-अभी लगभग एक सैकड़ा पेड़ों पर आरा चलना है बाकी, बिना वन विभाग से अनुमति लिए क्षेत्रीय अमले को मिलाकर अंजाम देने को बिछाया गया मकड़ जाल
-
REPORT BY:A.S.CHAUHAN || EDITED BY:AAJ NATIONAL NEWS DESK
लखनऊ। बंथरा थाना क्षेत्र के अमावां बीट में लकड़हारे प्रतिबंध फलदार सहित अन्य पेड़ों की कटान वन विभाग के अधिकारियों कर्मचारियों की मिली भगत से धड़ल्ले से दिन-रात की जा रही है। जिससे शासन के राज्यकोष को भी नुकसान बड़े पैमाने पर हो रहा है। बंथरा थाना क्षेत्र के हरौनी में डिफेंस कॉरिडोर के पास स्थित लभभग दो दशक बंद पड़ी हड्डी मील में करीब एक सैकड़ा सागौन के पेड़ लगे हुए हैं।बताते हैं कि जिनकी कटाई क्षेत्रीय विभागीय अमले की मिली भगत से होनी है,जिसमें शुक्रवार की सुबह लगभग 4 बजे बिना किसी अनुमति लिए दो पेड़ों को काटकर लकड़कटें उठा ले लगें। जब इसकी भनक कुछ लोगों को लग गई जिसकी वजह से सभी पेड़ों की कटाई नहीं हो सकीं। इन सभी पेड़ों की कटान की अनुमति वन विभाग से नहीं ली गई है, स्थानीय स्तर पर विभागीय अमले को मिलाकर इनकी कटाई का कार्य होने की तैयारी पिछले कई दिनों से चल रही हैं। शुक्रवार के भोर लकड़ी के अवैध सौदागरों ने इन सागौन के पेड़ों के कटान का काम भी शुरू किया गया दो पेड़ों की काटन भी की गई। अन्य पड़ों को भी काटा जाना था, लेकिन इन लकड़हारों को मालूम हो गया कि इसकी जानकारी अन्य लोगों को भी हुई है, जिसके डर से मौके से भाग निकले। जब इसकी जानकारी विभागक अधिकारीयों से की गई तो पता चला किसी प्रकार की कोई अनुमति वन विभाग से नहीं ली गई है। बताया जाता है कि अधिकारियों ने स्थानीय स्तर पर विभागीय लोगों से इस संबंध में पूछ-ताछ की तो वो हक्का-बक्का रह गए और मालूम हुआ कि इन पेड़ों की कटान अवैध तरीके से हो रही थी।सबसे हैरानी कर देने और चौंकाने वाली बातें यह है कि लगातार इसकी जानकारी जिले स्तर के अधिकारियों को होने के बावजूद अवैध प्रतिबंध हरे भरे पेड़ों की कटान पर कोई रोक नहीं लग पा रही है। उससे भी ज्यादा सवालिया निशान यहां पर उठते हैं कि थाना क्षेत्र के अमावां बीट में अवैध लकडकटें ठेकेदारों सक्रिय हैं और आए दिन कहीं ना कहीं प्रतिबंध पेड़ों पर आरा चलाया करते हैं। जिस पर क्षेत्रीय अधिकारियों कर्मचारियों द्वारा कोई रोक-टोक नहीं की जाती हैं ।इससे साफ हो जाता है कि इनकी सांठ-गांठ से ही हरे भरे पेड़ों को सफाया किए जाने में उनकी पूरी सहभागिता है।डीएफओ लखनऊ सुतांशु पांडेय का कहना था कि डिफेंस कॉरिडोर के अंतर्गत आने वाले 303 पेड़ों की अनुमति विभाग द्वारा काटने के लिए दी गई है, इसके अलावा अन्य किसी पेड़ का कोई परमिशन नहीं दिया गया है, मौके पर टीम भेज कर मामले की जांच करवाता हूं और आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।
बेहसा के प्राथमिक विद्यालय में चोरी
सरोजनीनगर थाना क्षेत्र में चोरों में एक विद्यालय में हजारों रुपए का सामान चुरा ले गए विद्यालय की प्रधानाध्यापिका ने थाने पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। अर्चना सिंह पत्नी पीयूष कुमार सिंह निवासी बी- 18 सेक्टर-जे एल डी कॉलोनी बंगला पुल लखनऊ ने बताया प्राथमिक विद्यालय बेहसा -2-जोन -1 नगर क्षेत्र लखनऊ में प्रधानाध्यापिका के पद पर कार्यरत हूं बीती 26 नवंबर को रोज की तरह सुबह लगभग 9 बजे विद्यालय खोला तो देखा की 25/ 26 नवंबर की रात में किन्ही अज्ञात चोरों द्वारा विद्यालय के कक्षा 1 से पंखा खोल लिया गया तथा बाथरूम के चारों लोहे के पल्ले निकाल लिए गए व समरसेबल का तार काट लिया गया।
घर के बाहर खड़े स्कूटी चोरी
घर के बाहर दरवाजे पर खड़ी स्कूटी को चोर उठा लेंगे, जिसकी जानकारी जब सुबह घर वालों को हुई तो इधर-उधर काफी देर तक ढूंढा लेकिन कहीं पता नहीं चल सका ।पीड़ित ने बंथरा थाने पर स्कूटी गाड़ी चोरी होने का मुक़दमा दर्ज कराया है। पुलिस मामले में आवश्यक कार्रवाई कर रही है। अमरपाल रावत पुत्र स्व सीताराम रावत ग्राम सभा हमीरपुर नगर पंचायत बंथरा ने बताया की बीती 27 नवंबर को मैं अपने ही नाम रजिस्टर्ड सफेद रंग की एक्टिवा 6 जी स्कूटी यूपी 32 एल वी 6873 बाजार निपटाकर समय करीब रात आठ बजे अपनी स्कूटी गाड़ी को लॉक कर अपने दरवाजे खड़ी कर घर के अंदर चला गया था तथा रात्रि करीम 11:30 बजे सपरिवार सो गया। अमरपाल बताते हैं कि बीती 28 नवंबर की सुबह जब मैं करीब समय 5 बजे जागा और घर के बाहर निकाला तो देखा मेरी स्कूटी गाड़ी को अज्ञात व्यक्ति चुरा ले गए हैं, लगभग 2 घंटे तक अपनी गाड़ी की खोजबीन की लेकिन कहीं पता नहीं चला।