-
REPORT BY: MUKESH JAISWAL||AAJNATIONAL NEWS DEASK
वाराणसी। अधिवक्ताओं से संबंधी चुनाव परिणाम आ चुका है। हालांकि अभी सेंट्रल बार की मतगणना जारी है लेकिन जो चुनाव परिणाम सामने है उसके आधार पर बनारस बार के अध्यक्ष सतीश कुमार तिवारी बने हैं इसके साथ ही शशांक श्रीवास्व महामंत्री चुने गए हैं। 183 वर्ष पुराने बनारस बार एसोसिएशन के वार्षिक चुनाव में एक तरफा मुकाबले में सतीश कुमार तिवारी अध्यक्ष और शशांक कुमार श्रीवास्तव महामंत्री चुने गए। वरिष्ठ उपाध्यक्ष पर कड़े संघर्ष में कृष्णकांत दीक्षित वरिष्ठ उपाध्यक्ष, उपाध्यक्ष पद पर राघवेंद्र नरायण दूबे, कोषाध्यक्ष पद पर दिलीप कुमार श्रीवास्तव, संयुक्त सचिव प्रशासन पर शैलेन्द्र सिंह, संयुक्त मंत्री पुस्तकालय व प्रकाशन पर जितेंद्र प्रसाद, आडिटर पर अश्वनी कुमार यादव निर्विरोध निर्वाचित घोषित किये गए।इसके लावा प्रबंध समिति 15 वर्ष से ऊपर के 6 पद पर अजीत कुमार ओझा, अखिलेश कुमार पाण्डेय, आनंद कुमार, अनुराग द्विवेदी, ध्रुव नरायन पाण्डेय और 15 वर्ष से कम के पद पर अजय कुमार पाण्डेय, अविनाश कुमार दीक्षित, गौतम कुमार सिंह, कौशलेन्द्र त्रिपाठी, राघवेंद्र प्रताप यादव व विजेंद्र सिंह निर्विरोध निर्वाचित घोषित किये गए।महत्वपूर्ण यहबरहा कि अध्यक्ष महामंत्री के निर्वाचित प्रत्याशी कई बार से चुनाव हार रहे थे इस बार जीत का सेहरा मतदाताओं ने बांध दिया।
साउथ की जानी मानी अभिनेत्री साई पल्लवी ने देखी गंगा आरती, भक्ति भाव में डूबी
साउथ की मशहूर अभिनेत्री साई पल्लवी काशी के रंग में रंगती हुई दिखाई दी। दशाश्वमेध घाट पर इन्होंनें मां गंगा का वैदिक रीति से परिवार के साथ मोक्षदायिनी का पूजन किया और गंगा आरती देखी। घाट किनारे पूरी तरह से मुग्ध हो गई। गंगा आरती के दौरान भजन को सुनकर ताली बजाती अभिनेत्री को देखने के लिए भी भीड़ पहुंच गई।अभिनेत्री साई पल्लवी वाराणसी के दशाश्वमेध घाट पर गंगा पूजन करती दिखाई दी। इस दौरान उनके परिवार के अन्य सदस्य भी मौजूद रहे। बताते चलें कि इन्होंने गंगा आरती भी देखी और भक्ति भाव में खोकर रह गई।गंगा सेवा निधि के सदस्यों ने इनका स्वागत किया और इन्होंने भक्ति भाव को बयां किया। गंगा सेवा निधि की विजिटर बुक में लिखा कि आज मां गंगा आरती के दौरान हमें काशी में ईश्वर होने का आभास कराई गंगा आरती मेरे लिए एक यादगार लम्हा रहेगा।