नई दिल्ली::संयुक्त भू-वैज्ञानिक (प्रारंभिक) परीक्षा, 2025 के अंतिम परिणाम घोषित

-संघ लोक सेवा आयोग ने की घोषणा, परिणाम यूपीएससी की वेबसाइट पर मौजूद

  • REPORT BY:AAJ NATIONAL NEWS || EDITED BY:AAJ NATIONAL NEWS DESK

नई दिल्ली:संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) द्वारा 09 फरवरी, 2025 को आयोजित संयुक्त भू-वैज्ञानिक (प्रारंभिक) परीक्षा, 2025 के परिणाम के आधार पर , उम्मीदवारों ने संयुक्त भू-वैज्ञानिक (मुख्य) परीक्षा, 2025 के लिए अर्हता प्राप्त कर ली है।उनके  परिणाम यूपीएससी की वेबसाइट पर मौजूद है।

इन उम्मीदवारों की उम्मीदवारी निर्धारित पात्रता शर्तों को पूरा करने के अधीन परीक्षा के सभी चरणों में पूरी तरह से अनंतिम है। योग्य घोषित उम्मीदवारों को 21 और 22 जून, 2025 को आयोजित होने वाली स्टेज-II यानी संयुक्त भू-वैज्ञानिक (मुख्य) परीक्षा, 2025 में उपस्थित होना आवश्यक है। योग्य उम्मीदवारों को खान मंत्रालय द्वारा 04 सितंबर, 2024 को भारत के राजपत्र, असाधारण, भाग I – खंड 1 में जारी संयुक्त भू-वैज्ञानिक परीक्षा, 2025 के नियमों और आयोग द्वारा जारी परीक्षा नोटिस  का संदर्भ लेने की सलाह दी जाती है, जो इसकी वेबसाइट पर उपलब्ध है। उम्मीदवार सम्मिलित भू-वैज्ञानिक (मुख्य) परीक्षा, 2025 प्रारंभ होने से लगभग 01 सप्ताह पूर्व आयोग की वेबसाइट से चरण-II के लिए अपने ई-प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं।

उम्मीदवारों को यह भी सूचित किया जाता है कि संयुक्त भू-वैज्ञानिक (प्रारंभिक) परीक्षा, 2025 के अंक और कट-ऑफ अंक सम्पूर्ण परीक्षा प्रक्रिया समाप्त होने के पश्चात अर्थात् संयुक्त भू-वैज्ञानिक परीक्षा, 2025 का अंतिम परिणाम घोषित होने के पश्चात आयोग की वेबसाइट  पर अपलोड किए जाएंगे। संयुक्त भू-वैज्ञानिक (मुख्य) परीक्षा, 2025 के लिए केंद्र/विषय में परिवर्तन के अनुरोध पर किसी भी परिस्थिति में विचार नहीं किया जाएगा।

संघ लोक सेवा आयोग के परिसर में एक सुविधा काउंटर है। उम्मीदवार अपनी परीक्षा/परिणाम के बारे में कोई भी जानकारी/स्पष्टीकरण कार्य दिवसों में सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे के बीच व्यक्तिगत रूप से या दूरभाष नंबर 23388088 (011) -23385271/ 23381125/ 23098543 पर इस काउंटर से प्राप्त कर सकते हैं। उम्मीदवार usgeol-upsc[at]nic[dot]in पर भी अपना प्रतिनिधित्व मेल कर सकते हैं ।

Aaj National

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *