-खेल में कौशल दिखाना महत्वपूर्ण है, जीतना बोनस: विश्वास स्वरूप
-डिप्टी सीएम ने आयोजकों और मुख्य सहयोगकर्ता आईपीएल कम्पनी को दी बधाई
- REPORT BY:AAJ NATIONAL NEWS || EDITED BY:AAJ NATIONAL NEWS DESK
लखनऊ। आईडीसीए और डेफ वीमेन वेलफेयर फाउण्डेशन उत्त्तर प्रदेश के तत्वावधान में उत्तर प्रदेश डेफ क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा छठे पांच दिवसीय टी-10 नेशनल चैम्पियनशिप का आज के.डी.सिंह बाबू स्टेडियम में समापन हुआ। उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि कार्यक्रम की सफलता के लिए सभी बच्चों और आयोजकों को बधाई, जिन्होंने हमारे इन बधिर बच्चों को क्रिकेट खेलने के लिए सुनहरा अवसर प्रदान कराया। जहां उन्होंने अपनी प्रतिभा का परिचय देते हुए अच्छे क्रिकेट का प्रदर्शन किया।
उन्होंने कहा कि मैं आयोजकों की पूरी टीम को बहुत-बहुत बधाई देता हूं और आभार प्रगट करता हूं। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि मैं विशेष रूप से विश्वास स्वरूप अग्रवाल को बधाई देता हूं, जिन्होंने बच्चों के लिए बहुत सहयोग किया। मैं एसोएिशन को भरोसा दिलाता हूं कि मैं स्वयं और मेरी सरकार की जरूरत जहां भी होगी वहां पर हम हमेशा खड़े दिखाई देंगे।
इण्डिया पेस्टीसाइड्ïस लि. के निदेशक विश्वास स्वरूप अग्रवाल ने कहा कि मैं राष्ट्रीय और राज्य बधिर क्रिकेट एसोसिएशन दोनों का तहे दिल से आभार व्यक्त करता हूँ, जो इस तरह के शानदार आयोजन करते हैं। उन्होंने कहा मैं सभी खिलाडिय़ों को बधाई देता हूूं। मैं खुद एक खिलाड़ी हूँ और मेरा दृढ़ विश्वास है कि खेल में भाग लेना और अपना कौशल दिखाना ज़्यादा महत्वपूर्ण है, जीतना एक बोनस है। यह हमारे कौशल का जश्न मनाने का समय है।
समापन समारोह में डेफ वुमेन वेलफेयर फाउंडेशन की अध्यक्ष माधुरी हलवासिया, डेफ वुमेन वेलफेयर फाउंडेशन की उपाध्यक्ष निवेदिता सिंह, आईडीसीए की अध्यक्ष सुमित जैन, डीडब्ल्यूडब्ल्यूएफ की सक्रेटरी मिनी गोपाल, यूपी आगरा चैप्टर की राधा कांकरिया, आईडीसीए की सीईओ रोमा बलरानी, यूपीडीसीए के जनरल सेक्रेटरी आशीष बाजपेयी, सुधीर हलवासिया, टूर्नामेन्ट की ब्राण्ड एम्ब्रेस्डर सफीना खान प्रमुख रूप से मौजूद रहे।छठे पांच दिवसीय टी-10 नेशनल चैम्पियनशिप में महाराष्ट्र की टीम विजेता रही और दिल्ली की टीम दूसरे स्थान पर रही। उपमुख्यमंत्री ने विजेता टीम को ट्राफी दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
ज्ञात रहे मूक एवं बधिर महिलाओं को मुख्यधारा से जोडऩे और उनकी खेल प्रतिभा को मंच देने के उद्देश्य से आयोजित इस टूर्नामेंट में दस टीमों ने भाग लिया। जिसमें पंजाब, कर्नाटक, उत्तर प्रदेश, केरल, दिल्ली, चण्डीगढ़, तेलंगाना, महाराष्टï्र और मध्य प्रदेश की बधिर महिलाओं की टीमें शामिल हैं। यह चैम्पियनशिप पहली बार डीडब्ल्यूडब्ल्यूएफ के साथ मिलकर हो रही है। इंडिया पेस्टिसाइड्स लिमिटेड के सहयोग से यह आयोजन हुआ।