अत्यधिक श्रद्धालुओं की अनुमानित संख्या के दृष्टिगत उनके आवागमन, पार्किंग, सुरक्षा व्यवस्था व सुविधाओं हेतु दिये गये आवश्यक निर्देश । कथा स्थल पर 24 घण्टे पुलिस की मौजूदगी हेतु बनेगी अस्थायी पुलिस चौकी, महिला पुलिस के साथ सादे वस्त्रों में भी तैनात किये जायेंगे पुलिसकर्मी । श्रद्धालुओं की सुरक्षा व सुविधाओं के दृष्टिगत गंगा नदी में बैरिकेटिंग कराये जाने तथा एनडीआरएफ, जल पुलिस, पीएसी फ्लड कंपनी के जवान किये जायेंगे तैनात । आयोजकों को सम्पूर्ण कथा स्थल पर सीसीटीवी कैमरों की स्थापना व कथा पण्डाल में श्रोताओं की सुविधा हेतु पर्याप्त संख्या में एल.ई.डी. स्क्रीन लगाये जाने के दिये गये निर्देश । पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट वाराणसी मोहित अग्रवाल द्वारा देव दीपावली व सुगम यातायात व्यवस्था के दृष्टिगत चलाये जा रहे अभियान के क्रम में शहर क्षेत्र का भ्रमण किया गया। भ्रमण के दौरान रामनगर गंगा तट पर डोमरी स्थित सतुआ बाबा आश्रम में दिनांक 20 से 26 नवम्बर तक आयोजित होने वाले शिव महापुराण कथा कार्यक्रम स्थल का भी जिलाधिकारी वाराणसी श्री एस. राजलिंगम संग निरीक्षण कर कथा स्थल पर होने वाली श्रद्धालुओं की अनुमानित संख्या के दृष्टिगत भीड़ प्रबन्धन, सुरक्षा, कथा स्थल पर आवागमन के रास्तों, कथा पण्डाल में श्रोताओं के प्रवेश व निकास की व्यवस्था, अस्थायी पार्किंग, अस्थायी पुलिस चौकी आदि के सन्दर्भ में आयोजक मण्डल के सदस्यों के साथ चर्चा कर सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। इस दौरान अपर पुलिस आयुक्त कानून एवं व्यवस्था श्री एस० चन्नप्पा, पुलिस उपायुक्त काशी जोन श्री गौरव बंशवाल, अपर पुलिस उपायुक्त काशी जोन सुश्री नीतू, अपर पुलिस उपायुक्त यातायात श्री राजेश पाण्डेय, संबंधित सहायक पुलिस आयुक्त, थाना प्रभारी के साथ-साथ प्रशासनिक नगर निगम, पीडब्लूडी, जल निगम आदि विभागों के अधिकारीगण मौजूद रहे।
महिला बीट अफसरों की भूमिका सशक्त करनी होगी
अपर पुलिस उपायुक्त महिला अपराध कमिश्नरेट वाराणसी के नेतृत्व में सशक्त महिला बीट प्रणाली की दिशा में महिला बीट अधिकारियों के बढते मजबूत कदम
पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल के निर्देशन में ममता रानी अपर पुलिस उपायुक्त महिला अपराध द्वारा सोमवार को यातायात सभागार कमिश्नरेट वाराणसी में समस्त थानों की महिला बीट अधिकारियों के साथ गोष्ठी आय़ोजित की गयी जिसमें पुलिस महानिदेशक, उ0प्र0 के निर्देशानुसार महिला बीट प्रणाली के सुदृढ़ीकरण हेतु महिला बीट पुलिस कर्मियों के समुचित सदुपयोग (Optimum Utilization) एवं उनके द्वारा महिला बीट के संदर्भ में की जाने वाली कार्यवाही के सम्बन्ध में महिला बीट बुक एवं सरकारी योजनाओं, विभिन्न महिला हेल्पलाइन नंबरों एवं महिला सम्बन्धी महत्पूर्ण कानूनों एवं प्रावधानों से सम्बन्धित एक बुकलेट तैयार कराकर समस्त थानों की महिला बीट कर्मियों को गोष्ठी के दौरान वितरित किया गया साथ ही डी0जी0 परिपत्र के अनुसार कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया। गोष्ठी में महिला बीट अधिकारियों को अपनी बीट क्षेत्र में रहने वाली महिलाओं/बालिकाओं तथा महिला अपराध की पीड़िताओं से निरंतर समन्वय स्थापित कर उनकी समस्याओं को जानने का प्रयास कर समाधान निकालने एवं महिला संबंधी अपराध या अन्य कोई भी समस्या उत्पन्न होने की स्थिति में महिला बीट पुलिस अधिकारी द्वारा तत्काल उच्च अधिकारियों को अवगत कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया तथा महिला बीट प्रणाली के माध्यम से महिला बीट अधिकारी द्वारा अधिक से अधिक महिलाओं तक पुलिस सहायता पहुंचाने का लक्ष्य बनाने, महिला बीट अधिकारी खासतौर से ग्रामीण क्षेत्रों व झुग्गी झोपड़ियों में रहने वाली महिलाओं की समस्याओं को सुनेगीं एवं उनका निस्तारण करेगीं। जिससे ग्रामीण क्षेत्र की महिलाएं भी बिना किसी संकोच के अपनी किसी भी पारिवारिक या सामाजिक समस्या से महिला बीट अधिकारी को अवगत करा सके। महिला बीट प्रणाली ग्रामीण क्षेत्र की महिलाएँ एवं वह महिलाऐं जो पुलिस तक पहुँचने में असमर्थ रहती है, उनको पुलिस के पास पहुँचाने और सरल बनाने हेतु एक प्रभावी कार्य करें। गोष्ठी के दौरान महिला बीट अधिकारी अपने-अपने बीट क्षेत्र में भ्रमणशील रहकर आमजन से संवाद स्थापित कर, बीट प्रणाली को सुदृढ करने, जन-चौपाल के माध्यम से महिलाओं की बैठक कर व महिला हेल्प डेस्क पर प्राप्त शिकायतों के माध्यम से महिला अपराध की मॉनीटरिंग कर मिशन शक्ति-5.0 के तहत महिलाओं को सरकारी योजनाओं व महिला अधिकारों से जागरूक करने के सम्बन्ध में बताया गया। महिला बीट अधिकारियों को अपनी बीट में महिलाओं/बालिकाओं को शासन द्वारा संचालित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं एवं विभिन्न हेल्पलाइन नम्बरों -112, 1090, 181, 108, 1076 आदि के सम्बन्ध में जागरूक करने एवं अन्य सम्बन्धित विभागों से भी समन्वय स्थापित कर उनकी मौजूदगी में बीट क्षेत्र के गॉवों/मोहल्लों में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कराने हेतु निर्देशित किया गया।