-शव को कब्जे में ले कर पुलिस नें पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा, शरीर पर नहीं मिले चोट के निशान
-
REPORT BY: AAJNATIONAL NEWS ||AAJNATIONAL NEWS DEASK
लखनऊ। राजधानी के पश्चिमी जोन के थाना ठाकुरगंज इलाके में संदिग्ध अवस्था में एक खलासी क़ी मौत हो गईं। सूचना पर पहुँची पुलिस नें शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज कर मामले क़ी जाँच पड़ताल कर रही है।
मिली जानकारी के मुताबिक मंगलवार बिहार के सीतामढ़ी जिले के थाना सैधपुर के कोर लोहिया मानसिंह के रहने वाले मो0 समी अख्तर ने पुलिस को बताया की वह बस नम्बर बीआर 06 पीएफ 6219 का चालक है।सोमवार को बस से लड़की पक्ष को लेकर बिहार से कैम्पवेल रोड आये थे। उनके साथ वाहन का खलासी अरूण मंडल पुत्र फूदन मंडल उम्र करीब 34 वर्ष भी बस के साथ आया हुआ था। शाम को देर रात खाना खाकर बस में दोनों लोग सोने चले गये थे। सुबह जब खलासी अरूण नहीं उठा,तो देखा कि उसकी मृत्यु हो गयी है।
थाना ठाकुरगंज पुलिस के मुताबिक इसकी सूचना मिलते ही तत्काल मौके पर पहुंचकर शव का पंचायतनाम भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।पुलिस के मुताबिक इस मामले की सूचना परिजनों को दी गयी है। शव पर कोई चोट के निशान नहीं है।पुलिस मामले की जाँच पड़ताल में लगी हुई है।