मोहनलालगंज:अब लेजर मशीन बनाएगी आपको खूबसूरत,क्लिक करें और भी खबरें

-वृंदावन योजना के सेक्टर-16 के कैलोन इम्पोरियम में खुले स्टार स्किन हेयर एंड लेजर सेंटर में लेजर थैरेपी विधि से चेहरे को बनाया जायेगा सुंदर,अनचाहे दाग,धब्बे होगे दूर,टैटू भी होगा रीमूव

  • REPORT BY:ANUPAM MISHRA || EDITED BY:AAJ NATIONAL NEWS DESK

लखनऊ। खूबसूरती सभी को अपनी ओरआकर्षित करती है। इसके लिए लोग अनेक जतन करते हैं,लेकिन  इसके बाद भी निराशा हाथ लगती है। इसके लिए लोग कास्मेटिक्स क्रीमों का सहारा लेते हैं, लेकिन अब वृन्दावन योजना के सेक्टर -16 के कैलान इम्पोरियम प्लाजा में खुले स्टार स्किन हेयर एंड‌ लेजर सेंटर में लेजर थैरेपी से इसका इलाज होगा।

गुरूवार को वरिष्ठ समाजसेवी दुर्गा प्रसाद मिश्रा व व्यापार मंडल अध्यक्ष अजय पांडे ने संचालिका राखी मिश्रा की मौजूदगी में फीता काटकर स्टार स्कीन हेयर एंड लेजर सेंटर का फीता काटकर शुभारम्भ किया।सेंटर की संचालिका व कॉस्मेटोलॉजिस्ट राखी मिश्रा ने बताया कि युवा पीढ़ी स्किन के दाग-धब्बों, मुंहासे व चोट के निशानों के प्रति काफी जागरूक है।वृन्दावन योजना के सेक्टर-16 के कैलोन इम्पोरियम प्लाजा में खोली गयी दूसरी शाखा स्टार स्किन एंड हेयर सेंटर पर लेजर विधि से ट्रीटमेंट की सुविधा उपलब्ध है,डिस्काउंट पर लेजर थैरेपी की जायेगी।उन्होने बताया लेेजर ट्रीटमेंट में लाइट की तेज किरण ट्रीटमेंट किए जाने वाले हिस्से पर डाली जाती है। यह स्किन के ऊपर या अंदर वाली सतह तक जाकर, अनचाहे हिस्से की दिक्कतो को खत्म कर देती है। इससे जन्म के समय से ही होने वाले दाग, टांकों के निशान और झाईं आदि खत्म हो जाते है।लेजर फेशियल में स्किन के ऊपर की सतह को लेजर के जरिए बर्न कर दिया जाता है, जिससे नई सतह दिखे।लेजर विधि से टैटू रिमूव,हालीवुड फेशियल,कार्ब‌न पील,बर्थ मार्क रीमूव,ब्लैक अंडर आर्म्स ट्रीटमेंट,मोल कलर रीमूवल समेत अन्य कई ट्रीटमेंट किये जायेगे।

इस अवसर पर एसीपी रजनीश वर्मा,पीजीआई इंस्पेक्टर धीरेन्द्र सिंह,सुशान्त गोल्फ सिटी इंस्पेक्टर अजंनी कुमार मिश्रा,निगोहां थाना प्रभारी अनुज कुमार तिवारी,इंस्पेक्टर विनोद पांडे,ब्लाक प्रमुख ओम प्रकाश शुक्ला,पत्रकार पत्रकार एसोसिएशन अध्यक्ष अशोक तिवारी,समाजसेवी गोपाल शुक्ला,हरिशंकर शुक्ला,अश्वनी मिश्रा,वरिष्ठ भाजपा नेता नागेश्वर द्विवेदी,वरिष्ठ पत्रकार योगेन्द्र तिवारी, डा०एसबी सिंह, डा०मनीष अवस्थी,जिला पंचायत सदस्य अमरेन्द्र भारद्वाज,करणी सेना के प्रदेश अध्यक्ष दुर्गेश सिंह(दीपू),सतेन्द्र मिश्रा,उपनिरीक्षक अनूप सिंह,वरिष्ठ पत्रकार अनुपम मिश्रा,आशीष गुप्ता,अभिनव पांडे समेत काफी संख्या में क्षेत्रीय लोग मौजूद रहें।

बछरावा ने मैच जीतकर सिरीज पर किया कब्जा——-

सिसेण्डी ग्रामीण क्रिकेट टूर्नामेंट सिरीज के फाईनल मैच मे बछरावा क्रिकेट टीम ने सिसेण्डी क्रिकेट टीम को छः विकेट से हराकर ट्राफी पर कब्जाकर कर लिया। टास जीतकर सिसेण्डी टीम ने पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया था।
सिसेण्डी के वुडलैण्ड मैदान पर आयोजित सिसेण्डी ग्रामीण क्रिकेट टूर्नामेंट सिरीज का बृहस्पतिवार को फाईनल मैच खेला गया। फाईनल मैच मे टास जीतकर सिसेण्डी ने पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया और सोलह ओवर खेलते हुए नौ विकेट गवाकर 105 रन बनाए। जबाब मे बछरावा टीम ने अच्छी बल्लेबाजी कर लक्ष्य का पीछा करते हुए पांच विकेट गवाकर सोलह ओवरो खेलकर मैच जीत लिया। बृहस्पतिवार को खेले गए मैच मे बछरावा के मनोज को मैन आफ द मैच घोषित किया गया। मैन ऑफ सिरीज व बेस्ट बालर की ट्राफी 8500 रूपए की चेक सिसेण्डी टीम के खिलाडी प्रभात पाण्डेय को दिया। विजेता टीम बछरावा को सिरीज कप के अलावा 51 हजार रूपए की चेक जबकि उपविजेता सिसेण्डी को ट्राफी व 21 रूपए की चेक दी गई। क्रिकेट सीरीज का मे वरिष्ठ समाजसेवी नागेश्वर द्विवेदी, ललित दीक्षित पत्रकार व प्रधान सूर्य कुमार द्विवेदी को साल भेंटकर संमानित किया गया। क्रिकेट सिरीज का आयोजन सोनू द्विवेदी, पुष्पेंद्र यादव, प्रदीप सिंह, कान्हा मिश्रा, गौरव, हर्षित, अमित, इरफान, पवन गुप्ता, सरविन्द व कलीम के द्वारा किया गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *