Breaking News

LUCKNOW:यातायात नियमों के पालन से ही वाहन दुर्घटनाओ से बचाव संभव-प्रबल प्रताप सिंह

-रिजर्व पुलिस लाइन में हुआ यातायात माह का समापन,कर्मी हुए सम्मानित 

  • REPORT BY: AAJNATIONAL NEWS ||AAJNATIONAL NEWS DEASK

लखनऊ। रिजर्व पुलिस लाइन्स में आज शनिवार को यातायात माह नवम्बर-2024 का समापन किया गया। इसमें मुख्य अतिथि के रूप में डीसीपी यातायात प्रबल प्रताप सिंह रहे। कार्यक्रम का संचालन विजयशंकर अग्निहोत्री, सुनील मिश्रा, आर0जे0 नें किया। इस कार्यक्रम के दौरान एडीसीपी अशोक कुमार सिंह और सहायक पुलिस आयुक्त इन्द्रपाल सिंह, सुबोध कुमार जयसवाल और आई0पी0 फाउन्डेशन से डा0 स्मिता मिश्रा , चैतन्य टेक्नो स्कूल से हरिश्मा , प्रतीक मिश्रा, सुमित मिश्रा , सैयद एहतेशयाम , अंशु दीक्षित, नफीस अहमद, शिया पीजी स्कूल, आई0आई0एस0ई0 स्कूल, इन्टीग्रल स्कूल के शिक्षक व छात्र- छात्राएं तथा समस्त यातायात निरीक्षक और उपनिरीक्षक व अन्य यातायात पुलिस के अफसर मौजूद रहे। कार्यक्रम की शुरूआत एडीसीपी अशोक कुमार सिंह नें की। उन्होंने यातायात माह के दौरान यातायात पुलिस द्वारा की गयी जागरूकता अभियान और कार्रवाई को लेकर बताया।आई0पी0 फाउण्डेशन से उपस्थित डा0 स्मिता मिश्रा नें अपनें जीवन के यातायात के अनुभवों के आधार पर उपस्थित बच्चों को सुरक्षित वाहन चलानें के लिये प्रेरित किया गया।इस मौके पर डीसीपी यातायात प्रबल प्रताप सिंह नें  यातायात जागरूकता को लेकर छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों की जानकारी देते हुए नियमों का पालन करने की अपील की। साथ ही वाहन चलाते समय हेलमेट पहनने व सीट बेल्ट लगाने की हिदायत भी दी।स्कूल के बच्चों से 18 वर्ष से कम बच्चों को वाहन ना चलानें की सलाह दी। डीसीपी यातायात प्रबल प्रताप सिंह कहा कि यातायात नियमों के पालन से ही वाहन दुर्घटनाओ से बचा जा सकता है। छात्र-छात्राओं को 5-ई के सम्बन्ध में जानकारी देते हुये यातायात नियमों का पालन करनें तथा अपनें अभिभावकों को भी जागरूक करनें हेतु प्रेरित किया। उन्होंने गोल्डन ऑवर एवं गुड समेरिटन कानून के प्रति जागरूक करते हुए सड़क सुरक्षा के नियमों के पालन की जानकारी दी।उन्होंने यातायात नियमों को लेकर जागरूक करनें वाली संस्थाओं तथा स्वयंसंवकों की सराहना की तथा उनके कार्य के लिये प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। पुलिस उपायुक्त यातायात नें अपर पुलिस उपायुक्त यातायात, तथा सहायक पुलिस आयुक्त यातायात को स्मृति चिन्ह भेंट किया।

स्कूल और कालेजों में लगी गोष्ठी,आयोजित हुए कार्यक्रम 

डीसीपी यातायात प्रबल प्रताप सिंह ने बताया कि यातायात माह-2024 के तहत 43 स्कूलों/कॉलेजों में यातायात जागरूकता कार्यक्रम और कार्यशाला आयोजित कर करीब 17200 अध्यापकों, छात्र-छात्राओं को जगरुक किया गया।इस दौरान 22 सरकारी/व्यक्तिगत संस्थाओं में यातायात जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर लोगो को यातायात नियमों की जानकारी दी गईं।इस दौरान 42 चौराहों/तिराहों पर यातायात जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर आमजनमानस, वाहन स्वामी/चालकों आदि को पम्पलेट वितरण किया गया। 06 स्थानों पर स्कूली बच्चों के द्वारा ‘‘नुक्कड़ नाटक’’ आयोजित किये गए।

यातायात माह में हुए 70272 ई चालान,1089 वाहन सीज

डीसीपी यातायात प्रबल प्रताप सिंह ने बताया कि यातायात माह के दौरान ई- इन्फोर्समेंट की कार्रवाई भी अमल में लाई गईं।नो हेल्मेट- 32670 और यातायात नियमों/संकेतो का उल्लंघन- 15325 और नो पार्किंग- 12285 लोगो का चालान किया गया वही गति सीमा का उल्लंघन- 4712 और आदेशो की अवज्ञा 179(1)- 2839 पर चालान किया गया। वही तीन सवारी- 1564 और नम्बर प्लेट (दोषपूर्ण)- 1446 तथा अन्य अपराध- 1121 और बिना बीमा- 971 तथा बिना डी0एल0- 947 लोगो का चालान हुआ।बिना फिटनेस प्रमाण पत्र- 462 और नो-इण्ट्री- 402 तथा बिना सीट बेल्ट- 316 और वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग- 222 तथा बिना परमिट- 146 और ब्लैक फिल्म- 83 लोगो का चालान हुआ। इस अभियान में कुल 70272 ई-चालान तथा 1089 वाहनों को सीज किया गया।इसके आलावा ध्वनि प्रदूषण करने वाले वाहन- 18 और वायू प्रदूषण करने वाले वाहन- 477 वाहनों का चालान किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *