वाराणसी:कारोबारी से मांगी रंगदारी,पुलिस ने युवक को किया गिरफ्तार,क्लिक करें और भी खबरें

-पार्षद समेत दोस्तों पर फायरिंग मामले में जा चुका है जेल

  • REPORT BY: MUKESH JAISWAL||AAJNATIONAL NEWS DEASK

वाराणसी। रंगदारी मामले में गिरफ्तार हुए आरोपी की तलाश सिगरा पुलिस को काफी दिनों से थी। बुधवार को उसे अंधरापुल से पकड़ा गया। आरोपी फायरिंग के एक मामले में पहले भी जेल जा चुका है। हिमांशु ने बताया कि घटना वाली रात साथ में मेरा मित्र राहुल यादव और दीपेश सेठ भी मौजूद था।साड़ी कारोबारी से एक लाख रंगदारी मांगने के आरोपी को सिगरा पुलिस ने बुधवार को अंधरापुल से गिरफ्तार किया। आरोपी पूर्व में पार्षद समेत दोस्तों पर फायरिंग मामले में भी जेल जा चुका है।सिगरा थाना प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार मिश्रा ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान सारनाथ थाने क्षेत्र के अशोक विहार कालोनी निवासी हिमांशु यादव के रूप में हुई है।सिगरा क्षेत्र के साड़ी कारोबारी अमित शेवारामानी ने केस दर्ज कराया था कि हिमांशु यादव अपने साथियों के संग एक दिसंबर की रात रंगदारी वसूलने के इरादे से मलदहिया चौराहे के पास मेरी फार्च्यूनर को ओवरटेक करते हुए रूकवाया। गनर और चालक को पिस्टल से धमकाते हुए एक लाख रुपये पहुंचवाने की मांग की थी। दूसरी गाड़ी में होने के कारण मेरी जान बच गई थी। पुलिस की पूछताछ में हिमांशु यादव ने बताया कि घटना वाली रात साथ में मेरा मित्र राहुल यादव और दीपेश सेठ भी मौजूद था। गिरफ्तारी टीम में लल्लापुरा चौकी इंचार्ज पंकज कुमार पांडेय, एसओजी प्रभारी मनीष मिश्रा, प्रमोद सिंह, मंतोष कुमार, अजीत कुमार, मृत्युंजय सिंह आदि रहे।सिगरा इंस्पेक्टर संजय कुमार मिश्र ने बताया कि हिमांशु के ऊपर हत्या के प्रयास, मारपीट समेत चार मुकदमे दर्ज हैं। दो साल पहले सितंबर वर्ष 2022 में कोतवाली के विशेश्वरगंज तिराहे पर पानदरीबा के पार्षद अंकित यादव से विवाद बाद फायरिंग में हिमांशु के खिलाफ हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज किया गया था। इस मुकदमे में वह जेल गया था। फायरिंग में दारागर निवासी प्रशांत यादव और साहिल यादव घायल हुए थे। इंस्पेक्टर ने बताया कि आरोपी हिमाँशु के दोनों दोस्त राहुल व दीपेश की भी तलाश हो रही है।

महारानी अहिल्याबाई होलकर के वंशज, प्रतिमा का षोडशोपचार पूजन कर राज्याभिषेक तिथि पर्व मनाया गया

श्री काशी विश्वनाथ धाम परिसर में स्थित माता अहिल्याबाई की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर उनको नमन किया गया। महारानी अहिल्याबाई होलकर का राज्याभिषेक तिथि पर्व मनाया गया।

अहिल्याबाई होलकर की राज्याभिषेक पर्व तिथि के अवसर पर काशी विश्वनाथ धाम में स्थापित माता अहिल्याबाई होलकर के प्रतिमा का षोडशोपचार पूजन संपन्न किया गया। अहिल्याबाई के परिवार के सदस्य उदयसिंह राजे होलकर सपत्नीक पहुंचे और श्री काशी विश्वनाथ धाम में मौजूद माता अहिल्याबाई की प्रतिमा पर पुष्पार्चन कर नमन किया।

इन्होने कहा कि आज पहली बार विश्वनाथ धाम परिसर में यह विशाल स्वरुप मंदिर का देखकर ख़ुशी हुई देश के प्रधानमंत्री ने अहिल्याबाई होलकर के स्वप्नों को साकार किया है।

मुख्यकार्यपालक अधिकारी विश्वभूषण ने सभी पदाधिकारियों को मंदिर प्रबंधन की ओर से सम्मानित किया तथा कार्यक्रम में शामिल हुए साथ ही में सभी लोगों मंदिर परिसर स्थित भारत माता की प्रतिमा में माल्यार्पण किया।

शातिर चोरो को पुलिस ने किया गिरफ्तार

रामनगर पुलिस को इनकी तलाश काफी दिनों से थी। वे अपना चेहरा छिपाकर चोरी की वारदात को अंजाम देते थे। उसके साथ एक बाल अपचारी भी हिरासत में लिया गया है। चोरों ने मच्छरहट्टा में चोरी की घटना को अंजाम दिया था।रामनगर क्षेत्र में चोरी करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। एक बाल अपचारी भी पकड़ा गया। आरोपियों के पास से चोरी के आभूषण, बाइक और अन्य सामान मिले हैं। 200 सीसी कैमरे की फुटेज खंगालने के बाद पुलिस को कामयाबी मिली है। बुधवार को एसीपी कोतवाली डॉ. ईशान सोनी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में मच्छरहट्टा मोहल्ला निवासी विशाल कुमार गुप्ता, गोलाघाट वार्ड निवासी शिवशंकर उर्फ पप्पू चौहान हैं। वहीं, चंदौली के गोपालपुर के बाल अपचारी को भी पकड़ा गया है।पूछताछ में तीनों ने बताया कि वारदात के समय मुंह ढककर रखते थे। घटना वाले दिन भी चोरी के बाद अस्सी घाट घूमने गए थे। एसओजी काशी जोन की टीम व रामनगर थाने की पुलिस ने आरोपियों को बंदरगाह वाले मार्ग से गिरफ्तार किया।थानाध्यक्ष राजू सिंह ने बताया कि सितंबर में रामपुर निवासी हरेंद्र नाथ तिवारी, चार दिसंबर को भीटी के बजरंग नगर कॉलोनी निवासी सुनीत कुमार सिंह के घर आरोपियों ने चोरी की थी। टीम में एसओजी प्रभारी काशी जोन पीयूष प्रताप सिंह, दरोगा अमित कुमार यादव, अमित त्रिपाठी, अनिल राजपूत, रविंद्र सिंह, गौरव भारती मौजूद रहे।

मोहनसराय लहरतारा मार्ग पर चली बुलडोजर,लोगों ने किया विरोध, मुआवजे की मांग

मोहनसराय-लहरतारा की सड़क काे चाैड़ा किया जा रहा है। इसको लेकर बुधवार को पीडब्ल्यूडी विभाग ने कई मकानों को ढहा दिया। बुलडोजर देखते ही कुछ लोग विरोध कर मुआवजे की मांग करने लगे। बोले कि हमारा मकान अराजी नंबर में है जिसका मुआवजा नही मिला है। मोहनसराय-लहरतारा के लिए छह लेन सड़क चौड़ीकरण निमार्ण में बाधा बने गोविंदपुर मोड़ से 20 मीटर के एरिया को पीडब्ल्यूडी विभाग ने जोखन माली की माला फूल की दुकान, दीपक गुप्ता जनरल स्टोर, लल्ला गुप्ता चाट की दुकान, घनश्याम पटेल की मिठाई शाॅप, राजेंद्र यादव मिठाई की दुकान, महेंद्र यादव, राजू यादव की जनरल स्टोर की दुकान इत्यादि पर भारी फोर्स के साथ-साथ मंडुआडीह व रोहनिया पुलिस की मौजूदगी में बुलडोजर लगाकर तोड़ा दिया गया।इस दाैरान जब निर्मला देवी की चाय की दुकान पर बुलडोजर पहुंचा तो उन्होंने अपने परिवार के साथ विरोध करना शुरू कर दिया। उनका कहना था कि जब आराजी नंबर 212 और 213 नंबर (रजिस्ट्री) की जमीन है तो बिना मुआवजा दिए क्यों तोड़ा जा रहा है।विरोध करने वालों में आराजी नंबर 212 से लेकर 213 में शामिल निर्मला, बंटी मोदनवाल, गांधी साव, बाबा सिंह, ओम प्रकाश जायसवाल, गोविंद जायसवाल, सुमन जायसवाल, लाल बहादुर पटेल, सुमन जायसवाल, महेंद्र पटेल, लक्ष्मी शंकर मिश्रा, अली अहमद, दिलीप त्रिपाठी, अशोक त्रिपाठी, विजय गुप्ता, राधेश्याम गुप्ता, निजामुद्दीन शाह ने बताया कि बिना मुआवजे के सभी के मकानों को जबरन  तोड़ा जा रहा है। शाम छह बजे तक छह लोगों के मकान पर बुलडोजर चला। इसके बाद लोगों के विरोध पर रोकना पड़ा। ध्वस्तीकरण के समय स्थानीय लोगों के साथ-साथ  राहगीरों की भारी भीड़ लगी थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *