Breaking News

मोहनलालगंज:फर्जी प्रपत्रो के सहारे करोड़ो की बेशकीमती जमीन की हुई वरासत,क्लिक करें और भी खबरें

  • SDM ने दिये जांच के आदेश, 14बीघा 8 बिस्वा जमीन का मामला, घुसकर गांव में दान की गयी जमीन का वारिस न होने पर ग्राम समाज में हुयी थी दर्ज, फर्जी वारिसो को खड़ा कर वरासत  के बाद कराया एग्रीमेंट,ग्रामीणो ने क्षेत्रीय लेखपाल व तत्कालीन नायाब तहसीलदार की मिलीभगत से करोड़ो की जमीन का के घालमेल का लगाया आरोप

  • REPORT BY:ANUPAM MISHRA || EDITED BY:AAJ NATIONAL NEWS DESK

लखनऊ।मोहनलालगंज तहसील में शनिवार को आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में उपजिलाधिकारी बृजेश कुमार वर्मा व सहायक पुलिस आयुक्त रजनीश वर्मा ने सभी विभागो के अधिकारियो की मौजूदगी में फरियादियो की शिकायतें सुनकर निस्तारण के निर्देश दिये।

मोहनलालगंज तहसील में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में उपजिलाधिकारी बृजेश कुमार वर्मा को शिकायती पत्र देते हुये अमर सिंह निवासी ग्राम घुसकर समेत ग्रामीणो बताया उनके गांव में स्थित गांटा स०-211,208,209,210 की लगभग 14बीघे 8बिस्वा जमीन जिसकी मौजूद कीमत सात करोड़ रुपये के आसपास है,उक्त भूमि को चार दशक पहले एक परिवार ने कानपुर के मुन्ने गंगा बिठूर कानपुर को दान कर दी थी,मुन्ने के नाम दान की गयी जमीन का कोई वारिस ना होने पर पूरी जमीन ग्राम समाज में दर्ज हो गयी थीलेकिन करोड़ो की भूमि पर नजर गड़ाये क्षेत्रीय भूमाफियो ने तहसील अफसरो व राजस्वकर्मियो से सांठ गांठ कर फर्जी तरीके से मुन्ने गंगा बिठूर कानपुर के नाम दान की गयी जमीन को कानपुर के शिवशंकर को फर्जी तरीके से प्रपत्रो में हेरफेर कर मुन्ने दिखाकर वरासत करा दी थी कुछ दिन बाद शिवंशकर की मौत होने पर उक्त करोड़ो की भूमि प्रदीप दीक्षित,प्रीति,पार्वती,कंचन,अभिषेक,राजू दीक्षित के नाम  वरासत कराने के बाद उक्त भूमि को भूमाफिया ने अपने रिश्तेदार शानू निवासी शिवनगर मड़ियावा व विवेक सिंह निवासी गोडा व गुलाबचंद निवासी सलेमपुर के नाम 19 सितम्बर को सब रजिस्टार आफिस में रजिस्टर्ड एग्रीमेंट कर लिया गया।ग्रामीणो ने करोड़ो की जमीन को फर्जी लोगो के नाम वरासत कराने में हल्का लेखपाल समेत तत्कालीन नायाब तहसील के सलिप्त होने का आरोप लगाते हुये करोड़ो की जमीन फर्जीवाड़े में शामिल लोगो पर मुकदमा‌ दर्ज कराकर कड़ी कार्यवाही कराये जाने की मांग की है।

एसडीएम बृजेश कुमार वर्मा ने शिकायत को गम्भीरता से लेते हुये नायाब तहसीलदार अनुपम वर्मा को जांच कर तत्काल फर्जी वरासत निरस्त कराकर जमीन को ग्राम समाज में दर्ज कराने के निर्देश दिये।दूसरी शिकायत बीडीसी अवधेश कुमार निवासी डोभिया ने करते हुये बताया उनके गांव में गांटा स ०318 सरकारी प्रपत्रो में नाली दर्ज है जिसपर कब्जा कर प्रापर्टी डीलर ने प्लाट काटकर बेच दिये है,जिसके चलते किसानो के खेतो तक सिचाई के लिये पानी नही पहुंच पा रहा है पूर्व में शिकायतो के बाद भी हल्का लेखपाल ने कोई कार्यवाही नही की।एसडीएम ने शिकायत को गम्भीरता से लेते हुये जांच कर सरकारी नाली से तत्काल अवैध कब्जा हटाये जाने के निर्देश दिये।तीसरी शिकायत वरिष्ठ अधिवक्ता उमेश तिवारी ने करते हुये बताया मोहनलालगंज तहसील के सभी न्यायालयो में विभिन्न धाराओ के आदेशो के लगभग एक हजार के करीब परवाने आर के दफ्तर की लापरवाही से अब तक खतौनियो में दर्ज नही हो सके ओर सरकारी फाइलो में धूल फांक रहे है।जिसके चलते वादकारियो समेत अधिवक्ताओ में रोष व्याप्त है।एसडीएम ने तहसीलदार शंशाक नाथ उपाध्याय को नियमानुसार अमलदरामद कराने के निर्देश दिये।

एसीपी ने मजदूर को दिलाई बकाया मजदूरी…

मोहनलालगंज के गौरा निवासी मजदूर भल्लर ने सम्पूर्ण समाधान दिवस में पहुंचकर पटल पर मौजूद एसीपी रजनीश वर्मा से लिखित शिकायत करते हुये बताया गांव में स्थित सिंह ढाबे पर 200रूपये प्रतिदिन पर बीस दिन मजदूरी की थी लेकिन ढाबा मालिक सोनू ने उसे केवल चार सौ रूपये देकर चलता कर दिया ओर बाकी मजदूरी कई बार मगांने पर नही दी जिसके चलते उसका परिवार भुखमरी की कगार पर है।एसीपी ने मजदूर की शिकायत को गम्भीरता से लेते तत्काल ढाबा मालिक को मौके पर बुलाकर फटकार लगाते हुये बकाया मजदूरी देने के निर्देश दिये,जिसके बाद ढाबा मालिक ने मौके पर ही मजदूर को उसकी मजदूरी के बकाया 3600रूपये दिये।मजदूरी का बकाया पैसा मिलते ही मजदूर भल्लर की खुशी का ठिकाना नही रहा ओर एसीपी रजनीश वर्मा को धन्यवाद देकर खुशी खुशी अपने घर गया।

मतदाता धन्यवाद यात्रा का आज पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री करेंगे शुभारम्भ ……

स्थानीय विधानसभा क्षेत्र में आज पूर्व केन्द्रीय राज्यमंत्री कौशल किशोर मतदाता धन्यवाद यात्रा का सिसेंडी कस्बे से शुभारम्भ करेंगे।इस यात्रा के दौरान चिन्हित दस स्थानों पर यात्रा का स्वागत एवं भाजपा मतदाताओं पर पुष्प वर्षा पूर्व केन्द्रीय राज्यमंत्री द्वारा की जायेगी।

मोहनलालगंज के पूर्व सांसद एवं पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री कौशल किशोर ने वर्चुवल तैयारी बैठक में बताया कि भारतीय जनता पार्टी के मतदाताओं पर पुष्प वर्षा कर उन्हे धन्यवाद देते हुए अभिनन्दन किया जायेगा तथा डी.पी.ए.(दलित पिछड़ा अगड़ा) को जागरूक कर उन्हे भाजपा द्वारा संचालित सदस्यता अभियान से जोड़ने का काम करना यात्रा का उद्देश्य है।मतदाता धन्यवाद यात्रा का शुभारम्भ प्रातः आठ बजे से रविवार (22 सितम्बर)को सिसेंडी कस्बे से शुरू होकर मोहनलालगंज,मदाखेड़ा मन्दिर,समेसी,नगराम, हरदोईया,गंगागंज,अमेठी, गोसाईगंज,आदि स्थानों पर होते खुर्दही कस्बे में समापन के अवसर पर जनसभा का भी आयोजन किया गया।जिसमे भाजपा के मतदाताओं को शत प्रतिशत सदस्यता ग्रहण करने के लिए प्रेरित किया जाएगा।चिन्हित स्थानों पर भाजपा मतदाताओं को समय से उपस्थित रहने हेतु पूर्व केन्द्रीय राज्यमंत्री कौशल किशोर द्वारा अपील भी की गई है।

डीसीएम ने बाइक में मारी टक्कर,दो दोस्तो की मौत,मचा कोहराम
-मोहनलालगंज के जगंलीखेड़ा मोड़ पर तेज रफ्तार डीसीएम ने बाइक में मारी टक्कर,दो दोस्तो की मौत,एक की हालत गम्भीर

बिजनौर थाना क्षेत्र के परवर पूरब गांव निवासी करन ( 22वर्ष ) शनिवार को अपने दो दोस्तो संदीप(21वर्ष) व इन्द्रकुमार(23वर्ष) के साथ बाइक से मोहनलालगंज के बहादुरखेड़ा में स्थित अपने सुअर बाड़ा जा रहे थे तीनो बाइक से जैसे ही जगलीखेड़ा तिराहे पर पहुंचकर अचानक से बनी मार्ग की तरफ मुड़े तभी मोहनलालगंज की तरफ से बनी जा रही तेज रफ्तार डीसीएम ने बाइक में सामने से जोरदार टक्कर मार दी,टक्कर लगते हुये बाइक समेत तीनो दोस्तो डीसीएम के अगले हिस्से में फंसकर 50मीटर तक घसीटते हुये चले गये ओर गम्भीर रूप से घायल हो गये।दुर्घटना के बाद डीसीएम को मौके पर छोड़कर भाग निकला।सूचना के बाद एसीपी रजनीश वर्मा व इंस्पेक्टर आलोक राव ने पुलिस फोर्स के साथ गम्भीर रूप से घायल संदीप,करन व इन्द्रकुमार को सीएचसी पहुंचाया,जहां इमरजेंसी में मौजूद डाक्टर ने संदीप को मृत घोषित कर दिया ओर करन व इन्द्रकुमार की हालत गम्भीर देख प्राथमिक उपचार के बाद ट्रामा टू रेफर कर दिया,जिसके बाद परिजन दोनो घायलो को एम्बुलेंस की मदद से ट्रामा टू लेकर गये,जहां पर डाक्टर ने करन को मृत घोषित कर दिया‌।वही गम्भीर रूप से घायल इन्द्र कुमार को भर्ती कर इलाज किया जा रहा है।सूचना के बाद मृतको के परिजन मौके पर पहुंचे तो कोहराम मच गया।इंस्पेक्टर आलोक राव ने बताया दुर्घटना करने वाली डीसीएम को कब्जे में लेकर चालक की तलाश शुरू कर दी गयी है।परिजनो की तहरीर पर दुर्घटना करने वाली डीसीएम व अज्ञात चालक के विरूद्व मुकदमा दर्ज कर मृतक संदीप व करन के शवो का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया है।

मृतक संदीप अपने परिवार का इकलौत बेटा था…

ग्रामीणो ने बताया मृतक संदीप दो बहनो में इकलौता भाई था.उसके पिता शिवचरन की पहले ही मौत हो चुकी है ओर उसकी मां लखना भी बीमार रहती है,संदीप मजदूरी कर अपने परिवार के लिये किसी तरह दो जून की रोटी जुटाता था,दुर्घटना में संदीप की मौत की खबर उसकी बीमार मां को बताने की कोई भी हिम्मत जुटा पाया।वही दूसरे मृतक करन के परिवार में माँ सुंदारा व सात भाई है वो भी मजदूरी करता था।

युवती को शादी का झांसा देकर यौन शोषण का आरोपी गिरफ्तार,भेजा जेल

निगोहां थाना क्षेत्र के एक गांव की युवती को शादी का झाँसा देकर चार साल तक यौन शोषण करने के आरोपी युवक को शनिवार को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया।थाना प्रभारी अनुज कुमार तिवारी ने बताया युवती को शादी का झाँसा देकर यौन शोषण के आरोपी जय करन मौर्या निवासी ककुआखेड़ा थाना निगोहां को शनिवार को पुलिस टीम ने गौतमखेड़ा तिराहे से गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया,जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

अज्ञात कार की टक्कर से घायल अधेड़ की मौत

निगोहां थाना क्षेत्र के दखिना गांव के पास बेटे अविनाश संग हाइवे पार करते समय पिता राजेन्द्र मिश्रा निवासी कैर थाना बछरावां जनपद रायबरेली को तेज रफ्तार ईको कार ने बीते बुद्ववार को टक्कर मार दी थी,दुर्घटना में घायल राजेन्द्र मिश्रा की इलाज के दौरान अस्पताल में मौत हो गयी।मृतक के बेटे अविनाश की तहरीर पर पुलिस कार व अज्ञात चालक पर मुकदमा दर्ज कर तलाश में जुट गयी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *