- REPORT BY:NITIN TIWARI|EDITED BY-आज नेशनल न्यूज डेस्क
लखनऊ:यूपी के हाथरस में बस और मैजिक वाहन की भिड़ंत से करीब पंद्रह लोगो की मौत हो गई,वही इस दर्दनाक सड़क हादसे में कई लोग घायल है जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह हादसा आगरा-अलीगढ़ नेशनल हाईवे पर कोतवाली चंदपा क्षेत्र के गांव मितई के पास हुआ है। हादसे का शिकार हुई मैक्स गाड़ी में करीब 30 लोग सवार थे । जानकारी के मुताबिक ये सभी लोग सासनी में एक गमी में शामिल होकर आगरा के खदौली गांव सेमरा लौट रहे थे । उसी दौरान उनकी गाड़ी सड़क हादसे का शिकार हो गई ।इस हादसे में मौके पर ही 15 लोगों की जान चली गई,पुलिस ने बताया कि मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है। घटना की जानकारी लगते ही घटनास्थल पर स्थानीय लोग और पुलिस मौके पर पहुंच गए। घायल लोगों को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया है,प्रशासन द्वारा मामले की गहन जांच की जा रही है ताकि दुर्घटना के कारणों का पता लगाया जा सके।
सीएम योगी ने जताया दुख, मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख और घायलों को 50 हजार रुपए की आर्थिक सहायता की घोषणा
-सीएम योगी ने दुर्घटना में मारे गए लोगों के परिजनों के प्रति जाहिर की संवेदना, घायलों के समुचित इलाज के लिए अधिकारियों को दिए निर्देश
हाथरस जिले में शुक्रवार देर शाम रोडवेज बस और मैजिक वाहन की भिड़ंत में कई लोगों के मारे जाने की दुखद घटना पर सीएम योगी ने दुख जताया है। उन्होंने दुघर्टना में मारे गए लोगों के परिजनों के प्रति संवेदना जाहिर की है तो वहीं घायलों के समुचित इजाल के निर्देश दिए हैं। यही नहीं, सीएम योगी ने दुर्घटना में मारे गए लोगों के परिजनों को 2-2 लाख रुपए और गंभीर रूप से घायलों को 50-50 हजार रुपए की आर्थिक सहायता देने की घोषणा भी की है।सीएम योगी ने जनपद हाथरस में एक सड़क दुर्घटना में हुई जनहानि पर अत्यंत दुःखद है। मेरी संवेदनाएं मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के साथ हैं। जिला प्रशासन के अधिकारियों को घायलों का समुचित उपचार कराने हेतु निर्देश दिए हैं। प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को अपने श्री चरणों में स्थान तथा घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें।
PM भी दुखी,ब्यक्त की संवेदना
हाथरस जिले में शुक्रवार देर शाम रोडवेज बस और मैजिक वाहन की भिड़ंत में कई लोगों के मारे जाने की दुखद घटना पर देश के पीएम नरेंद्र मोदी ने दुःख प्रकट करते हुए अपने सोशल मिडिया एकाउंट एक्स पर लिखा है कि उत्तर प्रदेश के हाथरस में हुई सड़क दुर्घटना अत्यंत पीड़ादायक है। इसमें जिन्होंने अपने परिजनों को खोया है, उनके प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं। ईश्वर उन्हें इस कठिन समय में संबल प्रदान करे। इसके साथ ही मैं हादसे में घायल लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। राज्य सरकार की निगरानी में स्थानीय प्रशासन पीड़ितों की हरसंभव मदद में जुटा है।