Breaking News

मोहनलालगंज:बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के विरोध में प्रदर्शन

-मोहनलालगंज कस्बे में हिन्दु सुरक्षा सेवा ट्रस्ट के जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में कार्यकर्ताओ समेत हिन्दूओ ने किया जोरदार प्रदर्शन,एसडीएम व प्रभारी निरीक्षक को सौंपा ज्ञापन

  • REPORT BY: AAJNATIONAL NEWS ||AAJNATIONAL NEWS DEASK

लखनऊ।बांग्लादेश में हिंदुओं पर इस्लामिक कट्टर पंथियों द्वारा किए जा रहे अत्याचार के विरोध में मगंलवार को मोहनलालगंज कस्बे में हिन्दू सुरक्षा सेवा ट्रस्ट के जिलाध्यक्ष योगेश मिश्रा व महानगर अध्यक्ष सचिन शुक्ला ने सैकड़ो पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओ के साथ जोरदार धरना- प्रदर्शन किया। बांग्लादेश के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करते हुए, हिंदुओं पर अत्याचार बंद करो के साथ स्लोगन लिखे हुए तख्तियों के साथ हिन्दु सुरक्षा सेवा ट्रस्ट के पदाधिकारियो व कार्यकर्ताओ ने तहसील मुख्यालय पर पहुंचकर वहा भी जमकर नारेबाजी करते हुये प्रदर्शन किया।ट्रस्ट के जिलाध्यक्ष योगेश मिश्रा ने राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन एसडीएम बृजेश वर्मा व प्रभारी निरीक्षक अमर सिंह को सौंपा।वहीं इस दौरान हिंदू सुरक्षा सेवा ट्रस्ट के द्वारा हिंदुओं पर अत्याचार को तत्काल रोकने की मांग का गयीं।जिलाध्यक्ष ने कहा कि बांग्लादेश में हिंदुओं तथा अन्य पर इस्लामिक कट्टर पंथियों द्वारा हो रहे अत्याचार के खिलाफ विभिन्न हिंदू संगठन बांग्लादेशी हिंदुओं व अल्पसंख्यकों की रक्षा के लिए उनके साथ खड़े हैं.भारत सरकार ने हिन्दुओ की सुरक्षा सुनिश्चित नही कि तो हिन्दू सुरक्षा सेवा ट्रस्ट पूरे प्रदेश में व्यापक स्तर पर धरना प्रदर्शन करेगा।इस मौके पर अवधेश मिश्रा, मिथिलेश मिश्रा,अजंनी मिश्रा,सूरज मिश्रा,दीपू मिश्रा,अभिषेक दीक्षित,अमित श्रीवास्तव,अभिषेक मिश्रा,जीतू शुक्ला समेत सैकड़ो की संख्या में हिन्दु मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *