LUCKNOW_CRIME:ब्यूटीशियन का कोर्स कर रही युवती ने फांसी लगाकर दी जान,क्लिक करें और भी खबरें

  • REPORT BY: AAJNATIONAL NEWS || AAJNATIONAL NEWS DEASK

लखनऊ।राजधानी के मड़ियांव थाना क्षेत्र में ब्यूटीशियन का कोर्स कर रही उन्नीस वर्षीय युवती ने बुधवार अपराह्न फांसी का फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली।मौके पर पहुंची मड़ियांव पुलिस दरवाजा तोड़कर कमरे के अंदर गई।घटना का मुआयना किया लेकिन उसे  मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। पुलिस के मुताबिक आत्महत्या के वजह स्पष्ट नहीं हो सकी है।मड़ियांव थाना प्रभारी शिवानंद मिश्रा ने बताया कि घैला रोड, फैजुल्लागंज निवासी मानिक चंद्र पत्नी अंजू वर्मा और दो बच्चों के साथ रहते हैं। मानिक चंद्र उन्नाव में पुलिस की ट्रेनिंग कर रहे हैं। अंजू ने बताया कि बढ़नपुर, अटरिया सीतापुर निवासी व मृतक जेठ की बेटी शिवानी 19 वर्ष उनके साथ रहकर ब्यूटीशियन की कोर्स कर रही थी। रोजाना की तरह बुधवार को करीब चार बजे वह कालेज से घर आईं। वह सीधे अपने कमरे में चली गई। काफी देर तक बाहर नहीं निकलने पर उन्होंने दरवाजा खटखटाया। पर, कोई जवाब नहीं मिला। पड़ोसी की मदद से खिड़की का शीशा तोड़कर देखा तो शिवानी का शव दुपट्टे के सहारे पंखे से लटक रहा था। सूचना पर मड़ियांव पुलिस मौके पर पहुंची। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मौके पर कोई सुसाइड नोट नही मिला इसलिये आत्महत्या का कारण पता नही चल सका।

चोरो ने किये नगदी व लाखो के जेवर चोरी

लखनऊ।जानकीपुरम थाना क्षेत्र के सेक्टर एफ में बंद मकान में खिड़की के रास्ते घर मे घुसकर चोरों ने नगदी सहित लाखों का सामान उठा ले गए।पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया।सुधीर मिश्रा  मूल निवासी कौशल पुरम कालोनी, अमानीगज फैजाबाद सेक्टर एफ में किराये के मकान में परिवार के साथ रहते है सुधीर मिश्रा ने बताया कि वो 8 दिसंबर को परिवार के साथफैज़ाबाद अपने घर गए थे जब वह लौट कर आये तो घर की खिड़की को काट कर चोर 30हजार की नगदी सहित लाखो का गहने चोरी कर ले गए ।ऊपर की मंजिल पर मकान मालिक रहते है उनके भी दरवाजा तोड़ कर 30 से 35 हजार नगद और लाखों का जेवर चोर चोरी कर ले गए।जानकीपुरम थाना प्रभारी उपेन्द्र सिंह ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर केस दर्ज किया गया है ।

मां का हत्यारा बेटा साथी सहित गिरफ्तार

राजधानी के नगराम के करसंडा गांव में बीते पांच दिन पूर्व नाले में मिले शव के मामले में नगराम पुलिस व डी सी पी जोन दक्षिणी सर्विलांस टीम की संयुक्त टीम द्वारा घटना का अनावरण कर हत्यारे बेटे सहित उसके एक साथी को गिरफ्तार किया गया है। डी सी पी दक्षिणी के अनुसार गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से मृतका का मोबाइल व सोने चांदी की वस्तुएं बरामद कर दर्ज मुकदमे में लूट सहित साक्ष्य मिटाने की धाराओं की बढ़ोतरी कर दोनों आरोपियों को न्यायालय के समक्ष पेश किया गया जहां से दोनों को जेल भेज दिया गया ।पुलिस कमिश्नरेट लखनऊ जोन दक्षिणी पुलिस उपायुक्त केशव कुमार ने बताया कि छ दिसंबर के दिन नगराम के करसंडा गांव से बाहर नाने में एक महिला का शव पड़ा मिला था। उक्त मामले में तीसरे दिन मृतका प्रेमा देवी के मंझले लड़के दिलीप द्वारा द्वारा छोटे भाई आकाश व पिता संतराम सहित चाचा बुद्धू लाल व बुद्धू लाल के लड़के लवकुश पर हत्या का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया गया था। घटना के खुलासे के लिए तीन टीमों का गठन किया गया था। थानाध्यक्ष नगराम विवेक चौधरी की टीम में शामिल उपनिरीक्षक उपेंद्र यादव उपनिरीक्षक संजय सिंह सिपाही पवन कुमार सिपाही सुनील कुमार राय व दक्षिणी जोन की सर्विलांस टीम प्रभारी हेड कांस्टेबल मंजीत सिंह बद्री विशाल तिवारी आरक्षी सुनील कुमार रविन्द्र सिंह अंशु तोमर व चालक परमा की संयुक्त टीम द्वारा की गई विवेचना के दौरान मृतका के लड़के आकाश व उसके साथी गांव के ही सुलेमान को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो आकाश ने अपना जुर्म स्वीकार करते हुए बताया कि वह शराब का लती है मां प्रेमा देवी शराब पीने के लिए पैसे नहीं देती थी शराब की वजह से ही उसकी पत्नी दो माह पहले मायके चली गई थी। शुक्रवार रात जब मां खेत की रखवाली करने गई तो उसने अपने साथी सुलेमान के साथ मिलकर खेत में ही मफलर से गला कसकर मां की हत्या के बाद किसी को उस पर शक ना हो घटना को लूट व रेप साबित करने लिए मोबाइल व सोने का लाकेट अंगूठी व पायल लेकर करीब पचास मीटर दूर शव नाले में फेंक दिया था। व उनके अंतिम संस्कार में भी शामिल हुआ था ‌। आकाश व सुलेमान के पास से मोबाइल सोने की लाकेट अंगूठी व पायल बरामद कर पहले से दर्ज मुकदमे में लूट व साक्ष्य मिटाने की धाराओं की बढ़ोतरी कर दोनों को गिरफ्तार कर  जेल भेज दिया गया ।

 पति समेत ससुरालीजनों पर दहेज़ उत्पीडन का मुकदमा दर्ज

कृष्णा नगर कोतवाली इलाके में एक दहेज़ लोभी परिवार ने शादी में कम दहेज़ लाने और स्कार्पियो गाडी व लाखो रूपये नगदी की मांग को लेकर नवविवाहिता बहु को प्रताड़ित करने लगे मांगे पूरी न होने पर खाद्य सामानो में नशीला गोलियां मिला देने लगे यहाँ तक कि एक्सीडेंट भी कराने का प्रयास किया। ससुरालीजनों की हरकतों से आजिज आकर नवविवाहिता ने अपने पति समेत ससुरालीजनों के खिलाफ कृष्णा नगर थाने पर शिकायत की है। कृष्णानगर कोतवाली प्रभारी पीके सिंह ने बताया कि थाना क्षेत्र स्थित रामदासखेड़ा निवासी रोली यादव पुत्री अम्बर यादव के अनुसार उसका विवाह 6 मार्च 2024 को आशीष यादव पुत्र श्रीपाल यादव निवासी नारायनपुरी मानसनगर ट्राफिक पार्क के पास हिन्दू रीती रिवाज से संपन्न हुआ था विवाह में उसके पिता ने अपने सामर्थ्य से भी ज्यादा दान दहेज़ और उपहार दिए थे इसके बावजूद पति समेत सास जेठानी जेठ व ननदे शुरू से कम दहेज़ लाने का ताना दे उसे प्रताड़ित करना शुरू कर दिए थे। आरोप है कि उसके पति का लम्बे समय से अन्य युवती से सम्बन्ध है यह बात उसके ससुरालीजन जानते थे इसके बावजूद उससे विवाह कराया गया। पीड़िता ने स्कार्पियों गाड़ी व 10 लाख रुपये नकद मांग पूरी न होने पर अपने पति आशीष यादव, आशीष की मां, ननद रेशमा यादव, रेखा यादव जिठानी प्रीती यादव व जेठ अजय यादव के खिलाफ नामजद शिकायत की है। पीड़िता के अनुसार चकौली 3 बिस्वा का प्लाट उसके नाम पर है जिसे अपने नाम पर कराने के लिए ससुरालियों ने उसे खाने में, दूध में नशीला पदार्थ पाउडर मिलाकर देने लगे और इंकार करने पर जबरन खिलाने लगे। फ़िलहाल मामले में कृष्णा नगर पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर पति समेत ससुरालीजनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जाँच की जा रही है।

 ब्लंट स्क्वायर में बिजली के खम्भे में लगी आग, दमकल दस्ते ने आग पर पाया काबू

आलमबाग कोतवाली इलाके के मवाइया स्थित ब्लंट स्क्वायर में बुधवार दोपहर अचानक बिजली के खम्भे में आग लग गई देखते ही देखते अत्यधिक तारो का मकड़जाल होने से आग ने विकराल रूप धारण कर लिए। आग की तेज लपटे उठते देख स्थानीय लोगो ने कंट्रोल नंबर पर पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंचे मवैया चौकी प्रभारी ने विधुत आपूर्ति बंद करा फायर ब्रिगेड को सूचना दे आग बुझाने में जुट गए । वहीं सूचना पर पहुंची आलमबाग फायर यूनिट की एक दमकल की गाड़ी ने आग पर थोड़ी ही देर में काबू पा लिया। इस आगजनी से किसी प्रकार का कोई जनहानि नहीं हुई। करीब एक घंटे के बाद विधुत आपूर्ति पुनः सुचारु रूप से चालू किया गया।

 पुष्पा-2 के रात्रि शो में हूटिंग कर रहे दो पक्ष भिड़े मची भगदड़,6 पर केस दर्ज

विकासनगर थाना क्षेत्र के रिंग रोड स्थित एक मल्टीप्लेक्स में सोमवार रात फिल्म पुष्पा-2 के शो में हूटिंग कर रहे दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई। घटना से पिक्चर हॉल में भगदड़ मच गई। कई महिलाएं और बच्चे चोटिल हो गए। पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।रिंगरोड थाना विकासनगर स्थित विंग मल्टीप्लेक्स के असिस्टेंट मैनेजर दुर्गेश की माने तो  बाउंसरों ने मारपीट कर रहे आरोपियों को हॉल से निकाला और पुलिस को सूचना दी। थाना प्रभारी विकासनगर आलोक कुमार सिंह के मुताबिक गिरफ्तार आरोपी मूल रूप से बाराबंकी के देवा टिकापुर का विशाल बाबू, बलिया के खेजुरी रामगढ़ का दीपक चौहान, शिवम चौहान, कल्याणपुर पुरानी बस्ती का तपश पाल, आदिल नगर खोया मंडी का अर्सलान और नूरुद्दीन है।

 बहला फुसलाकर कर भगा ले जाने का आरोप,दर्ज कराया मुकदमा

बिजनौर इलाके मे नाबालिक पुत्री को बहला फुसलाकर कर भगा ले जाने का आरोप लगा कर मुकदमा दर्ज कराया है।पुलिस मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल कर आगे की कार्य वाई कर रही है।थाना बिजनौर के सौसीर खेड़ा मजरा परवर पूरब निवासी उर्मिला पत्नी बुधई ने पुलिस को शिकायती पत्र देकर मुकदमा दर्ज कराया है कि मेरी पुत्री अनुष्का उम्र करीब 16 वर्ष को यही के निवासी संजीत पुत्र राकेश मेरी पुत्री को कही लेकर चला गया है।इसकी जब जानकारी हुई तब वह सुबह पुत्री घर पर नहीं मिली ।शाम करीब 6 बजे संजीत को बात करते हुए पाया गया।पीड़िता उर्मिला ने डांट फटकार कर समझाया ।लेकिन रात में वह हमारी पुत्री को बहला फुसलाकर कर अपने साथ कही भगा ले गया।जब उसके घर जानकारी की तो पता चला कि वह कल शाम से घर नहीं आई ।मेरी पुत्री को घर से ले जाने के साथ साथ घर पर रखी मेरी बड़ी पुत्री व मेरी बहु के गहने दोनो मिलकर लगभग एक किलो चांदी व सोने के जेवरात दो तोला एवम एक मोबाइल फोन जिसका लेकर फरार हो गया और घर पर रखे लगभग दो लाख रुपए भी अपने साथ ले गए।पीड़िता उर्मिला ने पुलिस को शिकायती पत्र देकर मुकदमा दर्ज कराते हुए मामले को संज्ञान में लेकर उचित कार्य वाई करने की मांग की है।

विद्युत ट्रांसफार्मर से  कीमती क्वायल चोरी

बिजनौर क्षेत्र में बेखौफ चोरों ने चलती विद्युत लाइन का विद्युत ट्रांसफार्मर नीचे गिरा कर उसके कीमती क्वायल चोरी कर लिए। जानकारी होने पर विद्युत अधिकारियों ने बिजनौर थाने में इसकी तहरीर दी है। बिजनौर उपखंड अधिकारी अजय यादव के मुताबिक जैती खेड़ा फीडर से जुड़ी विद्युत लाइन में राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) मुख्यालय के पास नए निर्माणाधीन बिजनौर पावर हाउस के सामने 250 केवीए का विद्युत ट्रांसफार्मर लगा है। इससे यहां पर नव विकसित कॉलोनी में विद्युत सप्लाई होती है। लेकिन सोमवार रात चोरों ने विद्युत लाइन चालू होने के बाद भी उक्त ट्रांसफार्मर को खंभे से नीचे गिरा दिया और उसके अंदर के कीमती क्वायल चोरी कर लिए। मंगलवार देर हम जानकारी होने पर विद्युत अधिकारियों ने वहां पहुंचकर मौका मुआयना किया। एसडीओ ने बताया कि इस मामले को लेकर संबंधित अवर अभियंता द्वारा बिजनौर थाने में तहरीर दे दी गई है। बिजनौर थाना प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुमार राणा का कहना है कि उन्हें अभी इसकी कोई जानकारी नहीं है। लेकिन अगर तहरीर मिली तो रिपोर्ट दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

 किशोरी ने  फांसी लगा गवाई जान 

आशियाना थाना इलाके में बुधवार अपराह्न एक 14 वर्षीय किशोरी ने अपने घर में दुपट्टे के सहारे फांसी लगा अपनी जान गवां दी। माँ ने बेटी को फंदे से लटका देख चीख पुकार मचाने लगी बेटे की सूचना पर पहुंची आशियाना पुलिस ने किशोरी के शव को फंदे से उतार पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मूलरूप से हैदरगढ़ के रहने वाले दिनेश उपाध्याय आशियाना क्षेत्र के शारदा नगर रतन खंड में अपनी पत्नी मंजू दो बेटे अमन एवं शिवा व पुत्री अंशिका उपाध्याय (14) के साथ रहकर पेंटिंग का काम करते है। माँ मंजू के अनुसार बुधवार वह अपनी पति बेटी के साथ काम पर गई थी दोपहर समय वापस लौटी तो वह बेटी अंशिका को घर में छोड़ पड़ोस में चली गई थी इस बीच अंशिका ने दुपट्टे के सहारे पंखे से फांसी लगा ली थोड़ी देर बाद जब वह पडोसी की बेटी को घर भेजी तो उसने लटका देख आकर जानकारी दी। जिसके बाद घर में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची आशियाना पुलिस ने मृतक किशोरी के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

 डेबिड कार्ड की डिटेल ले हडपे 75 हजार रुपये

कृष्णा नगर कोतवाली इलाके में रहने वाले एक खाताधारक को ठगों ने निशाना बना कर  वाट्सएप कालिंग पर फ्लिपकार्ट के आर्डर के रिटन के नाम पर डेबिड कार्ड की डिटेल ले 75 हजार रुपये आनलाइन हडप लिए। जिसकी जानकारी होने पर पीड़ित ने आनलाइन शिकायत करने के साथ साइबर सेल व स्थानीय  पुलिस से लिखित शिकायत की है। कृष्णा नगर कोतवाली प्रभारी पी के सिंह ने बताया कि थाना क्षेत्र स्थित नया सरदारी खेड़ा निवासी मनप्रीत कौर दुबे के अनुसार बीते 18 नवम्बर की शाम कालर का वाट्सएप पर फोन आया था वहां से उसने उनके फिलकाट के आर्डर के रिटन के नाम पर स्क्रिन शेयर करवा कर फिलकाट से एक नया आर्डर करवा उनके डेबिड काड की डिटेल ले उस ऑडर के साथ क्रमशः 45 व 25 हजार का भुगतान कर लिया जब पैसे कटने का बोला तो रिफन्ड के नाम पर बचे हुये 5 हजार रुपये का भुगतान करा पुनः रिफन्ड के नाम पर बैंक की डिटेल मागने लगा। डिटेल देने से मना किया तो उसका रिप्ले आना बन्द हो गया। वहीं अपने संग धोखाधड़ी का एहसास होने पर पीड़िता ने साइबर सेल में आनलाइन शिकायत करने के साथ साइबर सेल व स्थानीय कृष्णा नगर थाने में पुलिस से लिखित शिकायत की है। पुलिस के अनुसार पीड़िता की शिकायत पर आईटी एक्ट की धारा में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *