मोहनलालगंज:पति को प्रेमी ने लोहे की राड से पीट-पीट कर उतारा मौत के घाट,क्लिक करें और भी खबरें

 -पत्नी की कर रहा था पति पिटाई,बर्दाश्त न कर सका प्रेमी,आरोपी गिरफ्तार

  • REPORT BY:ANUPAM MISHRA
  • EDITED BY:AAJNATIONAL NEWS

लखनऊ।मोहनलालगंज  के जबरौली गांव में बावन वर्षीय रमेश शर्मा अवैध संबंधो को लेकर अपनी पत्नी की पिटाई कर रहा था जब यह बात पत्नी के आशिक को पता चली तो उसने लोहे की राड से सिर में ताबड़तोड़ कई वार कर पति को मौत के घाट उतार कर मौके से फरार हो गया।पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर  मामले की जाँच पडताल कर रही है।

मिली जानकारी के मुताबिक जबरौली गांव के रहने वाले  बावन वर्षीय रमेश शर्मा पत्नी रोशनी व बेटे अंश व दो मासूम बेटियो अंशिका व सिद्वी के साथ रहता था,वो मजदूरी कर अपने परिवार का भरण पोषण करता था। रमेश की पत्नी  का गाँव के ही  दबंग पड़ोसी सोनू से कथित अनैतिक सम्बंध था ,इसका वह विरोध करता था,इसी बात को लेकर अक्सर रमेश व उसकी पत्नी के बीच अक्सर झगड़ा होता था।अभी हाल ही में सोनू को लेकर पति-पत्नी के बीच विवाद हो गया था जिसके बाद रोशनी बच्चो को पति के पास ही छोड़कर अपने मायके चली गयी थी,बीते शनिवार को वह अपने मायके से घर वापस आयी थी।ग्रामीणो की मानें तो पति रमेश को जब सोनू के साथ मायके से पत्नी रोशनी के घर आने की बात पता चली तो वो आग बबूला हो गया और  पत्नी से झगड़े के बाद डंडे से उसकी पिटाई शुरू कर दी।

बताते है कि रोशनी की चीख पुकार सुनकर  पहुंचे सोनू ने लोहे की राड से रमेश के सिर पर कई वार कर उसे मौत के घाट उतार दिया।बेटे अंश की चीख  पुकार सुनकर परिवार के लोगो सहित  पड़ोसी मौके पर पहुंचे तो आरोपी सोनू उन्हे धमकाते हुये मौके से भाग निकला।जिसके बाद परिजन आनन-फा‌नन में इसकी सुचना पुलिस को दी।वही खून से लतपथ रमेश को एम्बुलेंस की मदद से इलाज के लिये मोहनलालगंज सीएचसी ले गए,जहां इमरजेंसी में मौजूद डाक्टर ने मजदूर को मृत घोषित कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक मजदूर के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पीएम के लिये भेजा।

हत्या की पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद-एसीपी रजनीश वर्मा

एसीपी रज‌‌नीश वर्मा व इंस्पेक्टर अमर सिंह ने पुलिस फोर्स के साथ घटना स्थल पर पहुंचकर जांच पड़ताल की।मृतक के बड़े भाई रामनरेश की तहरीर पर पुलिस ने हत्यारोपी सोनू रावत समेत उसके पिता सूर्जबली व मोहित विश्वकर्मा के विरुद्ध  हत्या की धाराओ में मुकदमा दर्ज कर आरोपी सोनू को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।एसीपी रजनीश वर्मा ने बताया मजदूर की हत्या की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पीएम को भेजने के बाद आरोपी सोनू की गिरफ्तारी के लिये पुलिस टीमो को लगाया गया था,घटना के चंद घंटो के अंदर ही हत्यारोपी सोनू को पुलिस टीमे हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है,पीड़ित के बड़े भाई द्वारा दो अन्य को भी नामजद किया गया है, जिनसे भी पूछताछ की जा रही है।मजदूर की हत्या की पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुयी है जिसमें केवल आरोपी सोनू ही लोहे की राड से मजदूर की पिटाई करते दिख रहा है।गहनता से जांच के बाद नामजद अन्य दो आरोपियो की संलिप्ता सामने आने के बाद कार्यवाही की जायेगी।

पीएम के बाद मजदूर का शव गांव पहुंचने पर मचा कोहराम…

मृतक मजदूर रमेश का शव रविवार को पोस्टमार्टम के बाद गांव पहुंचा तो कोहराम मच गया,बेटा अंश व मासूम बेटिया अंशिका व सिद्वि पिता के शव से लिपटकर बिलख पड़ी,बहनो रामा,खुशाना,बिट्टन समेत भाईयो का भी रो रो कर बुरा हाल था।परिवार का करूणा क्रदंन देख मौके पर मौजूद रिश्तेदारो समेत ग्रामीणो की आंखे नम हो गयी।परिजनो के आक्रोश को देखते हुये मृतक की पत्नी रोशनी अन्तिम संस्कार में नही शामिल हो सकी।पुलिस घटना के बाद देर रात ही सुरक्षा की दृष्टि से पत्नी रोशनी को थाने लेकर चली गयी।

बच्चो के नाम प्रापर्टी किये जाने की मांग को लेकर कांटा हगांमा..

मृतक रमेश का शव पीएम के बाद गांव पहुंचा तो परिजनो ने फरार एक आरोपी की तत्काल गिरफ्तारी समेत पूरी प्रापर्टी बेटे व बेटियों के नाम किये जाने समेत मुआवजे की मांग को लेकर हगांमा करने लगे ओर शव का अन्तिम संस्कार किये जाने से मना कर दिया।जिसके बाद एसीपी रजनीश वर्मा ने इंस्पेक्टर अमर सिंह समेत पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचकर आक्रोशित परिजनो को समझा बुझाकर शांत कराने के साथ फरार आरोपी की गिरफ्तारी समेत प्रापर्टी बच्चो के नाम कराने व मुआवजा दिलवाये जाने का लिखित आश्वासन दिया,जिसके बाद परिजन माने ओर मृतक के शव को अन्तिम संस्कार के लिये लेकर गये।

आरोपी के दो सालो से थे अनैतिक सम्बंध थे…

ग्रामीणो ने बताया मजदूर रमेश की पत्नी रोशनी से बीते दो सालो से पड़ोसी सोनू रावत के अनैतिक सम्बंध थे,रमेश के मजदूरी या खेतो में जाने पर अक्सर सोनू उसके घर पहुंच जाता था ओर रमेश के वापस आने के बाद ही वहा से जाता था ये बात रमेश को नागवार गुजरती थी,और  वो अपनी पत्नी से सोनू से दूरी बनाने की बात कहता था।

आठ साल पहले हुया था प्रेम विवाह..

बड़ी बहन रामा ने बताया भाई रमेश का आठ साल पहले उन्नाव ने हिलौली की रहने वाली रोशनी से प्रेम विवाह हुआ था.दोनो ने कोर्ट मैरिज की थी.भाई से विवाह से पहले रोशनी दो अन्य लोगो से विवाह कर चुकी है ओर वो अपने पहले पति का बेटा साथ लेकर आयी थी,भाई रमेश से विवाह के बाद रोशनी ने दो बेटियों को जन्म दिया था।

एक साल पहले आरोपी की पत्नी की हुयी थी सदिग्धं मौत..

जानकारी के अनुसार एक साल पहले आरोपी सोनू की पत्नी की सदिग्धं मौत हुयी थी,लेकिन उसने बीमारी से पत्नी की मौत होने की बात कहकर आनन-फानन पत्नी के शव का अन्तिम संस्कार कर दिया था।ग्रामीणो ने दबी जुबान में बताया रोशनी से प्रेम सम्बंधो के चक्कर में सो‌‌नू का अपनी पत्नी से विवाद होता था ओर उसने पत्नी की हत्या कर दी थी लेकिन उसके खौफ के चलते किसी ने शिकायत नही की थी ओर पत्नी की बीमारी से मौत की बात कहकर आनन-फानन अन्तिम संस्कार कर दिया था।

सुखनाखेड़ा में इंटरलाकिंग मार्ग का ब्लाक प्रमुख ने फीता काटकर उद्घाटन

मोहनलालगंज विकासखंड क्षेत्र के कुशमौरा ग्राम पंचायत के मजरा सुखनाखेड़ा गांव में क्षेत्र पंचायत निधि से निर्मित इंटरलांकिग मार्ग व आरओ वाटर कूलर का रविवार को ब्लाक प्रमुख ओम प्रकाश शुक्ला ने फीता काटकर उद्घाटन किया।ग्रामीणो ने ब्लाक प्रमुख ओम प्रकाश शुक्ला का फूल माला पहनाकर स्वागत किया।इस मौके पर बीडीसी मनोज कश्यप,बीडीसी मोनू साहू,विनोद साहू,करन‌ शुक्ला‌ समेत काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहें।

आंगनबाड़ी केन्द्रों का निर्माण आबादी क्षेत्र में करने‌ की एसडीएम से मांग

नगर पंचायत मोहनलालगंज के मऊ गांव में आंगनबाड़ी केंद्रों के भवन निर्माण हेतु भूमि का चयन केंद्रों से लगभग 1 किमी से अधिक दूरी पर किए जाने से गर्भवती महिलाओं एवं नौनिहाल बच्चों को आने वाली परेशानियों को देखते हुए लाभार्थियों एवं नागरिकों में आक्रोश व्याप्त है। उन्होंने उपजिलाधिकारी को शिकायती पत्र देकर आबादी एवं उसके आस-पास खाली पड़ी भूमि का चयन कराने की मांग की गयी है।
तहसील समाधान दिवस में उपजिलाधिकारी को दर्जनों लाभार्थी महिलाओं एवं नागरिकों द्वारा दिये गए शिकायती पत्र में बताया गया है कि मऊ गांव में आंगनबाड़ी केंद्र प्रथम,द्वितीय तथा चतुर्थ कुल तीन केंद्रों के अलग-अलग भवनों का निर्माण प्रस्तावित है। जिसका निर्माण कार्यदायी संस्था नगर पंचायत द्वारा किया जाना है निर्माण स्थल के लिए भूमि का चयन क्षेत्रीय लेखपाल सुशील गुप्ता तथा नगर पंचायत में बीते लगभग तीन साल से तैनात आउट सोर्सिंग कर्मचारी अंकुर निगम द्वारा किया गया है। जिसमें मऊ चतुर्थ केंद्र भवन निर्माण की भूमि का चयन केंद्र से लगभग एक किमी की दूरी पर मोहनलालगंज-गोसाईगंज मार्ग को पार कर पूरब दिशा की ओर गाटा सं०2260 पर किया गया है तथा मऊ द्वितीय व प्रथम का निर्माण लगभग 1.5 किमी की दूरी पर गाटा सं०1587 पर भूमि का चयन मनमाने तरीके से किया गया है जो निष्प्रयोज्य है। क्षेत्रीय लेखपाल एवं नगर पंचायत के जिम्मेदारों द्वारा भूमि के चयन में उपयोगिता एवं मानवीय दृष्टिकोण पर ध्यान नहीं दिया गया सिर्फ औपचारिकता का निर्वहन किया गया है। जबकि मऊ गांव में आबादी एरिया तथा आबादी के आस पास उपयुक्त भूमि उपलब्ध है। गाटा सं०1587 तथा 2260 पर आंगनबाड़ी केंद्र के भवनों में नौनिहाल बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं को आने जाने में असुरक्षा एवं मार्ग दुर्घटनाओं की जटिल समस्यायों का सामना करना पड़ेगा। अभिभावकों ने यह भी बताया कि इन भवनों में हम अपने बच्चों को भेजने में असमर्थ होंगे।

पेड़ में चढकर बिजली के तार दौड़ रहे मजदूर की करंट लगने से मौत

निगोहां थाना क्षेत्र के कुर्मिनखेड़ा गांव में रविवार को लगने वाले मेले में टेंट व लाइट लगाने गये मजदूर की हाइटेंशन लाइन की चपेट में आकर मौत हो गयी।सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक मजदूर के शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिये भेजा।मोहनलालगंज के गौरा निवासी अनीश कुमार (20वर्ष) के माता पिता की आठ साल पहले मौत हो गयी थी,जिसके बाद से वो अपने नाना रामभरोसे व नानी सुनीता निवासी छोटीखेड़ा थाना नगराम के साथ रह रहा था ओर गांव के ही टेंट व्यवसायी सुधीर के टेंट में मजदूरी करता था।नाना रामभरोसे ने बताया निगोहां के कुर्मिनखेड़ा गांव का रविवार को मेला था,जिसमें टेंट लगाने के लिये मजदूर अनीश गया था। प्रत्यक्ष दर्शियों की माने तो 11 बजे के करीब मजदूर अनीश मेले में लाइट की व्यवस्था के लिये तार खीचकर नीम के पेड़ पर चढकर बांध रहा था तभी पेड़ के ऊपर से गुजरी हाईटेंशन लाइन की चपेट में आकर बुरी तरह झुलस कर जमीन पर आ गिरा।आनन-फानन टेंट कारोबारी मजदूर को इलाज के लिये वाहन से सीएचसी लेकर पहुंचे जहां इमरजेंसी में मौजूद डाक्टर ने मजदूर को मृत घोषित कर दिया।सूचना के बाद नाना-नानी समेत परिजन मौके पर पहुंचे तो शव देख कर बिलख पड़े।थाना प्रभारी अनुज कुमार तिवारी ने बताया प्रथम दृष्टया जांच में लापरवाही के चलते मजदूर की जान गयी है परिजनो के तहरीर देने पर कार्यवाही की जायेगी।

भ्रष्टाचार की शिकायत पर हटाए गए ईओ मनीष राय

नगर पंचायत मोहनलालगंज के ईओ मनीष राय को  विकास कार्यों में किये गये भ्रष्टाचार तथा गम्भीर अनियमितताओं की शिकायतों के  चलते  शासन द्वारा उन्हें तत्काल प्रभाव से  हटा कर  कार्यमुक्त कर दिया गया है।जनप्रतिनिधियों द्वारा भेजी गई शिकायतों में उनके विरुद्ध तमाम आरोप लगाये गये थे,जिसको संज्ञान लेकर  शासन ने  आदेश संख्या 4348/9-1-24 दिनांक 20 दिसम्बर 2024 के द्वारा तत्काल प्रभाव से उन्हें हटाते हुए जनपद कानपुर देहात नगर पंचायत रनियां के लिए कार्यमुक्त कर दिया गया है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *