Breaking News

LUCKNOW:समाधान दिवस पर अधिक गृहकर सम्बंधी 66 आपत्तियों का निस्तारण,क्लिक करें और भी खबरें

  • REPORT BY:PREM SHARMA ||AAJNATIONAL NEWS DEASK

लखनऊ। नगर में स्थित भवनों के जी.आई.एस. सर्वे में किए गए कर निर्धारण के विरुद्ध आपत्तियों के निराकरण हेतु जी.आई.एस. समाधान दिवस का आयोजन लखनऊ नगर निगम मुख्यालय स्थित त्रिलोकीनाथ हॉल में किया गया। समाधान दिवस में भवन स्वामियों से जी.आई.एस. द्वारा किए गए कर निर्धारण के विरुद्ध लिखित आपत्तियां साक्ष्य व भवन की वर्तमान फोटो सहित आमंत्रित की गई थी। आज समाधान दिवस की अध्यक्षता महापौर  सुषमा खर्कवाल द्वारा की गयी। महापौर द्वारा आगन्तुको की समस्याएं स्वयं सुनकर अधिकारियों को शीघ्र निस्तारण हेतु निर्देशित किया गया। आज महापौर सुषमा खर्कवाल और नगर आयुक्त इन्द्रजीत सिंह ने मौक पर आई 66 आपत्तियों का शतप्रतिशत निस्तारण किया।उक्त जी.आई.एस. समाधान दिवस में नगर आयुक्त, सभी अपर नगर आयुक्त, मुख्य कर निर्धारण अधिकारी, सहायक नगर आयुक्त, सभी जोनल अधिकारी, कर अधीक्षक, राजस्व निरीक्षक व कंप्यूटर ऑपरेटर के साथ जी.आई.एस. सर्वे की टीम मौजूद रही।

आज के समाधान दिवस में जोनवार 66 आपत्तियां प्राप्त हुई जिसमें से सभी 66 आपत्तियों का निस्तारण मौके पर ही कर दिया गया। जी.आई.एस. समाधान दिवस में नगर आयुक्त इन्द्रजीत सिंह द्वारा सभी भवनस्वामियों की शिकायतो को सुना गया एवं सभी जोनल अधिकारियों को शत-प्रतिशत निस्तारण के निर्देश दिये गये। नगर आयुक्त द्वारा स्वयं सुनवाई कर आपत्तियों का निराकरण कराये जाने पर भवन स्वामियों द्वारा नगर आयुक्त का आभार व्यक्त किया गया। आज सम्पन्न जी.आई.एस. समाधान दिवस में समस्त जोनल अधिकारीगण अपने अधीनस्थ कर अधीक्षक एवं राजस्व निरीक्षको के साथ उपस्थित रहे, जिनके द्वारा आवेदन प्राप्त होने पर तत्काल ही गणना व जाँच करते हुए मौके पर निस्तारण कराया गया। जोनवार प्राप्त आपत्तियां तथा निस्तारण के बारें में बताया गया कि जोन-1 से 12, जोन-2 से 5, जोन-3 से 6, जोन-4 से 6, जोन-5 से 4 और जोन-6 से सर्वाधिक 15 आपत्तियों मिली और उनका मौके पर निस्तारण किया गया। इसके अलावा जोन-7 से 13, जोन-8 से आई 5 आपत्तिययों का मौके पर निस्तारण किया गया।

संघ के पूर्व पदाधिकारी जहीर अब्बास के निधन पर शोकसभा

नगर निगम कर्मचारी संघ लखनऊ के पूर्व कोषाध्यक्ष जहीर अब्बास का इंतकाल हो जाने पर नगर निगम कर्मचारी संघ लखनऊ और समस्त कर्मचारीगण द्वारा शोकसभा का आयोजन संघ कार्यालय में किया गया। उक्त शोक सभा में मरहूम जहीर अब्बास के कर्मचारियों के लिए किये गये संघर्ष को याद कर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई।शोक सभा में नगर निगम कर्मचारी संघ लखनऊ के अध्यक्ष आनंद वर्मा, महामंत्री राम अचल , उपाध्यक्ष शमील एखलाक, श्री हेमंत , संगठन मंत्री अर्जुन यादव, मंत्री श्रीमती रेखा यादव, श्रीमती विजय लक्ष्मी, ,इरशाद बेग,सुखदेव यादव पूर्व बरिष्ठ कर्मचारी नेतागंगा बक्स सिंह, बैजनाथ यादव , अतहर हुसैन,श्रीमती रातिका कपूर, संतोष कुमार, श्री प्रेम ,श्री भास्कर, सुश्री सोनम व सैकड़ों कर्मचारी उपस्थित रहे ।

किसानो को काल्पनिक बकाया और अधिक बिल से मिलेगा छुटकारा
किसानों की फ्री बिजली योजना मामले में उपभोक्ता परिषद अध्यक्ष प्रबंध निदेशक से मिले

किसानों पर काल्पनिक बकाया और अधिक बिल सहित कई अन्य मामलो को लेकर उपभोक्ता परिषद अध्यक्ष ने पावर कारपोरेशन के प्रबंध निदेशक, निदेशक कमर्शियल व निदेशक वितरण् से मुलाकात कर वस्तु स्थिति से अवगत कराया। उक्त अधिकारियों ने उपभोक्ता परिषद को आश्वासन दिया है कि शीघ्र ही इन समस्याओं का निराकरण करा दिया जाएगा।
उत्तर प्रदेश में अनेकों जनपदों में किसानों द्वारा फ्री बिजली योजना का लाभ उन पर दर्ज काल्पनिक बकाए व फर्जी बकाए के चलते ना ले अपने और साथ ही किसने की एक दूसरी सबसे बडी समस्या वर्तमान में किसानों द्वारा नए निजी नलकूप का कनेक्शन लेने के लिए जब वितरण खंडों में पोर्टल के माध्यम से कनेक्शन मांगा जा रहा है तो उन्हें 40 मीटर की परिधि में भी केबल कनेक्शन पर वितरण ट्रांसफार्मर का एस्टीमेट थमाया जा रहा है। जबकि विद्युत नियामक आयोग द्वारा बनाई गई कास्ट डाटा बुक में स्पष्ट प्रावधान है की 40 मीटर के अंदर केबल कनेक्शन देना अनिवार्य होगा। इस दोनों गंभीर मामले पर आज उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत उपभोक्ता परिषद के अध्यक्ष व राज्य सलाहकार समिति के सदस्य अवधेश कुमार वर्मा ने शक्ति भवन में पावर कारपोरेशन के प्रबंध निदेशक पंकज कुमार व निदेशक कमर्शियल निधि नारंग व निदेशक वितरण जी डी द्विवेदी से मुलाकात की और उन्हें बताया कि उत्तर प्रदेश के अनेकों जनपदों में किसानों के दो गंभीर मामले पर स्थानीय स्तर पर उन्हें न्याय नहीं दिया जा रहा है ।
उपभोक्ता परिषद अध्यक्ष ने पावर कॉरपोरेशन के एमडी व निर्देशक कमर्शियल को उदाहरण के तौर पर टेस्ट केस के रूप में सिरसागंज में किसानों पर काल्पनिक बकाया पर स्थानीय स्तर पर किए गए पत्राचार की प्रति सहित प्रतापगढ में तीन हॉर्स पावर के निजी नलकूप कनेक्शन पर भी 10 केवीए के ट्रांसफार्मर एस्टीमेट में चार्ज करने के मामले को पेश किया। अध्यक्ष ने यह भी बताय किं इस प्रकार के मामले पूरे प्रदेश में अनेकों जनपदों में आ रहे हैं। यह तो उपभोक्ता परिषद के वेबीनार में उपभोक्ताओं द्वारा उठाया गया था। इन शिकायतों को प्रबंध निदेशक ने गम्भीरता से लिया है। पावर कारपोरेशन के प्रबंध निदेशक श्री पंकज कुमार व निदेशक कमर्शियल श्रीनिधि कुमार नारंग ने मामले की गंभीरता को देखते हुए उपभोक्ता परिषद अध्यक्ष को आश्वासन दिया कि पूरे मामले की गंभीरता से छानबीन कराई जाएगी। भविष्य में इस प्रकार की समस्या पूरे प्रदेश में किसी भी किसान को ना उठाना पडे के लिए उचित निर्णय किया जाएगा। श्री वर्मा ने कहा आने को जनपदों में क्षेत्रीय अभियंताओं द्वारा पावर कारपोरेशन के नए बिलिंग आरएमएस सॉफ्टवेयर की चर्चा करते हुए कहा जाता है कि बिलिंग में जो भी किसने की गडबडयिां है उन्हें सॉफ्टवेयर में कुछ बदलाव के बाद ही ठीक किया जा सकता है। जिसकी वजह से किसानों के गलत बिलिंग ओवर बिलिंग व काल्पनिक बकाया को प्रयास करने के बाद भी ठीक करना मुश्किल हो रहा है। ऐसे में उपभोक्ता परिषद ने निदेशक कमर्शियल के सामने बिलिंग सॉफ्टवेयर में कुछ आवश्यक संशोधन करने के लिए भी बात रखी जिससे किसानों की समस्याओं का समाधान हो सके।

टॉयलेट ट्रैकर से जुड़ेगेें सर्वाजनिक शौचालय

शौचालयों पर निगरानी के लिए नगर निगम उन्हें टॉयलेट ट्रैकर ऐप से जोड़ने जा रहा है। जिसके जरिए वह शौचालयों की सफाई और अन्य व्यवस्थाओं पर सीधे नजर रखेगा। इन शौचालयों में मरम्मत आदि को लेकर जो कमियां हैं, उन्हें 25 दिसंबर तक अपडेट भी कर देगा।अब आने वाले समय में राजधानी में स्थित सार्वजनिक शौचालयों में लोगों को गंदगी नहीं मिलेगी। न ही कोई अव्यवस्था दिखेगी।
जानकारी के अनुसार शहर में नगर निगम के सौ से भी अधिक सार्वजनिक शौचालय और यूरिनल हैं। इनमें कइ जर्जर होने के साथ तमाम कमियां हैं। अधिकाधिक तो भीषण गदंगी का शिकार है। कहीं नियमित सफाई नहीं होती तो कहीं गंदगी की भरमार है। जिसके कारण लोग इनका प्रयोग नहीं करते हैं। अब इन समस्याओं को दूर कर सभी को अपडेट करने के लिए उन पर निगरानी की जिम्मेदारी संस्था वॉश इंफ्रास्ट्रक्चर को दी जा रही है। नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह ने बताया कि वॉश इंफ्रास्ट्रक्चर नगर के सभी शौचालयों पर सीधी निगरानी ट्वायलेट ट्रैक्टर ऐप के जरिए करेगा, जिसको अंतिम रूप दिया रहा है। शौचालयों में 25 दिसंबर तक सुधार लाते हुए इसे अपडेट कर ट्वायलेट ट्रैक्टर ऐप से जोड़ दिया जाएगा। इस ऐप के माध्यम से शौचालयों की साफ- सफाई सहित अन्य सुविधाओं पर सीधी निगरानी रहेगी, जिससे कि यदि कहीं कोई समस्या आएगी तो वह ऐप के जरिए तुरंत पता चल जाएगी। उसके बाद उस समस्या को दूर किया जाएगा, ताकि लोगों को किसी प्रकार की असुविधा न हो। शौचालयों को गुगल मैप पर भी डाला जाएगा, ताकि लोगों आकस्मिक अवसर पर परेशान न होनाा पड़े। यही नही सूत्रों की माने तो शहर के सर्वाजिनक एवं मुख्य बाजारों के आसपास भी सैकड़ों की संख्या में यूरेनल स्थापित कया जाने की जरूरत महसूस की जा रही है।

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना मे 27 जोड़ो का विवाह

उ.प्र. सरकार की  मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना’ के अंतर्गत नगर निगम लखनऊ द्वारा समाज कल्याण विभाग के सहयोग एवं नगर आयुक्त इन्द्रजीत सिंह के प्रयासो से सभी जाति व धर्म के 27 जोड़ो का विवाह पूर्ण विधि-विधान से सम्पन्न कराया गया। योजना के अंतर्गत जय प्रकाश नारायण सर्वाेदय बालक विद्यालय, मोहान रोड में विवाह कार्यक्रम आयोजित किया गया। योजना में निर्धारित निर्देशो का अनुपालन करते हुए प्राप्त आवेदनों की जाँच कर विवाह योग्य जोड़ो को चयन किया गया था। योजना में अनुसूचित जाति के 17, सामान्य के 03, पिछड़ी जाति के 04 व अल्पसंख्यक 03 जोड़ो का विवाह सम्पन्न हुआ। सभी जोड़े विवाह हेतु अपने परिवारीजनो के साथ कार्यक्रम में सम्मिलित हुए।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप मे. बैजनाथ रावत, अध्यक्ष उ.प्र. अनुसूचित जाति-जनजाति आयोग के करकमलो द्वारा नवविवाहित जोड़ो को बिछिया-पायल की भेंट सहित प्रमाण पत्र प्रदान करते हुए आशीर्वाद दिया गया तथा उनके सुखमय व उज्जवल भविष्य की कामना की गयी। इसके अतिरिक्त अन्य गणमान्य व्यक्तियों द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित हुए। आयोजन में नगर निगम के समस्त सम्बन्धित कर अधीक्षक व राजस्व निरीक्षक व लिपिक सहयोग हेतु उपस्थित रहे। वैवाहिक कार्यक्रम में योजना के निर्देशो के अनुरूप विवाहितों को उपहार तथा समस्त अतिथियों को भोजन कराकर कार्यक्रम सम्पन्न कराया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *