Breaking News

LUCKNOW:मेडिकल कालेज रोड़ पर चला अभियान,क्लिक करें और भी खबरें

  • REPORT BY:PREM SHARMA ||AAJNATIONAL NEWS DEASK

लखनऊ। नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह के निर्देशानुसार समस्त जोनों में चलाए जा रहे अतिक्रमण अभियान के दृष्टिगत जोनल अधिकारी शिल्पा कुमारी के नेतृत्व में वार्ड राजा बाजार जोन 2 में और जेड एस ओ राम सकल यादव के सहयोग से अभियान चलाया गया।अभियान के दौरान नगर निगम की टीम द्वारा मेडिकल कालेज शाह मीना रोड पर अतिक्रमण हटाया गया। गंदगी हटाई गई। प्रतिबंधित प्लास्टिक पर कार्रवाई की गई।19 चालान काटे गए। 8000रुपये जुर्माना वसूला गया। अभियान शहर की स्वच्छता और व्यवस्था को बनाए रखने के लिए निरंतर चलता रहेगा।

फागिग के बाद भी डेगू 25 सौ के पार

नगर निगम लगातार फागिंग पर जोर दिये है। लेकिन अब मच्छर शायद फागिंग के आदी हो गए है। वैसे तो सर्दी बढ़ने के साथ ही डेंगू के मरीजों की संख्या में गिरावट दर्ज की जा रही है। बीते 24 घंटे में डेंगू के 19 नए मरीज और मलेरिया का एक मरीज मिला है।जानकारी के अनुसार जनवरी से अब तक डेंगू के 2509 और मलेरिया के 482 मरीज मिल चुके हैं। अब डेंगू मरीजों का आंकड़ा 2500 पार कर चुका है। सीएमओ प्रवक्ता योगेश रघुवंशी ने बताया कि इंदिरा नगर और अलीगंज में सबसे अधिक पांच-पांच मरीज मिले हैं। इसके अलावा आलमबाग में चार, बाजारखाला में तीन, मलिहाबाद व काकोरी में एक-एक मरीज मिला है। वहीं, मलेरिया का एक मरीज बाजारखाला इलाके में मिला है। सीएमओ व मलेरिया की टीम ने 874 घरों तथा आसपास सर्वे किया, जिसमें चार भवन स्वामियों को मच्छरजनित स्थिति मिलने पर नोटिस जारी किया गया है।

जोनल अधिकारी ने किया भरवारा मुख्य मार्ग का निरीक्षण

भरवारा एसटीपी मुख्य मार्ग का निरीक्षण जोनल अधिकारी, जोन-4, जोनल सेनेटरी अधिकारी, जोन-4 व समस्त सफाई एवं खाद्य निरीक्षक के साथ किया गया। निरीक्षण के दौरान चिनहट द्वितीय वार्ड में हनीमैन चौराहे से तखवा चौराहा होते हुये कठौता चौराहा डिवाइडर तथा ग्रीन वेल्ट, झील रोड एलपीएस विनम्र खण्ड डिवाइडर तथा ग्रीन वेल्ट, रेल विहार विकल्प खण्ड मुख्य मार्ग झील के किनारे की दोनों साइड पर झाड़ियों की काटिंग कूड़े का उठान व सफाई का कार्य कराया गया।भरवारा मल्हौर वार्ड में ऐमिटी यूनिवर्सिटी से भरवारा एसटीपी तक रोड के किनारे दोनों साइड पर झाड़ियों की काटिंग खाली प्लाट की सफाई व कूड़े का उठान कराया गया। उक्त सफाई अभियान मंे मुख्य मार्ग पर 1 जेसीबी, 2 हाइवा तथा 3 टैक्ट्रर ट्राली, 3 छोटा हाथी लगाकर कूड़ा तथा झाड़ियों का उठान का कार्य कराया गया। उक्त समस्त स्थलों पर भी द्वितीय पाली में सफाई श्रमिकों की टीम लगाकर सफाई का कार्य कराया जा रहा है। कॉल्विन कालेज निशातगंज वार्ड के अन्तर्गत उत्तराखण्ड महोत्सव स्थल पर विशेष सफाई अभियान कराया गया तथा विपिन खण्ड में संगीत नाट्य एकेडमी में विशेष सफाई कार्य कराया गया तथा कूड़े का उठान कार्य भी कराया गया।

संविदा कर्मियों की छटनी के विरोध में प्रदेश व्यापी सत्याग्रह

विद्युत् संविदा मजदूर संगठन उप्र की प्रान्तीय कार्यकारिणी की बैठक में संविदा कर्मियों की प्रदेश व्यापी छटनी के विरोध मे 3 दिसम्बर 2024 को प्रदेश के हर ज़िले में एक दिवसीय सत्याग्रह करने का निर्णय लिया गया। प्रदेश अध्यक्ष नवल किशोर सक्सेना की अध्यक्षता में संगठन के केंद्रीय कार्यालय नरही में बैठक संपन्न हुई।बैठक में विद्युत मजदूर संगठन के प्रदेश अध्यक्ष विमल चंद्र पांडे,उपाध्यक्ष जितेंद्र कुमार,संगठन मंत्री राजीव रंजन राय उत्पादन अध्यक्ष सतीश तिवारी सहित संविदा संगठन के प्रदेश प्रभारी पुनीत राय, महामंत्री भोला सिंह कुशवाहा, विनोद श्रीवास्तव, शिव रतन, गुड्डू मिश्रा, अशोक राय, सुनील गोस्वामी , दीपक श्रीवास्तव, मूनीष पाल, अरविंद कुमार, नरेश पाल , राजेश कुमार, धनंजय राजभर, रामदुलारे गुप्ता, अभिमन्यु यादव, रामजीत मिश्रा, चंद्रप्रकाश पाण्डेय, नीरज पाण्डेय, राजू अंबेडकर, प्रियांशु, रविंद्र पटेल, राजी सिंह, आदि प्रमुख लोग मौजूद थे। बैठक में वक्ताओं द्वारा प्रदेश के विभिन्न जिलों में संविदा कर्मियों की भारी पैमाने पर की जा रही छटनी का विरोध किया गयाद्यसाथ ही संविदा कर्मियों की मांगों को लेकर संगठन द्वारा प्रबंधन के साथ किये गये समझौतों को लागू न किए जाने पर आक्रोश व्यक्त किया गया। संगठन के संरक्षक एवं वरिष्ठ मजदूर नेता आर एस राय द्वारा आउटसोर्सिंग द्वारा कार्यरत श्रमिकों को 22000 एवं लाइनमैन, एस एस ओ तथा कंप्यूटर ऑपरेटर को 25000 रुपए वेतन दिए जाने की मांग की गई ।उन्होंने गत मार्च की हड़ताल में शामिल न होने के बावजूद निकल गए संविदा कर्मियों को कार्य पर वापस न लिए जाने की आलोचना की तथा बढ़े हुए काम के बावजूद वर्षों से कार्यरत संविदा कर्मियों की छटनी करके बेरोजगार किए जाने का विरोध किया। श्री राय द्वारा विद्युत उपभोक्ताओं के अनुपात में संविदा कर्मियों की भर्ती किए जाने और छंटनी किए गए संविदा कर्मियों को कार्य पर वापस लिए जाने की मांग की गई ।उन्होंने यह भी कहा कि नौ से दस हजार रुपए वेतन पर कार्य कर रहे संविदा कर्मियों को असिस्टेंट बिलिंग के कार्य हेतु विभाग द्वारा मोबाइल दिया जाए। उन्होंने नियमित कर्मचारियों की भांति संविदा कर्मियों की सेवा अवधि 60 वर्ष किए जाने, 5 वर्ष से अधिक से काम कर रहे संविदा कर्मचारियों को नियमित रिक्त पदों पर समायोजित किए जाने और संविदा कर्मियों की नियमावली बनाई जाने की मांग की।

सड़क डामरीकरण और साईड इंटरलॉकिंग का कार्य शुरू

लखनऊ पूर्वी विधानसभा के शंकरपुरवा तृतीय वार्ड के लोगों को विधायक ओ.पी. श्रीवास्तव ने विकास कार्यों की सौगात देने का कार्य शुरू कर दिया है। शनिवार को उन्होंने विकास नगर सेक्टर 14 आर.एल.बी. स्कूल से अन्नपूर्णा जनरल स्टोर तक साइड इंटरलॉकिंग और शुक्ला कोचिंग से मजार वाले पार्क तक पेवर द्वारा होने जा रहे डामरीकरण कार्य का मौके पर पहुंचकर भूमि पूजन किया। इस दौरान उन्होंने वहां मौजूद स्थानीय लोगों से मुलाकात की और उनके साथ चार्य पर चर्चा कर क्षेत्र की समस्याएं भी सुनी। उन्होंने अपनी विकास निधि से कराए जा रहे कार्यों और क्षेत्र के लिए प्रस्तावित विकास कार्यों की सूची भी जनता के बीच पढ़कर सुनाई। इस दौरान उनके साथ पार्षद उमेश सनवाल भी मौजूद रहे।कार्यक्रम में विधायक ओ.पी. श्रीवास्तव ने विकास कार्य के पत्थर का पूजन किया और जनता को प्रसाद का वितरण भी किया। स्थानीय लोगों में उनके क्षेत्र में सड़क और इंटरलॉकिंग कार्य के शुरू होने पर खुशी साफ नजर आई। भूमि पूजन कार्यक्रम में पार्षद राकेश कुमार मिश्र, पार्षद हरीश चंद लोधी, दीपक तिवारी, पूर्व पार्षद नरेन्द्र सिंह देवड़ी, राममोहन अग्रवाल, मनोज अवस्थी, मण्डल अध्यक्ष कृष्ण प्रताप सिंह, देवजीत पाण्डेय, देशप्रेमी विक्की, श्रीमती नीलिमा त्रिपाठी, रीना गुप्ता, आशुतोष तिवारी, आशुतोष मिश्रा, ब्रजमोहन पाण्डेय, मण्डल महामंत्री संदीप पाठक, शशांक शेखर गोल्डी, अनुराग मिश्र, शांतनु दत्ता, अध्ययन सिंह सैनी एवं पार्टी के अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *