मोहनलालगंज: DM के आदेश के बाद भी आबादी से दूर हो रहा आँगनबाड़ी के‌न्द्र का निर्माण,क्लिक करें और भी खबरें

-ग्रामीणो में आक्रोश,शिकायतों के बाद भी लापरवाह बना रहा स्थानीय प्रशासन,गांव के बाहर बन रहे आंगनबाड़ी भवन का नहीं रुका काम

  • REPORT BY:ANUPAM MISHRA ||AAJNATIONAL NEWS DEASK

लखनऊ। मोहनलालगंज के मऊ गांव में आंगनबाड़ी केंद्रों के भवन निर्माण हेतु भूमि का चयन गांव के बाहर आबादी से दूर लगभग 1 किमी से अधिक दूरी पर किए जाने के मामले में दर्जनों ग्रामीणों की लिखित शिकायतो एवं जिलाधिकारी द्वारा स्थल परिवर्तन के निर्देशों पर स्थानीय प्रशासन द्वारा कोई भी प्रभावी कार्यवाही नहीं की गई है। जबकि डीएम ने बीते गुरुवार को मोहनलालगंज के ईवीएम गोदाम के निरीक्षण के दौरान एसडीएम व ईओ को स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा था  कि आबादी के आस पास भूमि का चयन कर तत्काल हो रहे निर्माण कार्य को रोकते हुए आंगनबाड़ी भवन के स्थल को बदल कर नौनिहाल की सुविधा को ध्यान में रखते हुए गांव से सटे हुए किसी अन्य सरकारी नंबर पर निर्माण कराए।

जिलाधिकारी के निर्देश पर शिकायती पत्र का संज्ञान लेते हुए एसडीएम बृजेश वर्मा व तहसीलदार शशांक नाथ उपाध्याय ने संयुक्त रूप से क्षेत्रीय लेखपाल सुशील गुप्ता को आबादी के आस पास बच्चों व महिलाओं की सुविधाओं को देखते हुए स्थल चयन करने का निर्देश तो दिया, परन्तु 1.5 किमी दूर गाटा संख्या 1587 पर चल रहे आंशिक निर्माण कार्य को नहीं रोका गया है। जिससे ग्रामीणों में स्थानीय प्रशासन के प्रति आक्रोश व्याप्त है।

गौरतलब है कि बीते तहसील समाधान दिवस गत 21 दिसम्बर को एसडीएम ब्रजेश वर्मा से शिकायत कर लाभार्थी महिलाओं एवं नागरिकों द्वारा दिये गए लिखित शिकायती पत्र में बताया गया है कि मऊ गांव में आंगनबाड़ी केंद्र प्रथम,द्वितीय तथा चतुर्थ कुल तीन केंद्रों के अलग-अलग भवनों का निर्माण प्रस्तावित है। जिसका निर्माण कार्यदायी संस्था नगर पंचायत द्वारा किया जाना है निर्माण स्थल के लिए भूमि का चयन क्षेत्रीय लेखपाल सुशील गुप्ता तथा नगर पंचायत में बीते लगभग तीन साल से तैनात आउट सोर्सिंग कर्मचारी अंकुर निगम द्वारा किया गया है।ग्रामीणों ने  बताया है कि इस  भूमि पर नवनिर्मित भवन निष्प्रयोज साबित होगा तथा सरकारी धन की बर्बादी होगी।उसके बाद बीती 23 दिसम्बर को ग्रामीणों ने एडीएम प्रशासन,24 दिसम्बर को मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत दर्ज करवाई थी,जिसकी सन्दर्भ संख्या 40015724105936 है तथा 26 दिसम्बर को डीएम सूर्यपाल गंगवार को पूरे मामले से अवगत कराया गया उनके निर्देश के बाद भी जिम्मेदार अधिकारियों ने एक दूसरे पर कारवाही करने की बात कह कर मामले में टाल मटोल करते रहे,कोई  भी जिम्मेदार अधिकारी न तो मौके का निरीक्षण किया और न ही निष्प्रयोज्य स्थान पर हो रहे निर्माण कार्य रोका। बीते गुरुवार को क्षेत्रीय आंगनबाड़ी सुपरवाइजर ने स्वयं स्थल पर जाकर निरीक्षण किया और हो रहे निष्प्रयोज आंगनबाड़ी भवन के निर्माण कार्य को रुकवा दिया था।लेकिन उसके बाद मनबढ़ ठेकदार द्वारा पुनः निर्माण कार्य शुरू करवा दिया।गावं के बाहर किये जा रहे निर्माण कार्य से ग्रामीणों ने नाराजगी जताई है ।

बैखोफ चोरो ने दो घरो में धावा बोलकर लाखो के जेवरात व नगदी उड़ाई

मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र के भरसवा गांव में बीते गुरूवार की देर रात बैखोफ चोरो ने दो किसानो के घरो में धावा बोलकर लाखो रूपये कीमत के सोने चांदी के जेवरात व हजारो की नगदी चुराकर भाग निकले.शुक्रवार की सुबह दोनो घरो के परिजन सोकर उठे तो कमरो में सामान बिखरा देखा तो चोरी की घटना का पता चला जिसके बाद हड़कम्प मच गया।पीड़ितो ने घटना की सूचना कन्ट्रोल रूप पर फोन पर पुलिस को दी तो करीब दो घंटे बाद पुलिस जांच के लिये मौके पर पहुंची।इंस्पेक्टर ने भी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचकर छानबीन की।पीड़ितो किसानो की तहरीर पर पुलिस अज्ञात चोरो पर मुकदमा दर्ज कर तलाश में जुट गयी है।मोहनलालगंज के भरसवां गांव निवासी किसान ललित कुमार ने बताया बीते गुरूवार की रात खाना खाने के बाद पत्नी सावित्री व बच्चो के साथ अपने कमरे में व छोटा भाई शलील कुमार पत्नी संग अपने कमरे में सो गया,देर रात छत से जीने के रास्ते घर में घुसे बैखोफ चोर ताला बंद कमरे को ताखे पर रखी चाभी से खोलकर उसके अंदर रखी अलमारी को खोलकर लाकंर में रखे पत्नी के चार लाख कीमत के सोने चांदी के जेवरात व 50हजार रूपये की नगदी चुरा ले गये।दूसरी चोरी की घटना पीड़ित ललित कुमार के घर से चार सौ मीटर पर स्थित किसान सुरेश चन्द्र के घर पर बैखोफ चोरो ने अजांम देते हुये छत के रास्ते घर में घुसकर कमरे को खोलकर उसके अंदर रखे बक्से का कुंडा तोड़कर उसमें रखे बुजुर्ग मां के सोने चांदी के जेवरात समेत 35हजार रूपये की नगदी व 2किलो वजन के सिक्के चुरा ले गये।शुक्रवार की सुबह दोनो घरो के परिजन सोकर उठे ओर कमरो में सामान बिखरा देखा तो उन्हे चोरी की घटना का पता चला।एक ही दिन में गांव में दो चोरी की घटनाओ से हड़कम्प मच गया।पीड़ित किसानो ने पुलिस कन्ट्रोल रूप पर फोन कर घटना की सूचना दी तो करीब दो घंटे बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की।जिसके बाद पीड़ित किसानो ने कोतवाली पहुंचकर पुलिस से लिखित शिकायत कर अज्ञात चोरो पर कार्यवाही की मांग की।इंस्पेक्टर अमर सिंह ने बताया पीड़ितो के द्वारा दी गयी तहरीर के आधार पर अज्ञात चोरो पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस की टीमो को चोरी की घटनाओ के खुलासे के लिये लगाया गया हैं।

नवागंतुक ईओ ने सभासदों के साथ चर्चा कर जाना क्षेत्र का हाल,सभासदों ने ईओ को पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत

नगर पंचायत मोहनलालगंज नवागंतुक ईओ अंकिता देवी ने शुक्रवार को सभासदों के साथ कार्यालय में चर्चा बैठक कर क्षेत्र का हाल जाना वही सभासदों ने नवागंतुक ईओ का पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया।नवागंतुक ईओ अंकिता देवी ने भाजपा सभासद हिमांशु तिवारी,सोनू शर्मा,हिमांशु सिंह,अरुण कुमार,राहुल यादव,सतेंद्र पाल,सुनील सहित अन्य सभासदों के साथ चर्चा बैठक कर क्षेत्र का हाल जाना इस दौरान अवर अभियंता रमन कुमार सिंह भी मौजूद रहे।नवागंतुक ईओ ने अवर अभियंता को बताया कि वार्डो में जो भी विकास कार्य होंगे वो सभासदों की सहमति एवं उनकी मौजूदगी में सर्वे करवाकर किये जायेगे,जो भी प्रस्ताव बोर्ड द्वारा पास होगा उसका एस्टीमेट बनाने से पूर्व स्थलीय निरीक्षण के समय वार्ड के सभासदों का होना जरूरी है उनकी मौजूदगी में सर्वे किया जाये।वही साफ-सफाई एवं पेयजल, अलाव,प्रकाश व्यवस्था, विकास कार्यों सहित अन्य मुद्दों पर भी चर्चा हुई।ईओ ने सभासदों से सहयोग की अपेक्षा करते हुए क्षेत्र के विकास में मदद करने की अपील की है।

देवी-देवताओं पर अभद्र टिप्पणी करने वाला नेता गिरफ्तार,भेजा जेल
-निगोहां पुलिस ने देवी देवताओ पर अभद्र टिप्पणी करने वाले एक दल के नेता को गिरफ्तार कर भेजा जेल

हिन्दू देवी-देवताओं पर अभद्र टिप्पणी करने के आरोपी एक दल के नेता को गुरूवार की देर रात निगोहां पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।निगोहां के मीरखनगर गांव के रहने वाले एक दल के नेता ओम प्रकाश गौतम ने लखनऊ के हजरतगंज में कई दिन पहले प्रदर्शन के दौरान एक वेब चैनल पर हिन्दू देवी-देवताओ पर अभद्र टिप्पणी करते हुये बयान दिया था,गुरूवार को देवी देवताओ पर अभद्र टिप्पणी करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो क्षेत्रीय लोगो में आक्रोश फैल गया।जिसके बाद समाजसेवी भवरेश्वर चौरसिया ने निगोहां थाने पहुंचकर पुलिस से लिखित शिकायत करते हुये देवी देवताओ पर अभद्र टिप्पणी करने वाले आरोपी ओम प्रकाश पर मुकदमा दर्ज कर कड़ी किये जाने की मांग की।जिसके बाद हरकत में आयी निगोहां पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुये आरोपी नेता पर मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार किया।थाना प्रभारी अनुज कुमार तिवारी ने बताया हिन्दू देवी देवताओ पर अमर्यादित व भद्दी टिप्पणी करने के आरोपी नेता पर मुकदमा दर्ज कर त्वरित कार्यवाही करते हुये गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

भाजपा समेत करणी सेना के नेताओ ने आरोपी पर कड़ी कार्यवाही की मांग..

सोशल मीडिया पर निगोहां क्षेत्र के एक नेता द्वारा हिन्दू देवी देवताओ पर अमर्यादित व अभद्र टिप्पणी करने का वीडियो वायरल होने के बाद क्षेत्र में आक्रोश फैल गया।शुक्रवार को भाजपा निगोहां मंडल के अध्यक्ष आशुतोष शुक्ला व महामंत्री जसवंत सिंह वर्मा समेत वरिष्ठ उपाध्यक्ष शिव नारायण बाजपेयी समेत अन्य पदाधिकारियो के साथ व करणी सेना के प्रदेश उपाध्यक्ष जितेन्द्र सिंह व युवा जिलाध्यक्ष अमर सिंह ने कार्यकर्ताओ के साथ व सामाजिक कार्यकर्ताओ देवेश बाजपेयी ने थाना प्रभारी अनुज कुमार तिवारी से मिलकर शिकायती पत्र देते हुये हिन्दू देवी देवताओ पर अभद्र टिप्पणी करने के आरोपी पर कड़ी कार्यवाही की मांग की।

पुलिस के गिरफ्तार करने के बाद आरोपी ने मांगी माफी…..

हिन्दू देवी देवताओ पर अभद्र टिप्पणी करने के आरोपी नेता ओम प्रकाश गौतम को पुलिस ने वीडियो वायरल होने के कुछ घंटो के अंदर ही गिरफ्तार किया तो उसके सुर बदल गये ओर आरोपी नेता ओम प्रकाश ने नशे की हालत में हिन्दू देवी देवताओ पर अभ्रद टिप्पणी करने की बात कहते हुये माफी मांगी,नेता के माफी मंगाने का वीडियो वायरल होने के बाद लोगो का आक्रोश शांत हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *