Breaking News

मोहनलालगंज:सम्पूर्ण समाधान दिवस में अफसरों ने सुनी फरियादियों की शिकायतें,क्लिक करें और भी खबरें

-कही सड़क निर्माण में गड़बड़ी तो कही रास्ता बंद की हुई शिकायत, दिए निस्तारण के निर्देश

  • REPORT BY: ANUPAM MISHRA || EDITED BY-आज नेशनल न्यूज डेस्क

लखनऊ।मोहनलालगंज तहसील में शनिवार को आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में सिटी मजिस्ट्रेट ज्ञानचन्द्र गुप्ता ने एसडीएम बृजेश कुमार वर्मा व एसीपी रजनीश वर्मा व एसीपी एलओ सुजीत दुबे समेत सभी विभागो के अधिकारियो की मौजूदगी में फरियादियों की शिकायतें सुनकर निस्तारण के निर्देश दिये।मोहनलालगंज तहसील में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में सिटी मजिस्ट्रेट ज्ञानचन्द्र गुप्ता को शिकायती पत्र देते हुये भाजपा सभासद हिमांशु तिवारी ने बताया पीडब्लूडी विभाग लखनऊ खण्ड दो द्वारा मोहनलालगंज नगर पंचायत के मऊ गांव का मुख्य सम्पर्क मार्ग जो बीते कई महीनो से बेहद जर्जर व गहरे गढ्ढों में तब्दील हो गया है,जिसके चलते ग्रामीणों का चलना दूभर हो गया है।सभासद ने अवर अभियंता मोहित कटियार पर लापरवाही एवं उदासीनता का आरोप लगाया है जिसके चलते कुछ माह पूर्व इसी सड़क का टेंडर हुआ था,जिसमे गांव की आबादी एरिया में सीसी सड़क का निर्माण कराया गया था, लेकिन उसकी दोनो पटरियों की मरम्मत नही कराई गई थी,जिससे लोग गिरकर चोटिल हो रहे है।सिटी मजिस्ट्रेट ने शिकायत को गम्भीरता से लेते हुये पीडब्लूडी के मौके पर मौजूद अधिकारियो को जर्जर सड़क का पु:न निर्माण कराये जाने व नवनिर्मित सीसी मार्ग की दोनो पटरियो को भी सही कराने के निर्देश दिये।दूसरी शिकायत शिवम निवासी मीनापुर ने करते हुये बताया उनके गांव का सार्वजनिक रास्ता कुछ दबंगों द्वारा बन्द किया कर दिया गया जिसके चलते उक्त रास्ते से आवागमन बंद हो गया है।एसडीएम ने राजस्व व पुलिस की संयुक्त टीमो को मौके पर जाकर रास्ते को खाली कराने के निर्देश दिये।तीसरी शिकायत सर्वेश निवासी महुरा कला ने शिकायती पत्र देते हुए बताया कि हर घर जल योजना के तहत गांव में ठेकेदार द्वारा अनियमितता करते हुए टोटी नही लगवाई गई जिससे ज्यादातर घरों में पानी नही पहुंच रहा है,चौथी शिकायत शत्रोहन निवासी घोड़सारा ने करते हुए बताया गाटा संख्या 23/0.403हे पर तन्हा खातेदार के रूप में खतौनी पर नाम दर्ज था लेकिन रियल टाइम खतौनी बनाते समय गलत तरीके से राजस्व निरीक्षक बहरौली ने मृतक जवाहरलाल के वारिस के तौर पर परमेश्वरी,आशाराम,अंकित कुमार,बबिता,का नाम दर्ज कर दिया जो फर्जी है।उपजिलाधिकारी ने जांच कर कार्यवाही के निर्देश दिए।

किशोरी से दुराचार के अभियुक्त को बीस साल के कठोर कारावास की सजा

निगोहां थाना क्षेत्र के एक गांव मे रहने वाली किशोरी से चार साल पहले एक युवक ने दुष्कर्म किया था।पुलिस ने पीड़ित परिजनो की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी नीरज यादव निवासी मस्तीपुर थाना निगोहां को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।अभियुक्त नीरज यादव को सजा दिलाने के लिये आपरेशन कन्विक्शन के तहत लखनऊ पुलिस व अभियोजन विभाग संयुक्त रूप से प्रयासरत था,अभियोजन व पुलिस की प्रभावी पैरवी के चलते शुक्रवार को विशेष न्यायाधीश पाक्सो एक्ट मुख्य ने अभियुक्त नीरज को बीस वर्ष के कठोर कारावास की सजा सुनाने के साथ ही 10हजार रूपये अर्थदंड से भी दंडित किया।एसीपी रजनीश वर्मा ने बताया अभियुक्त नीरज यादव को न्यायालय से सख्त सजा दिलाने के लिये थाना प्रभारी अनुज कुमार तिवारी व पैरोकार अनूप मौर्य बराबर पैरवी कर रहे थे,उक्त सभी की न्यायालय में मजबूत पैरवी से ही अभियुक्त को बीस साल के कठोर कारावास की सजा समेत 10हजार रूपये के अर्थदंड से दंडित किया गया हैं।

भाजपा नेता नीरज सिंह ने छात्राओ को दिलाई भाजपा की सदस्यता

गोसाईंगंज कस्बे में स्थित लाला गणेश प्रसाद वर्मा बालिका महाविद्यालय में भाजपा सदस्यता अभियान के तहत शनिवार को शिविर लगाकर महाविद्यालय में पढने वाली 100छात्राओ को भाजपा की सदस्यता ग्रहण करायी गयी।मुख्य अतिथि वरिष्ठ भाजपा नेता नीरज सिंह व चेयरमैन निखिल मिश्रा ने मोबाइल फोन से छात्राओ को भाजपा की सदस्यता दिलाई।वरिष्ठ भाजपा नेता नीरज सिंह ने छात्राओ को सम्बोधित करते हुये कहा केन्द्र व प्रदेश की सरकार महिलाओ तथा बेटियो के लिये कई योजनाएं चला रही है,जिसका लाभ सीधे उन्हे मिल रहा है।उन्होने छात्राओ से कहा अलग अलग क्षेत्रो में आगे आकर अपनी योग्यता का प्रदर्शन करें।मुख्य अतिथि नीरज सिंह का चेयरमैन निखिल मिश्रा ने पुष्पगुच्छ भेटकर स्वागत किया।इस मौके पर प्रबंधक अम्बिका प्रसाद वर्मा,श्याममूर्ति गुप्ता,रामेश्वर प्रसाद द्विवेदी उर्फ प्रलयंकर,राज बहादुर राय,प्राचार्य डा०नीरज सिंह रघुवंशी,ईशान शर्मा,कमल कांत मिश्रा,शिव नाथ गुप्ता,अरविंद गुप्ता,अजय त्रिपाठी,अखिलेश गुप्ता समेत काफी संख्या में छात्राये मौजूद रही।

 युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या

मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र के सिसेंडी गांव में घरेलू विवाद होने से तंग युवक अपने घर के बाहर फंदे से लटक गया। परिवार के लोग युवक को फंदे से उतारकर इलाज के लिए सीएचसी ले गए जहा पर डाक्टरो ने उसे मृत घोषित कर दिया।पुलिस के मुताबिक सिसेण्डी मे पप्पू(25 वर्ष) के परिवार मे आपस मे शुक्रवार की रात विवाद होने लगा विवाद शान्त होने पर युवक ने घरके बाहर लिन्टर से निकली सरिया से गमछे के फंदे से लटक गया ,रात 2बजे के करीब पप्पू को फंदे से लटकता देख मृतक के भाईयो ने उसे उतारकर इलाज के लिए एक निजी अस्पताल ले गए जहा से उसे सीएचसी भेज दिया गया जहा पर डाक्टरो ने उसे मृत घोषित कर दिया। इंस्पेक्टर आलोक राव ने बताया शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मौत का कारण स्पष्ट होगा।

 पंखे में उतरे करंट की चपेट में आकर मां-बेटी की मौत

नगराम थाना क्षेत्र के छतौनी गांव में शनिवार को पंखे में उतरे करंट की चपेट में आकर मां-बेटी की मौत हो गयी।सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस दोनो के शवो को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिये भेजा।नगराम के छतौनी गांव की रहने वाली सुनीता (28वर्ष) के पति सुनील मजदूरी करने चले गए थे। शनिवार दोपहर सुनीता ने फर्राटा पंखा लगाकर सरसों बनाने का काम शुरू किया। इस दौरान पंखे को इधर-उधर करने के दौरान पंखे में उतरे करंट की चपेट में आ गयी ओर तड़पने लगी .मां को तड़पता हुआ देख मासूम बेटी अनमोल बचाने दौड़ी तो वह भी करंट की चपेट में आ गयी ओर मां-बेटी तड़पने लगी. इस बीच घर के अन्य बच्चों ने शोर मचाया तो पड़ोसियो ने किसी तरह से बिजली को काटा और मां-बेटी को मरणासन्न हालत में निगोहा के एक निजी हास्पिटल इलाज के लिये लेकर पहुँचे। जहां दोनो की हालत गम्भीर देख डाक्टर ने सीएचसी रेफर कर दिया।परिजन दोनो को मोहनलालगंज सीएचसी लेकर पहुंचे जहां डाक्टर ने दोनो को मृत घोषित कर दिया।जिसके बाद कोहराम मच गया।मृतका के तीन बेटियां व एक बेटा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *