LUCKNOW: दूरी बनाएं,पटाखों से निकलने वाला धुआं कर सकता है बीमार,क्लिक कर देखें और कई खबरें

-अजय कुमार सिंह-

इटावा।दीपावली रोशनी और खुशियों का त्योहार है सभी अपने परिवार के साथ बैठकर बेहतर समय बिताते हुए दिवाली मनाएं और पटाखों से दूरी बनाएं क्योंकि पटाखों का अत्यधिक इस्तेमाल पर्यावरण को तो दूषित करता ही है साथ में इससे निकलने वाले धुंए से परिवार के सदस्य बीमार भी हो सकते हैं यह कहना है सैंफई मेडिकल कॉलेज के रेस्पिरेट्री मेडिसिन विभागाध्यक्ष प्रो.आदेश कुमार का।उन्होंने बताया कि कोरोना अभी पूरी तरह से गया नहीं है इसलिए पटाखों से कोरोना,श्वांस संबंधी रोगियों को तो खतरा है ही,कोरोना से स्वस्थ हुए लोगों को भी पटाखों से निकलने वाले धुंए में जो केमिकल निकलते हैं वह उनके स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव डाल सकते हैं।उन्होंने बताया कि विशेषकर बच्चे, बुजुर्ग,दमा के मरीज, फेफड़ों के रोग संबंधित मरीज दिवाली पर उस स्थान पर न बैठें जहां पटाखे चलाए जा रहे हों। जिला अस्पताल के नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ गौरव द्विवेदी ने बताया कि पटाखों के धुएं से आंखें बुरी तरह से प्रभावित होती है जिसके कारण आंखों में जलन, एलर्जी व आंसू निकलने जैसी समस्याएं होती है।उन्होंने बताया कि पटाखे चलाते समय असावधानियां न बरतें क्योंकि कभी-कभी चिंगारी आंख में चली जाती है तो आंख की रोशनी जाने का खतरा रहता है। हो सके तो पटाखे चलाते समय फेस शील्ड का प्रयोग करें व बच्चों को पटाखों से दूर रखें।उन्होंने बताया कि अगर पटाखे चलाते समय धूंआ या चिंगारी आंख में चली जाए तो सबसे पहले पानी की पतली धार बनाकर  लगभग 10 मिनट तक आंखों को धोते रहे और तुरंत चिकित्सक से सलाह लें।

उप्र-मप्र को जोड़ने वाला चम्बल पुल कई माह बाद आवागमन के लिये हुआ चालू

जिला मजिस्ट्रेट अवनीश राय ने बताया कि राष्ट्रीय मार्ग सं0-92 (719) (इटावा-भिण्ड-ग्वालि यर) मार्ग के किमी0 78 में स्थित क्षतिग्रस्त चम्बल सेतु की मरम्मत का कार्य विगत माह जून-2022 से अधिशासी अभियन्ता रा०मा० खण्ड, लो0नि0वि0,इटावा द्वारा कराया जा रहा है।मरम्मत कार्य प्रगति में होने के कारण सेतु से सभी प्रकार के वाहनों का आवागमन आज (22 अक्टूबर 2022) तक प्रतिबन्धित किया गया था।अधिशासी अभियन्ता राष्ट्रीय मार्ग खण्ड,लोक निर्माण विभाग,इटावा ने बताया कि चम्बल नदी सेतु के डैक स्लैब के सभी आवश्यक मरम्मत का कार्य पूर्ण करा लिये गये हैं,जिसके फलस्वरूप सेतु से सभी प्रकार के भारी एवं हल्के वाहनों का आवागमन प्रारम्भ कराया जा सकता है। उक्त के दृष्टिगत 23 अक्टूबर,2022 से चम्बल सेतु से सभी प्रकार के भारी एवं हल्के वाहनों का आवागमन पूर्व की भांति प्रारम्भ किया जाता है।

डीएम,एसएसपी व एसडीएम ने थाना दिवस पर सुना जनसमस्यायें 

माह के चतुर्थ शनिवार को आयोजित होने वाले थाना समाधान दिवस के अवसर पर आज जिलाधिकारी अवनीश कुमार राय,वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जय प्रकाश सिंह एवं एसडीएम सदर विक्रम सिंह राघव नें थाना बढ़पुरा एवं पछांंयगांव पर पहुंचकर थानों पर आये आम लोगों की समस्याओं को सुना गया जिसमें उनके द्वारा लोगों से शिकायती प्रार्थना पत्र लेकर एवं समस्या के बारे में जानकारी कर सम्बंधित को घटना स्थल पर जाकर समस्या के शीघ्र निस्तारण हेतु निर्देशित किया गया।इस दौरान प्रशासनिक एवं पुलिस के अन्य अधिकारी व कर्मचारी भी उपस्थित रहे।

एसपी सिटी व ग्रामीण ने भी थाना दिवस में सुनीं जनसमस्याऐं

अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण एवं अपर पुलिस अधीक्षक नगर द्वारा थाना समाधान दिवस के अवसर पर सम्बन्धित थानों में पहुंचकर जनता की समस्याएं सुनकर कराया गया उनका निस्तारण।थाना समाधान दिवस के अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सत्यपाल सिंह द्वारा थाना भरथना तथा अपर पुलिस अधीक्षक नगर कपिल देव सिंह द्वारा थाना कोतवाली एवं फ्रेंड्स कॉलोनी पर पहुंचकर थानों पर आये आम लोगों की समस्याओं को सुना गया जिसमें उनके द्वारा लोगों से शिकायती प्रार्थना पत्र लेकर एवं समस्या के बारे में जानकारी कर सम्बंधितों को घटना स्थल पर जाकर समस्या के शीघ्र निस्तारण हेतु निर्देशित किया गया।

 नशेड़ी ड्राइवर ने स्कूटी और बाइक पर चढ़ा दिया ट्रैक्टर

शहर में सिविल लाइन थाना क्षेत्र के अंतर्गत चौगुर्जी अभिनंदन आर्ट के पास शराब के नशे में चला रहे ट्रैक्टर को ड्राइवर ने सड़क के किनारे खड़ी स्कूटी और बाइक को टक्कर मारते हुए उस पर ट्रैक्टर चढ़ा दिया।गनीमत रही कि बाइक और स्कूटी सवार अपने वाहन के पास नहीं थे अन्यथा बड़ी जनहोनी भी हो सकती थी।ट्रैक्टर ड्राइबर मौके का फायदा उठा कर भाग गया और सड़क पर लम्बा जाम लग गया।

 प्रो.रामगोपाल यादव धनतेरस पर पहुंचे बाजार,किया परंपरा का निर्वहन

धनतेरस पर्व पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव प्रोफेसर राम गोपाल यादव आज शहर में लाला फकीर चन्द्र ज्वैलर्स एवं दीक्षित हीलिंग चैम्बर बजाज़ा लाइन पर पहुंचे,उन्होंने बताया कि नेताजी के निधन के बाद त्यौहार की परंपरा के निर्वहन के लिए वह बाजार में आये हैं। उन्होंने दीक्षित हीलिंग चैम्बर पहुंच कर होम्योपैथी चिकित्सक डा.आशीष दीक्षित से अपने स्वास्थ्य के सबंध में परामर्श भी लिया।

Aaj National

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *