-लेखपाल और पुलिस की कार्यप्रणाली पर उठाए सवाल
- REPORT BY:A.S.CHAUHAN || EDITED BY:AAJ NATIONAL NEWS DESK
लखनऊ। सरोजनीनगर तहसील में व्याप्त भ्रष्टाचार की वजह से गरीबों की जमीनों पर हो रहे कब्जे की शिकायत ग्रामीण किसानों द्वारा किए जाने के बावजूद कोई कार्यवाही न किए जाने से नाराज भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं एवं ग्रामीण किसानों ने धरना देने के लिए मजबूर हो गये।इसकी जैसे ही खबर प्रशासनिक अधिकारियों को मिली मौके पर उपजिलाधिकारी सरोजनीनगर सचिन वर्मा को मौके पर भेजा गया।जब उप जिलाधिकारी और एसीपी द्वारा अवैध कब्जदारों के खिलाफ जांच करा कर कार्यवाही करने का आश्वासन दिया गया उसके बाद लोगों ने धरना खत्म किया गया।
गुरुवार को सरोजनीनगर तहसील के लेखपाल व पुलिस की लापरवाही के खिलाफ धरने पर बैठे भाजपा के कार्यकर्ता व किसानों में आक्रोश व्याप्त था।बेहसा व चंद्रावल गांव में लगातार सरकारी व गरीब किसानों की पुश्तैनी जमीनों पर भू-माफियाओं द्वारा किए जा रहे अवैध कब्जेदारों पर कार्यवाही ना होने से नाराज भाजपा कार्यकर्ता व किसान सैकड़ो की संख्या में ट्रांसपोर्ट नगर मुंशी खेड़ा में धरने पर बैठे गये।धरने से पूर्व ही भाजपा कार्यकर्ता व किसानों ने शासन प्रशासन को पत्र के माध्यम से अवगत कराया था कि यदि उसकी मांगे नहीं मानी जाएंगे वो अनिश्चितकालीन धरने पर बैठेंगे। धरने पर भाजपा कार्यकर्ताओं व किसानों की समस्याएं सुनने मौके पर पहुंचे सरोजनीनगर उपजिलाधिकारी व सहायक पुलिस आयुक्त कृष्णा नगर मौके पर पहुंचे। तहसील व पुलिस के अधिकारियों ने सभी समस्याओं को संज्ञान में लेकर जांच करा कर एक सप्ताह के अंदर निस्तारण करने का आश्वासन दिया गया।अधिकारियों द्वारा दिए गए आश्वासन के बाद भाजपा कार्यकर्ता व किसानों ने धरना समाप्त किया।
मालूम हो कि लेखपालों द्वारा भू माफियाओं से मिलकर पूरे सरोजनीनगर तहसील क्षेत्र में गरीब ग्रामीण किसानों की जमीनों पर अवैध कब्जा कराये जाने का काम तेजी के साथ किया जा रहा है। जिसकी शिकायतें भी पीड़ित लोगों द्वारा तहसील से लेकर उच्चाधिकारियों से की जा रही हैं। परंतु कोई ठोस कार्यवाही न होने से इनके मनमाने रवैया पर रोक नहीं लग पा रही है।
वन विभाग के शीशम पेड़ को काटकर उठा ले गए लकड़कटें,ग्राम सभा बेंती में बनी मोहान मार्ग पर गिरा पड़ा था पेड़
-सरकारी शीशम की चोरी में वन विभाग की संदिग्ध भूमिका होने का अंदेशा
बंथरा थाना क्षेत्र की ग्राम सभा बेंती में बनी मोहान रोड पर आधारशिला ट्रेडर्स के पास एक सरकारी शीशम का पेड़, जो सड़क पर पलट गया था। इस पेड़ को वन विभाग की मदद से अज्ञात ठेकेदारों द्वारा काटकर चोरी करके उठा ले जायगा। सूत्रों के हवाले से पता चला है कि इस घटना में वन विभाग की भूमिका बेहद संदेहजनक है, जिसमें विभाग की कार्यप्रणाली और ईमानदारी पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।सड़क पर पलटा यह शीशम सरकारी संपत्ति था, जिसकी देखरेख और सुरक्षा की जिम्मेदारी वन विभाग की थी, लेकिन हैरानी की बात यह है कि विभाग की निगरानी में ही अज्ञात ठेकेदारों ने न सिर्फ पेड़ को काटा गया बल्कि उसे मौके से उठाकर ले भी गए। सूत्रों का कह है कि इस चोरी में वन विभाग के कुछ अधिकारियों कर्मचारियों की मिलीभगत हो सकती है, क्योंकि इतनी बड़ी घटना बिना उनकी जानकारी या सहयोग के संभव नहीं लगती है।यह घटना वन विभाग के लिए शर्मिंदगी का सबब बन गई है। एक ओर जहां विभाग जंगलों और वन संपदा की रक्षा का दावा करता है, वहीं इस तरह की घटनाएं उसके दावों की पोल खोल रही हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि अगर वन विभाग ही चोरों के साथ मिलकर सरकारी संपत्ति को लूटने में शामिल है, तो पर्यावरण और जंगलों की सुरक्षा की उम्मीद किससे की जाए।सवाल यह है कि आखिर यह चोरी कैसे हुई और इसमें विभाग की क्या भूमिका थी क्या यह सिर्फ एक इत्तफाक है या संगठित तरीके से वन संपदा की लूट का हिस्सा है जनता अब इस घटना की निष्पक्ष जांच और दोषियों पर कड़ी कार्यवाही की मांग कर रही है।वन विभाग को चाहिए कि वह इस मामले में तुरंत स्थिति स्पष्ट करे और अपनी संदिग्ध भूमिका पर सफाई दे। अगर इसमें अधिकारियों की मिलीभगत साबित होती है, तो सख्त से सख्त कदम उठाए जाने चाहिए, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं पर रोक लग सके। यह खबर न सिर्फ वन विभाग की लापरवाही को उजागर करती है, बल्कि यह भी सवाल उठाती है कि सरकारी संपत्ति की सुरक्षा के लिए जिम्मेदार लोग ही अगर चोरी में शामिल हों, तो आम जनता का भरोसा कहां टिकेगा।सरोजनीनगर रेंजर सुरेंद्रनाथ सिंह ने कहाँ कि मेरी जानकारी में ऐसा कोई मामला नहीं आया है , अब इसका पता चला है अभी मौके पर टीम भेज कर दिखवाता हूं और पता करवाता हूं कि पेड़ कौन काटकर ले गया है, जो भी पेड़ काटकर ले गया होगा एवं जिसकी संलिप्तता पाई जाएगी उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी।
करोड़ों रुपए खर्च के बाद भी व्यवस्था जस की तस,बनी में सई नदी किनारे स्थित प्राचीन रेतेश्वर धाम में छत से टपकता बारिश का पानी, दीवारों में आ गई दरारें
ग्राम सभा बनी में सैकड़ों साल पुराने लखनऊ कानपुर हाईवे सड़क के किनारे सई नदी की पावन धरती पर स्थित प्राचीन रेतेश्वर धाम मंदिर के सौंदरीकरण को लेकर शासन ने 2 करोड़ 73 लाख नब्बे हजार रुपए के बजट की मंजूरी दी गई थी, लेकिन अभी तक हुए निर्माण कार्य में किस प्रकार का भ्रष्टाचार किया गया है, छत से टपकता बारिश का पानी और दीवारों में आई दरारें सब कुछ बयां कर रही है। एक वर्ष से अधिक का समय रेतेश्वर धाम मंदिर पर कार्य चल रहा है, जिसमें लगभग कार्य पूरा हो चुका है। सई नदी के किनारे स्थित रेतेश्वर धाम मंदिर बहुत ही प्राचीन है। इस पर शासन के बड़े-बड़े राजनेताओं से लेकर प्रशासनिक अधिकारियों का आना-जाना लगा रहता है। रेतेश्वर धाम मंदिर के पुजारी बाबा गोविंद दास ने बताया कि इस धाम को बनाया जा रहा है, लेकिन कई खामियां अभी से दिखाई देने लगी है, जबकि अभी इसका निर्माण कार्य चल ही रहा है और बने हुए चंद महीने हुए हैं, परंतु जो काम हुआ है उसमें कितनी घाटियां सामग्री का इस्तेमाल किया गया है सब कुछ दिखाई दे रहा है।बाबा गोविंद दास बताते हैं जहां पर मंदिर के पुजारी बाबा की समाधि बनी हुई है छत से पानी बारिश होने पर टपकता ही नहीं है, बल्कि जैसे छत के ऊपर बारिश होती है वैसे ही नीचे पानी भर भरा कर गिरता है, मंदिर के छत में दरारें आई हैं जिनको पट्टी और व्हाइट सीमेंट लगाकर बंद कर दिया गया है जो किसी को दिखाई न दे, जीने के पास दीवार में दरार आ गई है ,छत के ऊपर खंभे के बगल में दीवार में दरार आ गई थी, जिसको कई बार प्लास्टर करके बंद किया गया है लेकिन फिर भी दरार हो जाती हैं। सबसे बड़ा सवाल यह है कि सरोजनीनगर क्षेत्र के विधायक डा राजेश्वर सिंह के प्रयासों से लगभग पौने तीन करोड़ रुपए मंदिर के सौंदरीकरण के लिए शासन से मंजूर कराकर बजट लाया गया था ,लेकिन इसमें बीच वलियों द्वारा किसी प्रकार से धन का बंदर बांट करके भ्रष्टाचार किया गया है और किया जा रहा जिसको हर कोई ऊंगली उठा रहा है। बताया जाता है कि इसमें लगाए जाने वाली मौरंग और बालू मिट्टी से शनि लगाई गई थी, जिसके कारण भी सही प्रकार से मसाला सेट नहीं हो सका, क्योंकि मिट्टी होने सीमेंट और बालू, मौरंग की पकड़ आपमें मजबूती से नहीं पकड़ती।
प्रदेश अध्यक्ष से समस्याओं को लेकर मिले दुकानदार
सरोजनीनगर में उत्तर प्रदेश जनहित व्यापार मण्डल के प्रदेश कार्यालय में बुधवार को दोपहर 2 बजे हाइडिल गौरी के पटरी दुकानदारों का एक समूह प्रदेश अध्यक्ष ओम प्रकाश शर्मा से मिला। दुकानदारों ने अपनी समस्याओं को बताया जिस पर प्रदेश अध्यक्ष ओम प्रकाश शर्मा ने व्यापारियों को आश्वासन देते हुए कहा कि आयुक्त नगर निगम से वार्ता कर उनकी समस्याओं का पूर्ण समाधान कराया जाएगा। बैठक में विधानसभा प्रभारी सरोजनीनगर जितेंद्र कुमार हजेला, नरेश रावत एवं राज कुमार मौर्य उपस्थित रहे।
भतीजे ने बेटे के साथ मिलकर चाची के ऊपर किया जानलेवा हमला
बंथरा थाना क्षेत्र के एक गांव में दो दिन पहले एक भतीजे ने अपने बेटे के साथ मिलकर अपनी चाची के ऊपर जान लेवा हमला करके घायल कर दिया गया। पीड़िता की तहरीर पर थाने की पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्यवाही कर रही है।शिव देवी पत्नी स्व. छोटा ग्राम सभा लतीफनगर थाना बंथरा ने बताया कि बीती 31 मार्च 25 को समय लगभग 6 बजे मैं अपने दरबाजे पर थी, इतने में गुड्डू पुत्र नन्हा व सनी पुत्र गुड्डू अचानक मुझको गन्दी गन्दी गलियां देने लगे और कल साली खेती बेचा है मुझको रुपया नहीं दिया और गाली देते कहा यह मिट्टी क्यो डाली, शिव देवी बताती है जब तक मैं कुछ समझ पाती गुड्डू नन्हा ने मेरे सिर पर फावड़े से जानलेवा हमला कर दिया, जिससे मैं गम्भीर होकर घायल रुप से गिर पड़ी और सिर से खून बहने लगा एवं गम्भारी चोट लगी है। पीड़िता का यह भी आरोप लगाया है कि मुझको उक्त व्यक्ति आये दिन गाली देता रहता है मैं विधवा महिला हूं, सहारे के लिए अपनी बहिन की पुत्री को रखा है उसको भी यह आये दिन गाली देता रहता है।
शहीद पथ चौराहा पर चला संघन चेकिंग अभियान,एक ई रिक्शा छः आटों हुए सीज
बुधवार को सरोजनीनगर थाना क्षेत्र में यातायात पुलिस ने सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। थाना क्षेत्र के शहीद पथ चौराहा के चारों तरफ सघन चेकिंग अभियान चलाकर एक ई रिक्शा छः ऑटो सीज किए गए। यातायात पुलिस ने बिना नम्बर प्लेट, बिना कागज, बगैर फिटनेस , बिना हेड लाइट के फर्राटा भरने वाले ई रिक्शा चालकों पर शिकंजा कसा गया। चेकिंग अभियान के तहत ई रिक्शा ऑटो चालकों को यातायात के नियमों को बताकर सख्त हिदायद दी गई।यह अभियान अपराध को बढ़ावा देने वालों के उद्देश्य से चलाया जा रहा जिससे अपराधों पर अंकुश लगाया जा सके।सहायक पुलिस आयुक्त यातायात इंद्रपाल सिंह ने बताया कि ऑटो ई रिक्शा पर सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है,बिना नम्बर प्लेट, बिना कागज, बगैर फिटनेस , बिना हेड लाइट के ई रिक्शा चालकों पर कार्यवाही की जा रही है,अभियान के द्वारा ई रिक्शा ऑटो चालकों को यातायात के नियमों को भी बताया गया है। इस चैकिंग अभियान में टी आई देवेश शाही, दिनेश पाण्डेय, टी एस आई राजेश मिश्रा, धर्मेंद्र सिंह, शिव बहादुर सिंह, आशुतोष सिंह उपस्थित रहे।
पुलिस उपायुक्त से मिला जनहित व्यापार मंडल का संगठन,ज्ञापन देकर समस्याओं के समाधान के लिए बैठक दिवस तय करने का किया अनुरोध
गुरुवार को सरोजनीनगर के उत्तर प्रदेश जनहित व्यापार मण्डल के प्रदेश अध्यक्ष ओम प्रकाश शर्मा ने पदाधिकारियों के साथ पुलिस उपायुक्त दक्षिणी निपुण अग्रवाल से तीन सूत्रीय ज्ञापन सौंपा जिसमे महिला उत्पीड़न/महिला द्वारा उत्पीड़न , शस्त्र लाइसेंस और मासिक समस्या समाधान हेतु बैठक के लिए दिवस तय करने के लिए वार्ता की गई।प्रदेश अध्यक्ष ने प्रत्येक थानों में सक्षम महिला अधिकारी द्वारा महिला उत्पीड़न/महिला द्वारा उत्पीड़न में निष्पक्ष जांच होने पर ही प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करने की जाए अगर पूर्व में रिपोर्ट दर्ज है तो विवेचना महिला अधिकारी द्वारा कराई जाए, जिसमें पुलिस उपायुक्त दक्षिणी ने सहमति जताई और अपने वरिष्ठ सक्षम अधिकारियों से वार्ता कर न्याय दिलाने का आश्वासन दिया गया, शस्त्र लाइसेंस की व्यवस्था व संगठन द्वारा मासिक समस्या समाधान की बैठक के लिये शीघ्र कार्यक्रम सुनिश्चित करने का आश्वासन दिया, उन्होंने कहा मासिक समस्या समाधान हेतु बैठक शीघ्र सुनिश्चित कराई जाएगी। प्रदेश अध्यक्ष ओम प्रकाश शर्मा के साथ प्रतिनिधि मण्डल में जितेंद्र कुमार हजेला विधानसभा प्रभारी सरोजनीनगर सरदार हरजीत सिंह, नरेश रावत एवं राजकुमार मौर्य और अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।
पर्यावरण संरक्षण भावी पीढ़ियों के लिए महत्वपूर्ण – डॉ. राजेश्वर सिंह
आग विश्व भर और भारत में भारी नुकसान का कारण बन रही है। सरोजनीनगर विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह ने वृहस्पतिवार को पर्यावरण संरक्षण और आग से होने वाले नुकसानों के प्रभाव पर अपने विचार रखे।
पर्यावरण के लिए हरित ऊर्जा को प्रोत्साहित करने के प्रयासों पर बल देते हुए डॉ. सिंह ने अपनी विधान सभा क्षेत्र में कराये जा रहे कार्यों का उल्लेख भी किया।सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर विधायक ने लिखा आग विश्व भर और भारत में भारी नुकसान का कारण बन रही है। वैश्विक स्तर पर, 2023 में जंगल की आग ने 90 लाख हेक्टेयर वृक्ष आवरण को नष्ट किया, जबकि कुल आग से संबंधित हानि 1.19 करोड़ हेक्टेयर तक पहुंची। आर्थिक रूप से, अमेरिका में जंगल की आग से सालाना 3.94 से 8.93 लाख करोड़ रुपये का नुकसान होता है, जिसमें 2025 के लॉस एंजिल्स की आग से 2.50-2.75 लाख करोड़ रुपये की क्षति का अनुमान है।विधायक ने आगे जोड़ा भारत में, 2001 से 2023 तक 16.5 लाख हेक्टेयर वृक्ष आवरण नष्ट हुआ, जिससे देश वैश्विक सूची में 45वें स्थान पर है। 2023-24 की गर्मियों में 2,03,544 फायर स्पॉट दर्ज किए गए, जो 2021-22 के 2,23,333 से कम हैं, फिर भी उत्तराखंड (21,033 घटनाएं), ओडिशा (20,973), और छत्तीसगढ़ (18,950) सबसे प्रभावित रहे। जलवायु परिवर्तन, वनों की कटाई और मानवीय गतिविधियां इस संकट को बढ़ा रही हैं, जिससे मानव जीवन, पारिस्थितिकी और अर्थव्यवस्था प्रभावित हो रही है।आग लगने से होने वाली घटनाओं के प्रभाव को कम करने की रणनीतियों पका उल्लेख करते हुए विधायक ने आगे जोड़ा आग को पूरी तरह समाप्त करना संभव नहीं, क्योंकि यह प्रकृति का हिस्सा है, लेकिन इसके प्रभाव को कम करना संभव है।
पांच ई-रिक्शा सीज पचास का हुआ चालान,सरोजनीनगर बंथरा में चला यातायात चेकिंग अभियान
लगातार चेकिंग अभियान के तहत ऑटो एवं ई रिक्शा चालकों के खिलाफ सख्त कार्यवाही जारी है। जिसके चलते गुरुवार को भी ई रिक्शा और ऑटो के खिलाफ ट्रैफिक नियमों का पालन न करने पर चालान तथा सीज करने की कार्यवाही की गई।सरोजनीनगर एवं बंथरा थाना क्षेत्र में गुरुवार को स्कूटर इंडिया चौराहा, बंथरा, जुनाबगंज में यातायात पुलिस ने सघन चेकिंग अभियान चला कर कई ई-रिक्शा, ऑटो सीज कर चालान किए गए।टी आई देवेश शाही के नेतृत्व में चलाया गया सघन चेकिंग अभियान में पांच ई रिक्शा सीज किए गए और 50 का चालान किया गया।बिना नम्बर प्लेट, बिना कागज, बगैर फिटनेस , बिना हेड लाइट के फर्राटा भरने वाले ई रिक्शा चालकों पर भी शिकंजा कसा गया।