Breaking News

सरोजनीनगर: गुस्साए लोगों ने थाने का किया घेराव,क्लिक करें और भी खबरें

  • REPORT BY:A.S.CHAUHAN || EDITED BY:AAJ NATIONAL NEWS DESK

लखनऊ। सरोजनीनगर में सोमवार को दबंगों और भूमाफियाओं से  परेशांन लोगों का गुस्सा सामने आ गया, पुलिस की कार्यशैली से नाराज महिलाओं ने सैकड़ों लोगों ने थाने पर धरना प्रदर्शन किया। पीड़िताओं ने इस सबंध में पुलिस के उच्च अधिकारियों से लेकर मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन पत्र लिखा है। सरोजनीनगर थाना क्षेत्र के अवध बिहार कालोनी की रहने वाली शांति देवी ने बताया कि वह अपने पुश्तैनी मकान के अपने हिस्से पर निर्माण कार्य करवा रही थी। निर्माण कार्य को गाँव के ही अभय प्रताप, रजीत व गोलू,बबलू,गोविन्द, राहुल, अंकित समेत अज्ञात लोग निर्माण कार्य करने से रोक रहे हैं पांच सितंबर की रात्रि को दबंग लोगों ने दबंगई दिखाई और घर में जबरन घुस आये गाली गलौज करते हुए हत्या करने की धमकी देने लगे तभी उसकी पुत्री प्रीती रावत ने विरोध किया उसके साथ छेड़छाड़ की और जान से मार देने की धमकी दी। इस संबंध में थाने पर पुलिस को शिकायत की गई,लेकिन कोई कार्यवाही नहीं की गई। दूसरी ओर क्षेत्र के बेहसा की रहने वाली कल्पना रावत ने बताया कि दरोगा खेड़ा स्थित उनके घर पर आकर प्रधान वंश राज बंसल व प्रधान के भाई चार अन्य लोगों ने आकर घर में घुसकर तोड़फोड़ करते हुए सामान फेंकने लगे, जान से मारने की धमकी देकर गाली गलौज करते रहे। कंट्रोल नंबर पर सूचना देने के बाद और शोर शराबा किया तो उसके बाद सभी मौके से निकल गए। पीड़िता के मुताबिक उक्त लोग दबंग किस्म के हैं। पुलिस द्वारा कोई ठोस कार्यवाही न किए जाने से दबंग के हौसले बुलंद है। बावजूद इसके पुलिस कोई कार्यवाही नहीं कर रही है।लोगों ने मांग की है कि पीड़िता के संबंध में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाए। धरना प्रदर्शन कर रहे लोगों की थाना प्रभारी निरीक्षक राजदेव ने प्रदर्श करने वालों  की समस्याएं सुनी और कार्यवाही किए जाने का आश्वाशन दिया है।

 दुकान में आग लगने से सामान जलकर राख

6 दिन पूर्व दुकान में आधी रात को अचानक आग लग जाने के कारण दुकान में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया था।इसका मुकदमा पीड़िता ने सरोजनीनगर थाने पर दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।कंचन गौतम पत्नी आयुष गौतम ग्राम चिल्लावां न्यू गुडौरा थाना सरोजनीनगर ने बताया कि मेरे पति न्यू गुडौरा में सड़क के किनारे बर्तन कॉस्मेटिक व मोबाइल की दुकान चलते हैं, बीते 26 नवंबर की रात लगभग 1:30 बजे के बीच अज्ञात व्यक्ति द्वारा हमारी दुकान में आग लगा दी गई, जिससे दुकान में रखा सारा सामान जल गया था।

दबंगों ने मां बेटे को पीटा मुकदमा दर्ज

सरोजनीनगर में घर में जा रहे एक व्यक्ति को रोक कर पहले दबंगों ने रास्ते में उसके साथ मारपीट की जब इसकी शिकायत लेकर पीड़ित की मां दबंगों के घर करने पहुंची तो वहां पर दबंगों ने पीड़ित की मां के साथ भी मारपीट की गई।जिससे सिर और हाथ में चोट लगी है। थाने की पुलिस मुकदमा लिखकर आवश्यक कार्यवाही कर रही है।
सतीश पुत्र राम सनेही गहरू गंगा दीन खेड़ा थाना सरोजनीनगर ने बताया कि गांव के ही सुशील पुत्र रामचंदर बीते एक दिसंबर को समय लगभग 3 बजे रास्ते से जाते समय गली गलौज करने लगे, जब मैंने मना किया तो मारपीट करने लगे शोर सुनकर सुशील का भाई अनीश तथा उनके चाचा लक्ष्मण पुत्र ललिता प्रसाद अनुज पुत्र राजू मौके पर आएं तीनों लोगों ने लात घूसों तथा लाठी डंडों गाली गलौज करते हुए मुझे मारने पीटने लगे, काफी भीड़ इकठ्ठा हो गई और तीनों लोगों ने जान से मार देने की धमकी देते हुए घर भाग गए। सतीश का आरोप है कि कुछ देर बाद मेरी मां मुन्नी देवी सुशील के घर शिकायत करने गई तो फिर तीनों लोगों ने मेरी मां के साथ गाली गलौज मारपीट की जिससे मेरी मां के सिर में और हाथ में चोट लगी है।

बिजनौर में मकान का ताला तोड़ कर चोरी

बिजनौर थाना क्षेत्र में दस दिन पहले अपने घर शादी समारोह में गए परिवार की गैर मौजूदगी में चोरों द्वारा लाखों रुपए के सोने के जेवरात मकान का ताला तोड़कर उठा लेंगे। गृह स्वामी ने घर पर पेंट करने वाले मजदूर पर चोरी की आशंका जाहिर करते हुए थाने पर मुकदमा दर्ज कराया है, पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।शिवधर पांडे पुत्र स्व गंगा प्रसाद पाण्डेय निवासी 1432 नियर खान मार्केट न्यू गुडौरा थाना बिजनौर ने बताया कि मैं अपनी पूरे परिवार के साथ बीती 19 नवंबर को अपने पैतृक आवास सुल्तानपुर में बड़े बेटे की शादी में गए हुए थे, मेरे पड़ोस में रहने वाले वर्मा जी जब गमले में पानी डालने गए तो उन्होंने ताला टूटा हुआ था, उसके बाद उन्होंने मुझे फोन से बीती 25 नवंबर को सूचना दी कि आपके घर का ताला टूटा हुआ है, उसके बाद मैंने डायल 112 नंबर पुलिस को सूचना दी तथा मेरे पुत्र के दोस्त डॉक्टर कृष्णा पांडे निरीक्षण करवाने पहुंचे तो देखा कि घर के कमरों का ताला तोड़कर समान चोरी किया गया। शिवधर पांडे बताते हैं कि विवाह के कार्यक्रम समाप्त होने के बाद बीती 30 नवंबर को वापस अपने घर न्यू गुडौरा आया और वीडियो फुटेज चेक करवाया गया तो पता चला चोर चोरी की घटना को बीती 22 नवंबर की रात समय करीब 2 बजे हुई थी, जब घर में समान चेक किया गया तो पता चला मेरे घर से दो कंगन एक माथे का टीका एक अंगूठी चोरी में कर उठा ले गए हैं। शिवधर पांडे ने घर में पेंट करने वाले मनीष कुमार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।

पर्यावरण संरक्षण पर लकड़हारों का आरा कुल्हाड़ा पड़ रहा भारी

-प्रशासनिक अधिकारियों कर्मचारियों और लकड़ी माफियाओं की जुगलबंदी के आगे बौने साबित हो रहा शासन का शासनादेश, राजस्व की भी हो रही बड़ी छति

उत्तर प्रदेश के मुखिया वृक्षारोपण अभियान चलाकर प्रदेश को हरा भरा करने का प्रयास लगातार कर रहे हैं, जिसके लिए प्रतिवर्ष अभियान चलाकर करोड़ पौधों को लगाया जाता है जिसमें अरबों रुपए खर्च किए जाते हैं, लेकिन वहीं दूसरी तरफ पर्यावरण को पलीता लकड़हारे लगा रहे हैं। हरे भरे फलदार सहित अन्य पेड़ों को विभागों में बैठे अधिकारी कर्मचारी लकड़कटें, लकड़हारे, ठेकेदारों से मिलकर इनका सफाया करने पर आमादा है। इसकी हकीकत आए दिन बंथरा थाना क्षेत्र में देखने को मिल रही है। जिसमें इन लकड़ी के अवैध धंधेबाजों को वन विभाग के अधिकारियों कर्मचारियों का संरक्षण इन्हें प्राप्त हैं‌। जिसके चलते यह अवैध कारोबार दिन दुगनी रात चौगुनी की तर्ज पर फल फूल रहा हैं। बताते है कि वैसे तो पूरे क्षेत्र में यदा-कदा स्थानों पर यह लकड़हारे लकड़ी की अवैध कटान को लेकर हावी है।

पहले आम के पेड़ों की छंटाई बाद में की जाती है कटाई, बिजनौर रोड पर काटी गई आम की बाग

-कटी लकड़ी को वाहन में लाद देते मजदूर

परन्तु सबसे ज्यादा बंथरा थाना क्षेत्र के अमावां बीट के तिर्वा,चक अमावां, नरायनपुर, कंजा खेड़ा, सादूल्लानगर, भदोही ,नानामऊ,गोदौंली,ऐंन, कन्नी खेड़ा,मवई पंडिताना,लोनहा, खुर्रमपुर, हरौनी,भटगंवा पांडे, दाराबनगर बरकोता सहित अन्य तमाम गांवों में लकड़ी माफिया विभागीय अधिकारियों कर्मचारियों से मिलकर उनको तय की गई रकम देकर आम,नीम, शीशम, सागौन, गूलर आदि प्रतिबंध पेड़ों को बिना कोई विभाग से परमिशन लिए खुलेआम आरा कुल्हाड़ा दिनदहाड़े चला रहे हैं‌। अब इन लकडकटें ठेकेदारों ने एक नया फंडा अपनाया है, पहले पेड़ों की ऊपर तक छंटाई की जाती है फिर उसकी कटाई की जाती है। जिससे इन पर किसी को कोई शक ना हो सके कि इन पेड़ों को काटा जाएगा और जब दो चार दिन बीत जाते हैं, तो इनको काटकर लकड़ी माफिया उठा लें जाकर बेंच लेते हैं, या फिर अपनी स्वयं चला रहे अवैध लकड़ी की अड्डियों पर ले जाया जाता है और बाद में महंगें दामों पर बिक्री की जाती हैं। बंथरा क्षेत्र में अधिकांश खासतौर पर आम के बागों की कटाई यही तरीका अपना कर की जा रही हैं। सूत्र बताते हैं इस नायाब तरीका को विभागीय प्रशासनिक अधिकारियों कर्मचारियों ने इन लकडकटों को बताया गया है कि पेड़ों की आठ फीट तक पहले छंटाई के लिए तय किए गए मानक अनुसार कर लें जिसपर किसी तरह के परमिशन की जरूरत नहीं हैं।अब इस आदेश के आंड में लड़ककटें बड़ी-बड़ी आम के फलदार हरे भरे पेड़ों को ही किसानों से सस्ते दामों खरीद कर उनको सफाचट कर दे रहे हैं। भले ही प्रशासनिक अधिकारीयों कर्मचारीयों की जेब में भर रही हैं,लेकिन राजस्व कोष को तगड़ा झटका लग रहा है।

राजधानी के सरोजनीनगर में लकड़कटों ने काट डाली आम की बाग

दो दिन पहले बीती 30 नवंबर को राजधानी की नाक के नीचे स्थित सरोजनीनगर थाना क्षेत्र के बिजनौर रोड़ पर थाना तथा वन विभाग के रेंज ऑफिस से लगभग एक किलोमीटर की दूरी पर स्कूटर इंडिया चौराहे के पास दिन-दहाड़े एक आम की बाग में खड़े दर्जनों पेड़ों पर लकड़ी माफिया ने आरा चला कर उनको उठा ले गया।जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी, लेकिन कोई कार्यवाही विभाग की तरफ से नहीं की गई। सरोजनीनगर थाने से मात्र कुछ दूरी पर और स्कूटर इंडिया के पुलिस बूथ के पास एवं रेंज ऑफिस के अगल-बगल लकड़ी माफिया खुलेआम नियम और कानून को ताक पर रखकर खुलेआम जिस तरीके से निडरता के साथ अवैध तरीके से बिना किसी परमिशन के प्रतिबंधित पेड़ों पर आरा और कुल्हाड़ी चला रहे हैं, इससे शासन का शासनादेश बौना साबित हो रहा है। प्रशासनिक अधिकारियों कर्मचारियों कि इसमें कितनी भागीदारी है यह भी दिखाई दे रहा है। जिस प्रकार से अधिकारी कर्मचारी निरंकुश होकर लकड़ी माफिया को अभयदान दे रखा है इससे सख्त शासन की साख पर भी बट्टा लग रहा है। अभी कुछ दिन पूर्व सरोजनीनगर थाना के चिल्लावां में एक आम बाग की कटाई करके सफाई लकड़ी माफियाओं ने सरकारी तंत्र की जुगलबंदी से कर दिया था। हैरान कर देने वाली बात यह है कि राजधानी के अंदर इस तरीके से बेखौफ होकर लकड़ी के अवैध सौदागर प्रतिबंधित फलदार हरे पेड़ों पर बिना अनुमति लिए बेधड़क होकर काट रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *