-संभल हिंसा के आरोपियों की सपा नेताओं से करवाई थी मुलाकात
-
REPORT BY: AAJNATIONAL NEWS ||AAJNATIONAL NEWS DEASK
लखनऊ 04दिसंबर। मुरादाबाद जेल के जेलर और डिप्टी जेलर के खिलाफ योगी सरकार ने सख्त एक्शन लिया है। डीजी जेल ने संभल हिंसा के आरोपियों से जेल में सपा नेताओं के अवैध मुलाकात पर मुरादाबाद के जेलर विक्रम सिंह यादव और डिप्टी जेलर प्रवीण सिंह को सस्पेंड कर दिया है। जेल अधीक्षक पीपी सिंह के खिलाफ कार्यवाही की सिफ़ारिश शासन को भेजी है। विगत सोमवार को सपा विधायक नवाबजान, चौधरी समरपाल सिंह, पूर्व सांसद एसटी हसन के साथ कई सपा नेताओं ने जेल में संभल दंगे के आरोपियों से मुलाकात की थी।आरोप है कि पूर्व सांसद और विधायकों के साथ कुछ सपा नेताओं ने बगैर पर्ची लिए मुलाकात की थी। सांसद और विधायकों को अपने जिले की जेल में बंदियों से मुलाकात के विशेष अधिकार मिलते हैं। शासन के निर्देश पर डीजी जेल ने डीआईजी जेल कुंतल किशोर को मामले की जांच सौंपी थी। संभल में जेल न होने की वजह से हिंसा के गिरफ्तार आरोपी मुरादाबाद जेल में बंद हैं। 24 नवंबर को संभल में हुई हिंसा के बाद से सियासी दंगल सड़क से लेकर संसद तक जारी है। आज बुधवार को लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी अपनी सांसद बहन प्रियंका गांधी व अन्य नेताओं के साथ संभल के लिए निकले।उन्हें रोक लिया गया। संभल के डीएम और मुरादाबाद कमिश्नर ने अपील की थी कि कोई जनप्रतिनिधि 10 दिसंबर तक संभल न आए. बावजूद इसके कांग्रेस सांसद राहुल गांधी संभल जाने पर अड़े थे।