CM साहब गौर फरमाइए ! सरकारी मंशा की परवाह किये बिना रिश्वत मांग रहा कानूनगो,क्लिक करें और भी खबरें

-डीएम से शिकायत के एक माह बाद भी किसान से रिश्वत मंगाने वाले कानूनगो पर नही हुयी कार्यवाही,प्रतिकूल प्रविष्टी देकर अफसरो ने झाड़ा पल्ला

-REPORT BY:ANUPAM MISHRA
-EDITED BY:AAJNATIONAL NEWS

लखनऊ।सीएम साहब गौर फरमाइए मोहनलालगंज में खुलेआम भ्रष्टाचार की शिकायते जोर पकडती जा रही है,जिससे आम जनता में सरकार की छवि पर प्रतिकूल असर पड़ रहा है,अभी एक एक माह पहले कानूनगो के द्वारा घूस मगांने का वीडियो वायरल हुआ,जिसमें वह किसान से खुद घूस मांग रहा है,लेकिन फिर भी जिम्मेदार अफसरों ने कोई कार्रवाई नहीं की गई,इलाकाई लोगों का मानना है कि यह सब बड़े अफसरों के इशारें पर चल रहा है,तभी एक लम्बा समय गुजरने के बाद कानूनगो मौज कर भ्रष्टाचार को बढाकर सरकारी मंशा पर पानी फेर रहा है।इस कानूनगो पर कार्रवाई कब होगी इस बात का लोगों को बड़ी बेशब्री से इतजार है  ।

DM साहब के आदेश पर भी नहीं हुई कार्रवाई

मोहनलालगंज तहसील के आदमपुर नौबास्ता गांव के किसान राम आसरे ने  पैमाईश व मेड़बंदी के लिये कानूनगो के द्वारा घूस मगांने का वीडियो एक माह पहले  सम्पूर्ण समाधान दिवस में डीएम सूर्यपाल गंगवार को दिखाते हुये कहा था कि रिश्वत की रकम ना देने पर राजस्व निरीक्षक द्वारा बगैर स्थालीय जांच व पैमाईश किये दोनो फाइले निरस्त कर दी है ,शिकायत के बाद डीएम ने रिश्वत मंगाने वाले राजस्व निरीक्षक पर कड़ी कार्यवाही किये जाने के साथ 15 दिन में स्थलीय जांच कर पैमाईश कराने के निर्देश दिये थे,लेकिन  तहसील अफसरो ने रिश्वत मंगाने वाले कानूनगो के विरुद्ध  ना तो विभागीय कार्यवाही की और  ना ही पीड़ित किसान राम आसरे की जमीन की पैमाईश कराई।

सम्पूर्ण समाधान दिवस में फिर हुई शिकायत 

शनिवार को किसान राम आसरे के बेटे विनय कुमार ने सम्पूर्ण समाधान दिवस में पहुंचकर जमीन की पैमाईश व मेड़बंदी के उनके न्यायालय में दायर वाद में आदेश किये जाने की गुहार लगायी तो एसडीएम बृजेश वर्मा का पारा सातवें आसमान पर चढ गया जिसके बाद उन्होने पैमाईश व मेड़बंदी का वाद निरस्त करने की बात कहकर उसे चलता कर दिया।सोशल मीडिया पर कानूनगो के रिश्वत मंगाने का वीडियो वायरल होने के बाद तहसील अफसरो ने कानूनगो का बचाव करते हुये प्रतिकूल प्रविष्टी दिये जाने की बात कहते हुये पूरे मामले से पल्ला झांड लिया।

 एडीएम ने सम्पूर्ण समाधान दिवस में पहुंचकर सुनी फरियादियों की शिकायतें
-एसडीएम न्यायालय के आदेश के बाद भी किसानो की जमीनो की नही हो रही मेड़बंदी व पैमाईश,कुढा में आदेश के तीन महीने व सलेमपुर में आदेश के एक साल भी नही हो सकी जमीन की पैमाईश व मेड़बंदी

मोहनलालगंज तहसील में शनिवार को आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में अपर जिलाधिकारी सिविल एवं सप्लाई ज्योति गौतम ने एसडीएम बृजेश कुमार वर्मा व एसीपी रजनीश वर्मा समेत अन्य विभागो के अधिकारियो की मौजूदगी में फरियादियों की शिकायतें सुनकर निस्तारण के निर्देश दिये।सम्पूर्ण समाधान दिवस में अपर जिलाधिकारी ज्योति गौतम से पहली शिकायत औसान निवासी कुबहरा करते हुये बताया उसकी कुढा गांव में स्थित कृषि योग्य भूमि की पैमाईश व मेड़बंदी किये जाने का एसडीएम न्यायालय से आदेश 5सितम्बर को हो गया था लेकिन तीन महीने से ज्यादा समय बीत जाने के बाद भी अब तक उसकी भूमि की पैमाईश व मेड़बंदी नही हो सकी है।दूसरी शिकायत सुखलाल निवासी सलेमपुर ने करते हुये बताया उसकी कृषि योग्य भूमि की मेड़बंदी का एसडीएम न्यायालय से 20 नम्बर 2023 को आदेश हो गया लेकिन एक साल से ज्यादा समय बाद भी मेड़बंदी नही हो सकी है।उसने अपनी जमीन की मेड़बंदी कराये जाने जाने के लिये कई बार सम्पूर्ण समाधान दिवसो में शिकायत भी की लेकिन अब तक मेड़बंदी नही करायी गयी।एडीएम ज्योति गौतम ने पैमाईश व मेड़बंदी की दोनो ही शिकायतो को गम्भीरता से लेते हुये एसडीएम को राजस्व की टीमो को मौके पर भेजकर कार्यवाही कराने के निर्देश दिये।

तीसरी शिकायत जबरौली गांव के सूरज,हरिशंकर,साधन समेत दर्जनो ग्रामीणो ने शिकायत करते हुये बताया उनकी गांव में स्थित कृषि योग्य भूमि को प्रापर्डी डीलर पिंटू ने अपने असलहाधारी साथियो के साथ मिलकर जबरन कब्जा कर लिया है स्थानीय चौकी पुलिस से लेकर डायल-112 नम्बर पर शिकायत के बाद भी कोई कार्यवाही नही हुयी।ग्रामीणो के आरोप लगाया प्रापर्डी डीलर ने उनकी जमीनो समेत ग्राम‌ समाज,चकमार्ग,सरकारी नाली समेत सरकारी जमीने भी कब्जा कर ली है।एडीएम ने राजस्व व पुलिस टीमो को मौके पर भेजकर जांच के बाद कार्यवाही के निर्देश दिये।एसीपी रजनीश वर्मा से शिकायत सौरभ यादव निवासी माढरमऊ कलां ने बताया उसकी दादी सूरजवती की निगोहां गांव में कृषि योग्य भूमि है उक्त भूमि के बगल में ही प्लाटिंग का कार्य करने वाले लोगो ने बिना बताते उसकी दादी की तीन बिस्वा जमीन में लगभग तीन फिट गहरा खनन कर चोरी से मिट्टी निकाल ले गये।जानकारी होने पर निगोहां पुलिस समेत सीएम जनसुनवाई पोर्टल पर शिकायत भी दर्ज करायी लेकिन कोई कार्यवाही नही हुयी।एसीपी ने शिकायत को गम्भीरता से लेते हुये खनन अधिकारी समेत राजस्व विभाग को जांच कर किसान के खेत से मिट्टी खनन करने वालो के विरूद्व कड़ी कार्यवाही के निर्देश दिये।

दहेज के लिये बहू को प्रताड़ित करने ससुरालीजनो पर मुकदमा‌ दर्ज

मोहनलालगंज के भदेसुवा निवासी सरिता ने पुलिस से लिखित शिकायत करते हुये बताया उसका विवाह 12फरवरी2020 में रामदेव निवासी सलेमपुर अचाका से विवाह हुआ था,विवाह के कुछ महीनो बाद तक तो सब ठीक रहा लेकिन उसके बाद पति रामदेव,जेठ महादेव,जेठानी व सास बदाला दहेज में पांच लाख रूपये व बुलेट बाइक की मांग करने लगी,मायके पक्ष ने ओर दहेज देने में असमर्थता दिखाती तो उक्त सभी उसका शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताड़ित करते हुये मारपीट व गाली-गालौज करने लगे।इंस्पेक्टर अमर सिंह ने बताया पीड़िता की तहरीर पर पति समेत आरोपी ससुरालीजनो पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गयी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *