LUCKNOW:UP STF ने आतंकी लजर मसीह को कौशाम्बी से दबोचा

-आतंकी संगठन बब्बर खालसा व आईएसआई का है सक्रिय सदस्य,महाकुम्भ में आतंकी घटना को अंजाम देने की फिराक में था लजर

-प्रयागराज गया था शातिर,मिशन को अंजाम देने के लिए जगह बदल कर कौशाम्बी व लखनऊ तथा कानपुर कर रहा था निवास

  • REPORT BY:AAJ NATIONAL NEWS || EDITED BY:AAJ NATIONAL NEWS DESK

लखनऊ।यूपी एसटीएफ नें आतंकी संगठन बब्बर खालसा इंटरनेशनल और आईएसआई के सक्रिय सदस्य लजर मसीह को पंजाब पुलिस के साथ एक ज्वाइंट ऑपरेशन में यूपी के कौशाम्बी जिले के थाना क्षेत्र कोखराज के सकाढा तिराहे से गुरुवार को तड़के गिरफ्तार किया।पकड़ा गया आतंकी कुम्भ मेला में आतंकी हमला करने की फिराक में था। लेकिन पुलिस की सक्रियता से सफल नहीं हो सका।पकड़ा गया लजर मसीह अमृतसर पंजाब के रामदास के ग्राम कुरलिया का रहने वाला है। इसके पास से तीन हैण्ड ग्रेनेड और दो जिलेटिन राड व दो डेटोनेटर और एक विदेशी पिस्टल और तेरह विदेशी कारतूस और एक सैमसंग मोबाईल और फर्जी पते का आधार कार्ड बरामद किया है।

यूपी डीजीपी प्रशांत कुमार नें पुलिस मुख्यालय में आयोजित प्रेसवार्ता में बताया कि बीती 23 दिसंबर को विभिन्न एजेंसिया और पंजाब पुलिस की जानकारी पर पीलीभीत पुलिस और पंजाब पुलिस नें तीन खलिस्तानी आतंकियों को मार गिराया था। मारे गये आतंकियों के पास से भारी असलहा बरामद हुए थे। मारे गये आतंकियों नें पंजाब में कई आतंकी घटनाओ को अंजाम दिया था।डीजीपी नें बताया कि इस मुठभेड़ से नाराज खलिस्तानी आतंकी गुरूपवंत सिंह पंन्नू जो संयुक्त राज्य अमेरिका में रह रहा है। यह कई आतंकी घटनाओं में वांछित है नें महाकुम्भ प्रयागराज में आतंकी हमले की धमकी दी थी।इसको लेकर यूपी एसटीफ की कई टीमें लगाई गईं।

डीजीपी प्रशांत कुमार नें बताया कि इसी बीच केंद्रीय एजेंसियों से जानकारी मिली कि पंजाब जेल से भगोड़ा आतंकी लजर मसीह की मौजूदगी की जानकारी मिली। जिसने फर्जी अभिलेखों के आधार पर गाजियाबाद से आधार कार्ड बनवाया उसी से वह फर्जी पासपोर्ट बनवाने का प्रयाश कर रहा है। डीजीपी नें बताया कि यह भी पता चला कि इसके पास भारी मात्रा में गोला बारूद है। प्रयागराज महाकुम्भ में विस्फोटक घटना करने के प्रयाश में है।

डीजीपी प्रशांत कुमार नें बताया कि आतंकी लजर एवं उसके साथी आईएसआई और पाकिस्तान में बैठे हुए उसके हैडलर के सम्पर्क में है। वह ड्रोन के जरिए उसे गोला बारूद और असलहा उपलब्ध कराते है। जिसे वह स्तेमाल करते है।डीजीपी नें बताया कि पकड़े गये आतंकी लजर के माता पिता काँवर्टेड ईसाई है। वह पाकिस्तान में बैठे तीन आईएसआई एजेंटो के सम्पर्क में है।

गुरुनानक देव अस्पताल था भर्ती,मौका पाकर हुआ गायब 

डीजीपी नें बताया कि लजर आर्म्स और हेरोईन की तस्करी में जेल गया था। जेल में हुई गैंगवार में उसे चोट लगी थी। उसे अमृतसर के गुरुनानक देव अस्पताल कराया गया था। बीती 24 सितम्बर को वह मौका पाकर गायब हो गया। जेल से फरार होनें के बाद बब्बर खालसा इंटरनेशनल के जर्मन बेस्ट मॉडयूल के हेड स्वर्ण सिंह उर्फ़ जीवन फ़ौजी के कहने पर बटाला पंजाब में एक ब्यक्ति को गोली मारी थी।

पाकिस्तान के पंजाब बार्डर से ड्रोन के जरिए मंगता था असलहे और हीरोइन

डीजीपी नें बताया की पीलीभीत में मारे गये आतंकी वीरेंद्र सिंह उर्फ़ रवि सिंह से कई बार बात हुई। पकड़ा गया लजर पाकिस्तान के पंजाब बार्डर से ड्रोन के जरिए असलहे और हीरोइन मंगाता था। यह बात माफिया अतीक अहमद नें भी पुलिस को बताई थी कि पंजाब बार्डर से विदेशी असलहे और गोला बारूद की खेप भारत भेजी जाती है। इसका एक साथी भी बब्बर खालसा और आईएसआई के लिए काम करता है। जिसे बीस वर्ष की सजा हुई। वह फर्जी पासपोर्ट बनवाकर दुबई भाग गया। इसके ख़ालिस्तानी कई आतंकियों से भी सम्बन्ध है। इसका एक साथी पुर्तगाल में छिप कर रह रहा है।

घटना की प्लानिंग में हुआ फेल,कौशाम्बी व लखनऊ तथा कानपुर में कर रहा था निवास 

डीजीपी नें कहा कि महाकुम्भ के दौरान लजर आतंकी घटना करने के उद्देश्य से प्रयागराज आया था। यह फर्जी पासपोर्ट बनवाकर पुर्तगाल भगने की तैयारी में था। घटना की प्लानिंग में फेल हो गया। लजर कौशाम्बी व लखनऊ तथा कानपुर में जगह बदल कर रह रहा था। इसके विरुद्ध सात मुकदमे दर्ज है। डीजीपी नें कहा कि इसे रिमांड पर लेकर बब्बर खालसा और आईएसआई के बारे में गहन पूंछतांछ की जायेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *