-वैवाहिक परिचय सम्मेलन होने से रिश्ते तय करने में होती है आसानी : भगवान दास
-
REPORT BY: MUKESH JAISWAL||AAJNATIONAL NEWS DEASK
वाराणसी। रामकटोरा स्थित अमर बैंकवेट में जायसवाल मैरिज प्वाइंट वाराणसी द्वारा रविवार को द्वितीय जायसवाल परिचय समारोह किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत के पहले जायसवाल समाज से आये स्वजातीय बंधुओ का रोली तिलक कर स्वागत किया गया । कार्यक्रम की शुरुवात भगवान सहस्त्रबाहु की प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर किया गया। वही मंच पर उपस्थित समाज से आये अतिथि बंधुओ का अंगवस्त्र के साथ माला पहनाकर स्वागत किया गया ।
कार्यक्रम की अध्यता कर रहे भगवान दास ने अपने सम्बोधन में कहा की इस प्रकार के परिचय सम्मेलन आयोजित होने से समाज को अपने भाई बहिनों के रिश्ते तय करने में आसानी होती हैं। जायसवाल मैरिज प्वाइंट के जायसवाल परिचय समारोह में आये समाज के सभी स्वजातीय बंधुओ का साधुवाद है । जायसवाल परिचय समारोह द्वारा जो परिचय सम्मेलन आयोजित किया गया, उसके लिए आप सभी बधाई के पात्र हैं। वहीं आज के इस आधुनिक जीवन शैली और समय के अभाव के चलते हम हमारे युवक-युवतियों की ओर ध्यान नहीं दे पाते हैं और हर वक्त यही मन में सवाल रहता है कि सबसे से पहले कहां से शुरूआत करें।साथ ही सभी युवक-युवतियों को जानने और पहचानने का मौका भी इन परिचय सम्मेलन के माध्यम से मिल जाता है।इस तरह के आयोजन से समाज में एक नई विचारधारा का प्रवाह होगा।
कार्यक्रम में मंच से उपस्थित अतिथियों में प्रदीप जायसवाल ने कहा की ऐसे कार्यक्रम से समाज की मजबूती ही नही समाज को एक नई दिशा भी मिलेगी कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे भगवान दास जी की खूब प्रशंसा भी की । समाजसेवी रानिका जायसवाल ने भी कहा की जायसवाल मैरिज प्वाइंट ने ये जो वैवाहिक परिचय समारोह की पीड़ा उठाई जो की सराहनीय है । वही समाजसेवी विजय जायसवाल जी ने भी कहा की बच्चों में संस्कार बहुत ही जरूरी है। युवक और युवतियों संघ परिवार वालों ने रजिस्ट्रेशन करवाने में भी बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया । कार्यक्रम में प्रयागराज आजमगण जौनपुर अम्बेडकर नगर बिहार सोनभद्र गाजीपुर सहित विभिन्न जिलो से आये स्वजातीय बंधु उपस्थित रहे ।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से लक्ष्मण जायसवाल प्रयागराज ,घनश्याम जायसवाल जरी व्यापार मंडल,अनुप जायसवाल स्वर्णकार संघ ,विशाल जायसवाल,ईशान जायसवाल,प्रदीप जायसवाल प्रदेश अध्यक्ष समाजवादी व्यापार सभा,अखिलेश जायसवाल,विजय जायसवाल,सुजीत जायसवाल,मुकेश जायसवाल, ,अनुप जायसवाल,सुमित जायसवाल, अजय जायसवाल,महेंद्र जायसवाल समाजसेवी श्रीराम पी जी कॉलेज ,विजय प्रकाश जायसवाल समाजसेवी,अरुण जायसवाल,संतोष जायसवाल समाजसेवी,पारस जायसवाल समाजसेवी,महेश जायसवाल समाजसेवी ,विनय जायसवाल,रवि जायसवाल ,कार्यक्रम का संचालन मुरलीधर जायसवाल ने की।