Breaking News

सरोजनीनगर:मालिक ने ड्राइवर पर कई गंभीर आरोप लगाकर दर्ज कराया मुकदमा,क्लिक करें और भी खबरें

  • REPORT BY:A.S.CHAUHAN || EDITED BY:AAJ NATIONAL NEWS DESK

लखनऊ। ड्राइवर पर मालिक ने गाली गलौज और जान से मार देनी की धमकी सहित अन्य तमाम आरोप लगाते हुए सरोजनीनगर थाने पर मुकदमा दर्ज करया है। थाने की पुलिस मामले की जांच पड़ताल करके हकीकत मालूम कर आवश्यक कार्रवाई कर रही है।

विजयप्रताप सिंह निवासी ए 3 सैनिक सोसाइटी कॉलोनी थाना सरोजनीनगर ने बताया कि मैं भारत सरकार द्वारा रजिस्टर्ड संस्था नेशनल भारत सेवक समाज का प्रदेश अध्यक्ष हूं, कुछ वर्ष पूर्व मेरे घर पर जितेंद्र कुमार जीतू पुत्र स्व कन्हैया लाल निवासी वर्तमान पता बिजनौर रजिस्ट्री कार्यालय के बगल थाना बिजनौर, स्थाई पता नूर नगर भदरसा थाना बिजनौर यह मेरे यहां नौकरी करता था, परंतु जब उसके अपराधिक इतिहास के बारे में मालूम हुआ कि इसने एक दो मर्डर कर रखा हैं और 302 का मुल्जिम रह चुका है तथा अन्य आपराधिक इतिहास आए दिन कहीं भी बवाल मारपीट करता रहता है तब मैंने तंग आकर अपने यहां ड्राइवर की नौकरी से निकाल दिया था, परंतु यह पूर्व में बीच-बीच में कभी-कभी पैसे मांगने मेरे घर पर फोन किया करता था और घर पर भी आता-जाता था, अक्सर लड़ाई झगड़ा तथा हमसे अवैध वसूली की मांग करता था, मेरे मना करने पर गाली गलौज मारपीट करने पर आमादा हो जाता था।

विजय प्रताप बताते हैं कि इसीलिए मैंने इसका फोन रिसीव करना लगभग बंद कर दिया था तो उपरोक्त व्यक्ति मेरे यहां बीती 27 सितंबर 2024 को दोपहर लगभग 12 बजे घर पर आकर चिल्ला रहा था उसे वक्त हमारे यहां कुछ अतिथि महेंद्र सिंह महादेव रावत आए हुए थे और मेरे पिता जिनकी उम्र लगभग 77 वर्ष है जो कि हृदय रोग से पीड़ित है उनका उपचार मेदांता अस्पताल में चल रहा था और वो भी काफी परेशान हो गए उनका हृदय गति काफी बढ़ गया था। विजय प्रताप सिंह का आरोप है कि जितेंद्र कुमार अपराधिक प्रवृत्ति व्यक्ति है मेरा पिछले लगभग 4 वर्षों से इससे कोई लेना-देना नहीं हैं, फिर भी यह व्यक्ति बीती 29 सितंबर 2024 को दिन में कई कल किया तो न जाने क्यों उल्टा-सीधा और गंदी-गंदी गाली गलौज कर रहा था, फिर दोपहर में फोन करके परेशान कर रहा था और शाम को तो भद्दी-भद्दी गलियां व जान से मारने की धमकी देने लगा और कहा हमें कुछ पैसें नहीं दोगे तो जान से मार दूंगा।

अवैध कब्जा हटाने गई टीम के साथ दबंगों ने किया दुर्व्यवहार,लेखपाल बिजनौर थाने पर दर्ज कराया मुकदमा

सरकारी जमीन से अवैध अभिक्रमण हटाने गए अधिकारियों कर्मचारियों की टीम पर दबंगों ने अपने साथियों के साथ गाली गलौज करते हुए जान से मार देने की धमकी दी। जिसका मुकदमा लेखपाल ने बिजनौर थाने पर एक नामजद व्यक्ति सहित अन्य अज्ञात लोगों के खिलाफ दर्ज करया है।पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर आरोपियों की तलाश कर रही है।लेखपाल संदीप कुमार यादव ने बताया कि बीती 10 नवंबर को ग्राम सभा एवं परगना बिजनौर तहसील सरोजनी नगर की खसरा संख्या 219 मिनजुमला जिसमें नगर का क्षेत्रफल 0.173 हेक्टर जो यूजर के रूप में दर्ज हैं जिसे मैं नगर निगम लेखपाल एवं राजस्व विभाग के लेखपाल आदि कि विशेष टीम के साथ थाना बिजनौर से पुलिस बल प्राप्त करके नगर निगम की भूमि खसरा संख्या 219 मिनी जुमला को कब्जे में लेने के लिए मौके पर गए थे। लेखपालका कहना है कि वहां जब हम लोग भूमि से अवैध कब्जा हटवाने लगे तभी समय करीब 1:30 बजे दिन में एक व्यक्ति जिसका नाम सुरेंद्र है वो अपने अन्य साथियों के साथ आया जिन्होंने सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाते हुए हम लेखपाल आदि अधिकारी व कर्मचारियों के साथ हमलावर होते हुए गाली गलौज कर दुर्व्यवहार किया गया, इस दौरान इन लोगों ने डराते हुए मौके से भाग जाने व सरकारी कार्य करने पर जान से हाथ धो बैठते की धमकी दी गई।

पहाड़पुर गांव में लगा मलेरिया-फाइलेरिया जांच का कैंप

-सरोजनीनगर पीएचसी द्वारा डॉ. नीरज गुप्ता की देख-रेख में पहाड़पुर में 8,9 व 11 तारीख़ को लगाया गया कैंप, करीब 300 लोगों की हुई जांच

संक्रामक रोगों ने घर-घर में लोगों को चपेट में ले लिया है। लोग बुखार सहित मलेरिया की चपेट में है। जिसके चलते लोग बीमार हैं और हाहाकार मचा हुआ है। गांव-गांव स्वास्थ्य विभाग की ओर से कैंप आयोजित किये जा रहे हैं। जिसमें लोगों को उपचार दिया जा रहा है।मुख्य चिकित्सा अधिकारी के निर्देशों पर पीएचसी सरोजनीनगर के चिकित्सा प्रभारी डॉक्टर नीरज गुप्ता व डॉक्टर एके सिंह की देख रेख में पहाड़पुर गाँव में मलेरिया और फाइलेरिया जांच का कैंप लगाया गया। जिसमें लगभग 300 लोगो की जाँच हुई। डा. एके सिंह ने लोगों को जागरूक करते हुए मलेरिया बुखार होने के कारण, लक्षणों व सावधानियों की जानकारी दी। वहीं डॉक्टर नीरज गुप्ता ने बताया कि अगर हाथकांपने, बुखार चढ़ने व उतरने बहुत पसीना आए तो पास के सरकारी अस्पताल में जांच करवाए। इसका ईलाज सरकारी अस्पतालों में फ्री होता है।डॉक्टर नीरज गुप्ता बताते है कि मच्छर के काटने से मलेरिया होता है। बुखार और पसीना आना इसके लक्षण है। इसके अलावा ठंड लगना, सिरदर्द और मांसपेशियों में दर्द, थकान, सीने में दर्द, सांस लेने में दिक्कत और खांसी, दस्त, मतली और उल्टी भी लक्षण हैं। ऐसा होने पर तत्काल सीएचसी आकर जांच करानी चाहिए।

ऐसे करें बचाव

घर के आसपास गंदा पानी न जमा होने दें। अगर कई दिनों तक बुखार आता है तो मलेरिया की जांच करवाएं। नियमित इलाज से यह दो सप्ताह में ठीक हो जाता है।

 बंथरा में अज्ञात वाहन की टक्कर से डिलीवरी बॉय की मौत,मजदूरों से भरी डीसीएम अनियंत्रित होकर पलटी

बंथरा में अज्ञात वाहन की टक्कर से एक डिलीवरी बॉय की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई।जिस समय सड़क हादसा हुआ वहां पर कोई भी मौजूद नहीं था। जिसकी वजह से किस वाहन से टक्कर हुई इसका पता नहीं चल सका है। फिलहाल पुलिस जांच पड़ताल कर अज्ञात वाहन का पता लगाने का प्रयास कर रही है।सोमवार को बंथरा थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार वाहन की टक्कर से बा‌इक सवार डिलीवरी ब्वाय की मौत हो गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थाना क्षेत्र के ग्राम सभा खटोला निवासी दीपक चौरसिया उम्र 30 वर्ष पार्सल डिलीवरी बॉय का काम करते थे। सोमवार की दोपहर बंथरा- बिजनौर मार्ग किनारे स्थित गुलाब खेड़ा के पास किसी तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने बाइक में जोरदार ठोकर मार दी। जिसमें बाइक सवार दीपक चौरसिया उम्र 30 वर्ष की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के पिता जयप्रकाश केंद्रीय विद्यालय मिमौरा में गार्ड है। मां मीना कुमारी और तीन बहने हैं।

सड़क के किनारे पलट गई डीसीएम

मजदूरों से भरी आ रही डीसीएम के आगे अचानक तेज रफ्तार में आ रहे ट्रक को देखकर डीसीएम चालक उससे और स्वयं बचाने के चक्कर में अनियंत्रित होकर डीसीएम सड़क के किनारे पलट गई, लेकिन कोई अप्रिय दुर्घटना घटित नहीं हुई।बंथरा थाना क्षेत्र में सोमवार की भोर लखीमपुर खीरी से ईंट भट्ठे के करीब तीन दर्जन मजदूरों को लादकर आ रही डीसीएम अनियंत्रित होकर सड़क किनारे निर्माणाधीन नाले में घुस गई। गनीमत रही कि इस पर सवार लोग बाल बाल बच गए। चालक लखीमपुर खीरी निवासी अमित शुक्ला के मुताबिक उनकी गाड़ी के सामने अचानक एक ट्रक आ गई थी जिससे बचने के चक्कर में हादसा हो गया।

 मित्रता श्री कृष्णा और सुदामा जैसी होनी चाहिए-विष्णु शरण भारद्वाज

बंथरा क्षेत्र के ग्राम सभा पहाड़पुर गाँव में राहुल पांडे द्वारा आयोजित श्रीमदभागवत कथा में सरस संगीतमय भागवत कथा का रसपान कराते हुए आचार्य विष्णुशरण भारद्वाज ने विभिन्न सूर्यवंशी राजाओं की कथा, कंस वध, उद्धव प्रसंग, जरासंध वध, कालयवन उद्धार, द्वारिका पूरी की महिमा, बलराम जी का विवाह और श्रीकृष्ण रुखमणी विवाह के बाद सुदामा चरित्र का वर्णन किया। कथाव्यास आचार्य विष्णुशरण भारद्वाज के द्वारा श्रीकृष्ण रुखमणी विवाह व सुदामा चरित्र का वर्णन किए जाने पर पंडाल में उपस्थित श्रोता भाव-विभोर हो गए।कथाव्यास आचार्य विष्णुशरण भारद्वाज जी ने सुदामा चरित्र का वर्णन करते हुए कहा कि मित्रता करो, तो भगवान श्रीकृष्ण और सुदामा जैसी करो। सच्चा मित्र वही है, जो अपने मित्र के दुःख को बिना कहे समझ जाए। दुःख, कष्ट के समय हमेशा सहयोग के लिए खड़ा रहे। अपने मित्र की परेशानी को समझे और बिना बताए ही मदद कर दे, परंतु आजकल स्वार्थ की मित्रता रह गई है। जब तक स्वार्थ सिद्ध नहीं होता है, तब तक मित्रता रहती है। जब स्वार्थ पूरा हो जाता है, मित्रता खत्म हो जाती है।भागवत सुदामा संसार में सबसे अनोखे भक्त रहे हैं। वो जीवन में जितने गरीब नजर आए, उतने वे मन से धनवान थे। उन्होंने अपने सुख व दुखों को भगवान की इच्छा पर सौंप दिया था। श्रीकृष्ण और सुदामा के मिलन का प्रसंग सुनकर श्रद्धालु भावविभोर हो गए। उन्होंने कहा कि जब सुदामा भगवान श्रीकृष्ण ने मिलने आए तो उन्होंने सुदामा के फटे कपड़े नहीं देखे, बल्कि मित्र की भावनाओं को देखा। मनुष्य को अपना कर्म नहीं भूलना चाहिए। अगर सच्चा मित्र है तो श्रीकृष्ण और सुदामा की तरह होना चाहिए। जीवन में मनुष्य को श्रीकृष्ण की तरह अपनी मित्रता निभानी चाहिए।

घर में भाई से भाई नहीं बोलता फ़ेसबुक पर लिखते हैं बटोंगे तो कटोंगे

हिंदुओं को 4 बच्चे पैदा करने चाहिएश्रीमद् भागवत कथा के दौरान कथाव्यास आचार्य विष्णुशरण भारद्वाज जी ने कहा कि हिंदुओं को 4 बच्चे पैदा करने चाहिए। उन्होंने महिलाओं को कम से कम 4 संतानें करने की सलाह दी। महाराज जी का कहना है कि दूसरे समुदाय के लोग 8-8 बच्चे पैदा कर रहे हैं और हिन्दू हम दो हमारे दो का नारा लगा रहें है।कथाव्यास आचार्य विष्णुशरण भारद्वाज जी ने एक धर्म विशेष पर निशाना साधते हुए कहा कि जिस दिन ये बहुसंख्यक हो गए जिस घर में चाहेंगे उस घर में घुस जाएंगे, जिस बिल्डिंग को चाहेंगे उस बिल्डिंग पर क़ब्ज़ा कर लेंगे, अरे हिंदुओं तुम हम दो हमारे दो के चक्कर में मत रहो एक-दो नहीं 4 तो पैदा करो।कथाव्यास आचार्य विष्णुशरण भारद्वाज ने हिन्दुओं को एक रहने की सलाह दी, उन्होंने कहा घर में भाई-भाई से नहीं बोलता और फ़ेसबुक पर लिख रहे है बटेंगे तो कटेंगे ! कथा व्यास ने हिन्दुओं को एक रहने की सलाह दी। कहा हिंदू हम दो, हमारे दो का सिद्धांत त्यागते हुए कम से कम चार बच्चे तो अवश्य ही पैदा करें। कहा कि सनातन धर्म परंपरा में एक बच्चा देश सेवा, एक बच्चा धर्म सेवा, एक घर की व्यवस्था संभालने को तथा एक वाणिज्य व अर्थ की व्यवस्था को देखने के लिए होता था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *