Breaking News

LUCKNOW:कांग्रेस कार्यकर्ताओं का विरोध प्रदर्शन,पुलिस और आंदोलकारियों में झड़प

  • REPORT BY:K.K.VARMA
  • EDITED BY:AAJNATIONAL NEWS

-केन्द्र सरकार के संरक्षण में खड़ा हुआ अडानी का साम्राज्य-कांग्रेस

लखनऊ 22 अगस्त।अडानी की काली करतूतों का आए दिन खुलासा हो रहा। कभी हिंडनबर्ग की रिपोर्ट तो कभी ओसीसीआरपी की रिपोर्ट में खुलासा हो रहा है।यह बात आइने की तरह साफ हो गई कि अड़ानी का साम्राज्य केन्द्र सरकार के संरक्षण और सरकारी एजेन्सियों की मिलीभगत के दम पर खड़ा हुआ। तमाम जांच एजेन्सियों का दुरूपयोग कर अड़ानी को कई फायदे पहुंचाये गये। कौड़ियों के भाव बन्दरगाह और एयरपोर्ट दिये गये। अभी हाल ही में आई हिंडनबर्ग की रिपोर्ट ने न सिर्फ एक बार फिर अडानी की काली करतूतों का पर्दा फॉश किया बल्कि सेबी की चेयरमैन और अड़ानी के मध्य एक भ्रष्ट नेक्सस की पोल भी खोली। दुर्भाग्य यह है कि जिन जांच एजेन्सियों पर अडानी के खिलाफ जांच करने का दारोमदार था वह खुद उस भ्रष्टाचार का हिस्सा थीं। नतीजा अडानी का क्रोनी कैप्टिलिज्म जारी रहा और सरकार उस पर पर्दा डालती रही। हिंडनबर्ग की रिपोर्ट आने के बाद नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने जेपीसी के गठन की मांग की है। मगर मोदी के कृपा पात्र अडानी को फिर बचाने का प्रयास किया जा रहा है। मगर हम खामोश नहीं रहेंगे, हम लड़ेंगे सड़क से सदन तक। आज पूरे भारत में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर ईडी कार्यालयों पर शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन किया गया। लखनऊ तथा प्रयागराज में ईडी दफ्तरों पर विरोध प्रदर्शन किया गया। लखनऊ में उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पूर्व मंत्री अजय राय के नेतृत्व में आलोकतांत्रिक, भ्रष्ट और अनैतिक गठजोड़ एवं महा घोटाले के खिलाफ मजबूत आवाज बुलंद की गई।प्रदेश कांग्रेेस मुख्यालय से श्री राय के नेतृत्व में सैकड़ों की संख्या में ईडी कार्यालय के घेराव करने के लिए निकले कांग्रेसजनों को पुलिस द्वारा बैरिकेड लगाकर रोंकने का प्रयास किया गया परन्तु आक्रोशित कांग्रेसजनों ने राहुल गांधी जिन्दाबाद का नारा लगाते हुए बैरिकेड को तोड़कर ईडी कार्यालय की ओर कूच किया।श्री राय के नेतृत्व में कांग्रेसजनों ने वीआईपी गेस्ट हाउस चौराहा पार करते हुए व्रिक्रमादित्य चौराहे की तरफ बढे़ तभी पुलिस प्रशासन ने उन्हें बलपूर्वक रोंकने का प्रयास किया जिस दौरान पुलिस तथा कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच तीखी नोक झोंक हुई। श्री राय के साथ राज्यपाल आवास के मुख्य गेट पर धरने पर बैठ गये और अड़ानी के खिलाफ जेपीसी गठित करने की मांग करते हुए नारेबाजी करने की।प्रदर्शन के दौरान कुछ कांग्रेसजनों ने मुख्यमंत्री आवास की तरफ कूच किया जिनमें प्रमुख रूप से नितान्त सिंह नितिन, सोमेश सिंह चौहान, आलोक सिंह रैकवार, वार रूम के सदस्य संजय दीक्षित, आर्यन मिश्रा, चौधरी राकेश सिंह, विनोद यादव, स्वतंत्र, मो शोएब, अमित तिवारी, प्रिंस, मसूद, माजिद, शरद शुक्ला, अजीत कुमार भार्गव आदि कांग्रेसजन शामिल रहे जिन्हें पुलिस प्रशासन द्वारा गिरफ्तार कर अस्थाई जेल इको गार्डन ले जाया गया इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ पुलिस द्वारा बदसलूकी भी गई। यह पता चलते ही प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पूर्व मंत्री अजय राय भी इको गार्डन पहंचे।इस मौके पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि सरकार जब तक जेपीसी का गठन नहीं करती तब तक है हम आंदोलन जारी रखेंगे।हम कांग्रेस पार्टी तथा जननायक राहुल गांधी के सिपाही हैं और हम न सहते हैं न डरते हैं, हम पूरी ताकत के साथ भाजपा की तानाशाह सरकार के साथ पूरी मजबूती के साथ लडे़ हैं और न्याय मिलने तक लड़ते रहेंगे।

कई नेताओं ने ज्वाइन की कांग्रेस

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की नीतियों एवं समावेशी विचारधारा तथा जननायक राहुल गांधी द्वारा देश एवं संविधान की रक्षा एवं देश के गरीबों, वंचितो, पिछड़ों, दलितों, तथा अल्पसंख्यकों के हक और हकूक के लिए सड़क से लेकर सदन तक किये जा रहे संघर्षों से प्रेरित होकर निषाद पार्टी के राष्ट्रीय प्रचारक एवं पश्चिमी उत्तर प्रदेश के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष निषाद पार्टी एवं युवा कश्यप सेवा समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्याम कश्यप, मण्डल सचिव निषाद पार्टी सोनाराम कश्यप, जिला उपाध्यक्ष मुजफ्फरनगर हरबिलेन्द्र सरदार कश्यप, समाजसेवी सलेख कश्यप ने आज प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पूर्व मंत्री अजय राय के समक्ष कांग्रेस पार्टी की प्राथमिक सदस्यता ग्रहण की। इस मौके पर श्री राय ने सभी लोगों के गले में तिरंगा पट्टिका पहनाकर पार्टी का सदस्यता कार्ड देकर पार्टी में विधिवत रूप से पार्टी में शामिल कराया। पूर्व सैनिक विभाग के वाइस चेयरमैन सुभाष मिश्र एवं दीपक भट्ट के संयुक्त नेतृत्व में प्रतापगढ़, बेरली, मऊ, रामपुर, कानपुर, प्रयागराज, वाराणसी से आये विनीत कुमार, अजय पाठक, रिहान वली खां, मो उबैद खान, प्रदीप कुमार, फरहान, अंसार हुसैन, साबिर अली नियाजी, नाज़िम हुसैन, जुबैर खान, जय चन्द्र शंखवार, विजय कुमार पाल, राजकुमार यादव, हिर मोहन श्रीवास्तव, प्रमोद कुमार, राम पूजन पटेल, अमरेश कुमार गौतम, फूल चन्द्र यादव, राज कुमार पाल, विवेक कुमार, राम अभिलाष आदि ने भी कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।

 

http://Copyright © 2023 aajnational.com All Right Reserved

https://aajnational.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *