-
REPORT BY:A.K.SINGH|EDITED BY-आज नेशनल न्यूज डेस्क
लखनऊ। घर से पानी भरने के लिए बाल्टी लेकर निकले व्यक्ति को पड़ोसियों ने डंडों से बुरी तरह से पीटा, जिसका मुकदमा बंथरा थाने पर पीड़ित ने दर्ज कराया है।नंदकिशोर शुक्ला पुत्र स्व गनेश प्रसाद शुक्ला ग्राम सभा लतीफ नगर थाना बंथरा ने बताया कि बीती मंगलवार की सुबह लगभग 7:30 बजे बाल्टी लेकर पानी भरने के लिए निकाला था, तभी पड़ोसी सुरेंद्र तिवारी पुत्र स्व अज्ञात वी मयंक तिवारी पुत्र सुरेंद्र तिवारी एवं सुरेंद्र तिवारी की पत्नी तथा व्याहता पुत्री प्रिया पत्नी गुड्डन मेरे गांव के ही घर से खाली बाल्टी का आरोप लगाते हुए गाली गलौज करते हुए चिल्लाने लगे मैंने उन्हें समझने का प्रयास किया, इतने में उपरोक्त विपक्षी गणों द्वारा मेरे ऊपर डंडों से हमला करके बेरहमी से मारा-पीटा गया तथा जान से मार देने की धमकी दी, मेरे परिवार जनों व पुत्र विशाल शुक्ला ने हमें किसी तरह बचाया।
अज्ञात व्यक्ति पर बहन को भगा ले जाने का आरोप
मोबाइल फोन पर अज्ञात व्यक्ति द्वारा बहन से बात करने का आरोप लगाते हुए भगा ले जाने का मुकदमा बंथरा थाने पर भाई ने दर्ज कराया है।अमित सिंह पुत्र राम अवध सिंह हनुमान मंदिर बंथरा व थाना बंथरा ने थाने पर मुकदमा दर्ज कराया है कि मंगलवार को रात्रि लगभग दस बजे मेरी बहन जिसकी उम्र लगभग 19 वर्ष है घर से गायब हो गई है। जिसका फोन भी स्विच ऑफ आ रहा है। काफी तलाश किया लेकिन कहीं कोई पता नहीं चला। भाई का कहना है कि मेरी बहन से मोबाइल फोन पर अज्ञात व्यक्ति बात करता था वही मेरी बहन को बहला-फुसलाकर भगा ले गया है।
मेला देखने आई मासूम का अपहरण, राहगीरों ने पकड़ा
मेला देखने आई एक मासूम को बर्गर खिलौने और गुब्बारा दिलाने के बहाने उसका अपहरण कर व्यक्ति मोटरसाइकिल से लेकर जा रहा था, लेकिन मोटरसाइकिल गिर जाने के बाद मासूम ने राहगीरों अपहरण करता की करतूत बताई। उसके बाद लोगों ने उसे पकड़ लिया और इसकी सूचना राहगीरों ने परिजनों को मोबाइल फोन पर सूचना दी। मासूम के पिता ने बंथरा थाने पर अपहरण कर्ता के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है और उसे पड़कर राहगीरों के सहयोग से पुलिस को दे दिया। पुलिस अपहरण कर्ता के खिलाफ विधि कार्रवाई कर रही हैं।सरवन पुत्र स्व रामशंकर गौतम ग्राम सभा कुशली खेड़ा थाना सोहरामऊ जनपद उन्नाव ने बताया कि बीती मंगलवार को मैं अपनी बेटी नेहा उम्र लगभग 10 वर्ष तथा भांजी जाह्नवी उम्र लगभग 7 वर्ष एवं अन्य परिजनों के साथ ग्राम सभा खसरवारा थाना बंथरा मेला देखने आया था, रात को समय करीब 11 बजे मेरी बेटी नेहा और भांजे जाह्नवी मेले में घूमने निकल गई तथा मेरी भांजी जाह्नवी ने आकर बताया कि नेहा को एक आदमी अपनी मोटरसाइकिल से बैठकर कहानी ले गया है, हम लोगों ने उसे आसपास काफी तलाश किया तभी मेरी भांजी गुड़िया ने बताया कि बड़े मामा बबलू का फोन आया है कि नेहा को जुनाबगंज में रामांडा होटल के पास एक आदमी के साथ कुछ राहगीरों ने पकड़ लिया है। सरवन का कहना है कि इस सूचना पर मेरे बड़े भाई बबलू व मेरी बहन विमला को साथ लेकर मौके पर पहुंच गए तथा उस आदमी को पकड़ लिया और थोड़ी ही देर में मैं भी मौके पर पहुंच गया, पकड़े गए आदमी ने अपना नाम विनोद रावत पुत्र अंबर लाल निराला नगर थाना अलीगंज लखनऊ तथा हाल का पता बीबीपुर थाना बंथरा बताया। सरवन का आरोप है कि यह आदमी मेरी बेटी की हत्या करने के इरादे से अपहरण करके ले जा रहा था, मेरी बेटी ने पूछने पर बताया कि इस आदमी ने पहले बर्गर खिलाया और फिर गुब्बारा दिलाने के बहाने उसे मेले से ले जा रहा था, तभी मोटरसाइकिल गिर गई और राहगीरों ने उठाया तो मेरी बेटी ने राहगीरों को बताया कि यह अनजान आदमी है, जो गुब्बारा दिलाने के बहाने उसे मेले से ले आया है, तब मेरी बेटी ने एक राहगीर को मेरे बड़े भाई बबलू का मोबाइल नंबर दिया जिस पर राहगीर ने अपने मोबाइल फोन से कॉल करके सूचना दी।
एक बार फिर एयरपोर्ट के अधिकारी और किसान हुए आमने-सामने
-किसानों का आरोप अभी तक जमीन का नहीं मिला है पूरा मुआवजा
बुधवार को एक बार फिर सरोजनीनगर के रहीमाबाद और भक्ति खेड़ा में ग्रामीण किसानों की जमीन पर एयरपोर्ट अथॉरिटी द्वारा किसानों को उनकी जमीन का बिना मुआवजा दिए ही बाउंड्री वॉल बनाए जाने का कार्य जैसे ही शुरू हुआ ग्रामीण किसान और प्रशासनिक अमला आमने-सामने हो गए और काम बंद हो गया।सरोजनीनगर थाना क्षेत्र में चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट के पास रहीमाबाद एवं भक्ति खेड़ा में एयरपोर्ट की बाउंड्री वॉल बनाने को लेकर विवाद खड़ा हो गया। बुधवार को एयरपोर्ट प्रशासन बाउंड्री वॉल कराने के लिए पुलिस बल के साथ लगभग चार दर्जन वकीलों का सहारा लिया गया।किसानों और प्रशासनिक अधिकारियों एवं वकीलों के बीच काफी देर तक जमकर नोंकझोक हुई, किसानों ने बाउंड्री वॉल नहीं करने दिया। जिससे की ग्रामीण किसानों समेत आसपास के लोगों में अफरा तफरी मच गई। जिससे किसान आक्रोशित हो गए और वहां पर बड़ी संख्या में लोग पहुंचे और हंगामा करने लगे।आक्रोशित किसानों ने पुलिस-प्रशासन और एयरपोर्ट अथॉरिटी के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए किसी भी हालत में बाउंड्री वॉल नहीं करने देने की चेतावनी देते हुए कार्य को रुकवा दिया। इस बार सैकड़ो की संख्या में महिलाएं एवं पुरुष मौके पर पहुंचकर एयरपोर्ट अथॉरिटी द्वारा लोहे के एंगल गाड़कर जमीन पर कब्जा किया जा रहा था।इसकी जानकारी होते ही गांव की महिलाएं पुरुषों के साथ एयरपोर्ट के अधिकारियों के साथ आए वकीलों से भी भीड़ गई और एयरपोर्ट अधिकारियों द्वारा कुछ लोहे के लगाए गए एंगल के खंभों को हिलाकर उखाड़ने का प्रयास किया। लेकिन मौके पर मौजूद एसीपी कृष्णा नगर विनय कुमार द्विवेदी सहित पुलिस कर्मियों के बीच बचाव के बाद मामला शांत हुआ। इसी बीच एयरपोर्ट के अधिकारी और ग्रामीण किसान जिलाधिकारी के ऑफिस पहुंचे और अपनी बातें रखें। इसके बाद भी एयरपोर्ट के अधिकारी जमीन पर कब्जा नहीं कर पाए। लेकिन एयरपोर्ट की तरफ से आए लगभग चार दर्जन वकील और प्रशासनिक अधिकारी कर्मचारी मौके पर जमे हुए हैं, वहीं दूसरी तरफ ग्रामीण भी भारी तादाद में डेरा डाले हुए हैं। किसानों का आरोप है कि एयरपोर्ट के अधिकारी बिना मुआवजा दिए ही हम लोगों की जमीन जबरन छीनने का प्रयास कर रहे हैं, मुआवजा दिए जाने का आश्वासन तो इनके द्वारा दिया जाता है लेकिन जमीन का मुआवजा आज तक किसानों को पूरा नहीं मिला है।
चोरी से डंपर बेचने का आरोप, मुकदमा दर्ज , दो आरोपी गिरफतार
मनोज कुमार पुत्र अर्जुन प्रसाद निवासी ग्राम बीबीपुर थाना सजेती जिला कानपुर ने बताया कि मैंने अपनी गाड़ी यूपी 78 एच एन 4032 डंपर ट्राला को राकेश कुमार पुत्र धनी लाल निवासी सदर बाजार कैंट बनारस को डेढ़ लाख रुपए प्रतिमाह किराए पर दिया था, मेरी गाड़ी को ड्राइवर अंकुश सिंह पुत्र रामस्वरूप सिंह निवासी खल्लानोनारी थाना डेरापुर जनपद कानपुर देहात चलाता है। मनोज का आरोप है कि मेरी गाड़ी को किराएदार राकेश कुमार एवं ड्राइवर अंकुश सिंह द्वारा मेरे साथ धोखाधड़ी करते हुए उक्त गाड़ी को ट्रांसपोर्ट नगर चार नंबर पार्किंग में उग्रसेन गोस्वामी पुत्र गंगीरी गोस्वामी निवासी एस 59 नियर आरटीओ ऑफिस ट्रांसपोर्ट नगर लखनऊ से कटवा कर खुर्द गुर्द कर दिया और मेरे द्वारा ट्राला मेरे ड्राइवर वह राकेश कुमार किराएदार से अपनी गाड़ी तथा ट्राला के बारे में पूछा तो इनके द्वारा तरह-तरह की बातें बनाई जाने लगी। मनोज का कहना है जीपीएस सिस्टम की मदद व घूम फिर कर मेरी उक्त गाड़ी विना ट्राला के रामादेवी चौराहा के पास से मुझे मिली, गाड़ी में लगा ट्राला कटी हुई एवं खुर्द गुर्द अवस्था में बीती मंगलवार को प्राप्त हुई उक्त कबाड़ी उग्रसेन गोस्वामी व ड्राइवर अंकुश सिंह भी मौके पर मौजूद मिले जिनको साथ थाने लेकर आया हूं।सरोजनीनगर थाने की पुलिस पीड़ित के प्रार्थना पत्र पर मुकदमा लिखकर आवश्यक कार्यवाही कर रही हैं।
विनोद सिंह को दी गई छठ मेला पूजा की जिम्मेदारी,समिति के अध्यक्ष ओम प्रकाश शर्मा की उपस्थिति में लिया गया निर्णय
बुधवार को छठ पूजा जनकल्याण समिति प्रदेश कार्यालय सरोजनीनगर में बैठक संपन्न हुई, जिसमें सरोजनीनगर छठ पूजा जन कल्याण समिति के अध्यक्ष ओम प्रकाश शर्मा की अध्यक्षता में यह निर्णय लिया गया की समिति के कोषाध्यक्ष विनोद सिंह की कर्तव्य निष्ठा व कार्यशैली को देखते हुए सरोजनीनगर सैनिक वोटिंग क्लब छठ पूजा स्थल व मेले की आयोजक पद की जिम्मेदारी सौंपी जाए।संस्था के सभी पदाधिकारियों ने एकमत और एक ध्वनि से इस प्रस्ताव को पास किया और विनोद सिंह को छठ पूजा व मेले का आयोजक पद पर मनोनियन किया गया।बैठक में संयोजक के. के. श्रीवास्तव, महासचिव रविश कुमार श्रीवास्तव, उपाध्यक्ष संतोष पांडे संगठन, मंत्री राजबली यादव, हंसराज पांडे व विभु प्रसाद सिन्हा जी सहित कई सम्मानित पदाधिकारी उपस्थित रहे,
साथ ही साथ डॉ ए.के. सिंह को संगठन मंत्री व पंकज सिंह को मंत्री का पद दिया गया।इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष ओम प्रकाश शर्मा ने बताया कि विनोद सिंह हमारे संस्था के कोषाध्यक्ष के साथ-साथ संगठन के एक जन्मदाता के रूप में जुड़े हुए हैं और उन्होंने प्रारंभ से संस्था को और पूजा को विशाल आकार देने में हमारे साथ इनका विशेष योगदान रहा है, इसलिए आवश्यक हो गया था कि यह विशेष जिम्मेदारी इन्हें दिया जाए तथा आगे भविष्य में इस पूजा और मेले को और विशेष आकार और स्वरूप दे सके।विनोद सिंह ने नई जिम्मेवारी संभालने के बाद संस्था के अध्यक्ष ओमप्रकाश शर्मा व सभी पदाधिकारी को धन्यवाद व आभार व्यक्त करते हुए यह विश्वास दिलाया की छठ पूजा हमारे रोम रोम में बसी है हमारे पूर्वजों की भावना व सम्मान जुड़ा हुआ है।
शिक्षा समानता लाती है, जातिवाद की राजनीति युवाओं का भविष्य अन्धकार की ओर ले जाती है – डॉ. राजेश्वर सिंह
-खसरवारा में 135वें ताराशक्ति केंद्र का उद्घाटन, जनसंवाद कर सुनीं ग्रामीणों की समस्याएँ
सरोजनीनगर विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह द्वारा महिलाओं को स्वावलंबी बनाने के उद्देश्य से ताराशक्ति केन्द्रों की स्थापना के सतत क्रम में बुधवार को बंथरा के ग्राम पंचायत खासरवारा में 135वां ताराशक्ति केंद्र सिलाई सेंटर स्थापित किया गया। इस केंद्र का संचालन महिला स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा किया जाएगा, केंद्र पर विधायक डॉ. सिंह द्वारा सिलाई कढाई की मैन्युअल एवं ऑटोमैटिक मशीनें उपलब्ध कराई गईं है। इस दौरान डॉ. सिंह द्वारा जन संवाद कर उपस्थित ग्रामीणों की समस्याएँ भी सुनीं गईं और उनके शीघ्र समाधान के लिए आश्वस्त भी किया गया।इस अवसर पर सरोजनीनगर विधायक ने उपस्थित जन समूह को संबोधित करते हुए कहा कि सरोजनीनगर की मातृशक्ति घर से निकलकर, सिलाई – कढ़ाई के हुनर को स्वावलंबन का माध्यम बना रही है, ताराशक्ति केन्द्रों से जुड़कर आर्थिक आत्मनिर्भर बन रही हैं, अब तक 1500 से अधिक सिलाई मशीनें प्रदान कर 135 केंद्र स्थापित किए गए, 65 से अधिक महिला स्वयं सहायता समूहों ने ताराशक्ति केंद्र की स्थापना के लिए आवेदन किया है, हमारा लक्ष्य सरोजनीनगर में इस तरह के 200 केंद्रों की स्थापना का है।डॉ. सिंह ने युवाओं को प्रेरित करते हुए कहा शिक्षा समानता लाती है, जातिवाद की राजनीति युवाओं का भविष्य अन्धकार की ओर ले जाती है। राष्ट्र की प्रगति – उन्नति बच्चों की शिक्षा पर निर्भर है, भावी पीढ़ी के लिए Digital शिक्षा सर्वाधिक महत्वपूर्ण है। सरोजनीनगर में अब तक 7 रण बहादुर सिंह डिजिटल शिक्षा एवं युवा सशक्तिकरण केन्द्रों की स्थापना की गयी, 27 कॉलेजों में डिजिटल लाइब्रेरी स्थापित की गईं,12 कॉलेजों में डिजिटल स्मार्ट क्लास रूम स्थापित किये गए।